SSC CGL 2022: कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से आज 22 फरवरी को एसएससी सीजीएल टीयर 1 परीक्षा 2022 के स्कोरकार्ड जारी किए जाएंगे. इसके अलावा आयोग टीयर 1 परीक्षा की फाइनल आंसर की भी आज ही जारी करेगा. जो उम्मीदवार एसएससी सीजीएल टीयर 1 की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे एसएससी की इस ऑफिशियल वेबासाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड और फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि इससे पहले आयोग द्वारा एसएससी सीजीएल टीयर 1 2022 की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दिन तक ही एक्टिव रहेगा लिंक
वहीं, आयोग द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिस के अनुसार, क्वालिफाइड और नॉन क्वालिफाइड उम्मीदवारों के अंक 22 फरवरी को आयोग की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. अंकों की जांच करने का लिंक 22 फरवरी से 8 मार्च, 2023 तक उपलब्ध रहेगा. अभ्यर्थी अपनी रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके अपना स्कोरकार्ड देख सकेंगे.


SSC CGL 2022 Tier 1 Scorecard and Final Answer Key: ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड और फाइनल आंसर की


1. उम्मीदवार सबसे पहले SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.
3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जहां उम्मीदवारों को 'एसएससी सीजीएल टीयर 1 स्कोरकार्ड 2022' के लिंक पर क्लिक करना होगा.
4. इसके बाद आप यहां अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
5. आपका स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. आप इसी तरह से 'एसएससी सीजीएल टीयर 1 फाइनल आंसर की 2022' डाउनलोड कर लें. 
6. इसके बाद आप भविष्य के लिए अपने स्कोरकार्ड और फाइनल आंसर की कि एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रख लें.


3.50 लाख से अधिक अभ्यर्थी हुए सफल
बता दें कि एसएससी सीजीएल टीयर 1 की परीक्षा के परिणाम 9 फरवरी, 2023 को जारी कर दिए गए थे. वहीं, टीयर 1 की परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर से 13 दिसंबर, 2022 तक सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी. टियर 1 की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर, उम्मीदवारों को टियर 2 की परीक्षा में शामिल होने के लिए कैटेगरी के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया गया है. इस परीक्षा में 3.50 लाख से अधिक अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जबकि इस परीक्षा के लिए करीब 31 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा था. बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के जरिए आयोग केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 37,000 से अधिक पदों पर नियुक्त करेगा.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे