SSC CGL टीयर 2 परीक्षा 2024 की सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
SSC CGL Tier 2 Exam 2024: कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल टीयर 2 परीक्षा 2024 की सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी गई है. इस परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो कर सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं.
SSC CGL Tier 2 Exam 2024 City Intimation Slip: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) 2024 टियर 2 परीक्षा के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची जारी कर दी है. टियर 1 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- ssc.gov.in के माध्यम से SSC CGL टियर 2 परीक्षा सिटी स्लिप 2024 देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
SSC CGL 2024 टियर 2 परीक्षा 18, 19 और 20 जनवरी, 2025 को आयोजित होने वाली है. आयोग 14 जनवरी, 2025 को SSC CGL 2024 टियर 2 के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा.
SSC CGL 2024: टियर 2 परीक्षा सिटी स्लिप कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवारों को अपनी SSC CGL 2024 परीक्षा सिटी स्लिप देखने और डाउनलोड करने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा.
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट - ssc.gov.in पर जाएं.
चरण 2: होमपेज पर, लॉगिन बटन पर क्लिक करें.
चरण 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
चरण 4: लॉगिन बटन पर क्लिक करें और फिर SSC CGL टियर 2 सिटी इंटिमेशन स्लिप लिंक पर क्लिक करें.
चरण 5: आपकी SSC CGL 2024 टियर 2 परीक्षा सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी, इसे डाउनलोड करें.
चरण 6: सिटी स्लिप की जाँच करें और इसे भविष्य के लिए सहेजें.
Direct Link: SSC CGL Tier 2 Exam 2024 City Intimation Slip
जिन उम्मीदवारों ने 'सेल्फ स्क्राइब' का उपयोग करने का विकल्प चुना है, उन्हें 13 जनवरी, 2025 तक आयोग की वेबसाइट पर अपने स्क्राइब को रजिस्टर करना होगा. स्क्राइब के लिए एंट्री पास 14 जनवरी, 2025 से उपलब्ध होंगे.
"उक्त परीक्षा के लिए 'एडमिशन सर्टिफिकेट' और 'स्क्राइब का एंट्री पास (स्वयं स्क्राइब के लिए)' 14.01.2025 से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा. आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर निर्दिष्ट लॉगिन मॉड्यूल के माध्यम से भी इसी तरह से इसे एक्सेस किया जा सकता है.
इस भर्ती अभियान का उद्देश्य भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' के 17,727 पदों को भरना है. आयोग ने 3 दिसंबर को एसएससी सीजीएल 2024 टियर 1 का रिजल्ट और 17 दिसंबर को स्कोरकार्ड जारी किया था.