ssc.nic.in Sarkari Naukri: कर्मचारी चयन आयोग ने फरवरी, 2024 में होने वाली परीक्षा के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर डिटेल प्रोग्राम देख सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक, ग्रेड 'सी' स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा- 2018 - 2019 और ग्रेड 'सी' स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा - 2020, 2021 और 2022 का आयोजन 6 फरवरी, 2024 को किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसएसए/ यूडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा- 2018 - 2019 परीक्षा 7 फरवरी को आयोजित की जाएगी. एसएसए/ यूडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा- 2020, 2021 और 2022 8 फरवरी को आयोजित की जाएगी और जेएसए/ एलडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा- 2019 - 2020 9 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी


कैलेंडर के मुताबिक दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में उप-निरीक्षक परीक्षा, 2024 का पेपर I 9, 10 और 13 मई, 2024 को आयोजित किया जाएगा और जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा, 2024 का पेपर I 4, 5 और 6 जून 2024 को आयोजित किया गया.


कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से भारत सरकार के अलग अलग सरकारी डिपार्टमेंट में ग्रुप ए, ग्रुप बी, ग्रुप सी समेत पैरामिलिट्री फोर्सेज में भर्तियों के लिए समय-समय पर रिक्रूटमेंट ड्राइव आयोजित की जाती रहती है. इन पदों पर भर्तियों के लिए कैंडिडेट का सिलेक्शन कई फेज की परीक्षा के बाद किया जाता है. आयोग की तरफ से एग्जाम का सालाना कैलेंडर हर साल जारी किया जाता है.


ऐसे डाउनलोड करें एग्जाम का वार्षिक कैलेंडर


  • सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध मई और जून के लिए एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2024 लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां अभ्यर्थी तारीखें देख सकते हैं.

  • पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.