Deputy Architect Result 2023: UPSC ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय में डिप्टी आर्किटेक्ट भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. आप इंटरव्यू के लिए चुने गए कैंडिडेटस की लिस्ट वेबसाइट पर देख सकते है.
Trending Photos
UPSC Deputy Architect Result 2023 Out: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने डिप्टी आर्किटेक्ट पदों के लिए आयोजित की गई भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. आयोग ने इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. चयनित हुए उम्मीदवार अपनी इंटरव्यू डिटेल्स UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. इस चयन प्रक्रिया के जरिए यूपीएससी केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय में डिप्टी आर्किटेक्ट के खाली पदों पर भर्तियां करने जा रहा है.
इतने उम्मीदवार हुए शॉर्टलिस्ट
यूपीएससी डिप्टी आर्किटेक्ट भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करते हुए इंटरव्यू राउंड के लिए 117 योग्य कैंडिडेट्स को शार्टलिसट किया है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 53 पदों को भरा जाएगा.
दस्तावेज जमा करने की लास्ट डेट
संघ लोक सेवा आयोग के अनुसार, जिन उम्मीदवारों के आवेदन में दस्तावेज पूरे नहीं हैं, वे 16 जनवरी 2025 तक मूल कारणों के साथ संबंधित ईमेल एड्रेस SOSPC2.UPSC@NIC.IN पर अपने डॉक्यूमेंट्स मेल कर सकते हैं. अगर जिस किसी कैंडिडेट के दस्तावेज समय पर नहीं मिलेंगे, उनकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है.
2023 में शुरू हुई थी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन 8 जुलाई 2023 से शुरू हुए थे और आवेदन की आखिरी तारीख 27 जुलाई 2023 थी. अब इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए 117 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.
खाली पदों की डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के तहत निम्नलिखित पदों पर भर्ती की जाएगी:
कानूनी अधिकारी: 2 पद
वैज्ञानिक अधिकारी: 1 पद
डिप्टी आर्किटेक्ट: 53 पद
वैज्ञानिक बी: 7 पद
जूनियर वैज्ञानिक अधिकारी: 2 पद
खान सुरक्षा के सहायक निदेशक: 2 पद
महानिदेशक: 1 पद
प्रशासनिक अधिकारी: 3 पद
रिजल्ट कैसे चेक करें?
सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
इसके बाद 'व्हाट्स न्यू' सेक्शन पर क्लिक करें.
अब 'UPSC Deputy Architect Result 2023' लिंक पर क्लिक करें.
रिजल्ट की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर लें.
भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकालकर रख लें.