SBI Bumper Vacancy: एसबीआई में नौकरी की भरमार! क्लर्क के 13,735 पदों पर होने जा रही भर्तियां, यहां पढ़ें डिटेल्स
SBI JA Vacancy 2024: एसबीआई ने बंपर भर्तियां निकाली हैं. यहां जूनियर एसोसिएट के 13,000 से ज्यादा पदों भरे जाएंगे. अगर आप इन पदों पर सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो यहां भर्ती से जुड़ी डिटेल्स चेक करके आवेदन प्रक्रिया का हिस्सा बनें.
SBI Clerk Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक ने जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के बंपर भर्तियों की घोषणा की है. यह उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है जो बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं. बैंक ने 13 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है. इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस सुनहरे मौके का लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द आवेदन करें और अपनी तैयारी शुरू कर दें.
कब से कब तक करें आवेदन?
इच्छुक उम्मीदवार 17 दिसंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स
एसबीआई इस भर्ती अभियान के तहत 13,735 पदों पर भर्ती करेगा. यहां जानिए कैटेगरी-वाइज वैकेंसी की डिटेल्स
जनरल: 5870 पद
ईडब्ल्यूएस: 1361 पद
ओबीसी: 3001 पद
एससी: 2118 पद
एसटी: 1385 पद
Job of The Week: इस हफ्ते करें इन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन, जानिए आपके लिए कौन सी हैं फिट
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इस भर्ती के लिए पात्रता मानदंड बेहद आसान है.
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं, आयु सीमा 20 से 28 साल तय की गई है.
चयन प्रक्रिया में क्या होगा खास?
एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी:
प्रारंभिक परीक्षा (ऑनलाइन)
मुख्य परीक्षा (ऑनलाइन)
भाषा प्रवीणता परीक्षा
SBI परीक्षा का संभावित शेड्यूल
एसबीआई ने संभावित परीक्षा तारीखों की भी घोषणा की है.
प्रारंभिक परीक्षा: फरवरी 2025
मुख्य परीक्षा: मार्च/अप्रैल 2025
कितना है आवेदन शुल्क?
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है. वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है.
आवेदकों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
उम्मीदवार केवल एक राज्य या संघ राज्य क्षेत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं.
जिस राज्य में आवेदन करेंगे, वहां की स्थानीय भाषा में दक्षता जरूरी है.
भाषा प्रवीणता परीक्षा में फेल होने पर नियुक्ति नहीं दी जाएगी.