SSC CGL 2024 टियर 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
SSC CGL 2024 टियर 1 परीक्षा के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने इस क्षेत्र के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं. साथ ही आयोग ने एप्लीकेशन स्टेटस भी जारी किए हैं.
SSC CGL 2024 Tier 1 Admit Card: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने CGL टियर- I परीक्षा 2024(SSC CGL 2024 Tier 1 Exam) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. आयोग ने अब उत्तरी क्षेत्र (NR) को छोड़कर सभी क्षेत्रों के लिए एप्लीकेशन स्टेटस और एडमिट कार्ड दोनों जारी कर दिए हैं. इससे पहले SSC ने मध्य (CR) और उत्तर पूर्वी (NER) क्षेत्रों के एडमिट कार्ड जारी किए थे. संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2024 (Combined Graduate Level Examination 2024) में शामिल होने वाले नॉर्थ जोन के उम्मीदवार अब अपने SSC जोन की आधिकारिक वेबसाइट से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
SSC CGL 2024 Tier 1 Admit Cards : ऐसे डाउनलोड करें
SSC की रीजनल वेबसाइट पर जाएं.
होमपेज पर दिये गए लिंक "SSC CGL Admit Card 2024 for Tier I" पर क्लिक करें.
अपना लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज करें. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा.
अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको यहां कुछ जरूरी विवरण दर्ज करना होगा.
स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड आ जाएगा, उसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें
बता दें कि उम्मीदवार, परीक्षा के लिए घर से निकलने से पहले अपने पास एडमिट कार्ड (SSC CGL 2024 Tier 1 Admit Cards) जरूर रख लें. क्योंकि इसके बिना परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा.
SSC CGL 2024 के लिए टियर I परीक्षा 9 सितंबर से 26 सितंबर, 2024 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन जैसे विषयों पर उम्मीदवारों का मूल्यांकन किया जाएगा.हर सेक्शन में 25 सवाल होते हैं, जिनमें से हर सेक्शन के लिए कुल 50 अंक हैं. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे, जो अंग्रेजी और हिंदी दोनों में दिए जाएंगे. उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि हर गलत जवाब पर 0.50 अंक की कटौती होगी.