Top 10 Private Medical College: जब मेडिकल कॉलेज चुनने की बात आती है, तो एडमिशन टेस्ट में हाई रैंक वाले स्टूडेंट्स सरकारी कॉलेजों को ज्यादा पसंद करते हैं, विशेष रूप से पुराने और स्टेब्लिश कॉलेजों को, जिनकी सालाना फीस भी सबसे कम होती है, लेकिन इसके उलट भी एक चीज है और वो ऐसे कॉलेज जिनकी रैंक लाखों में है और फीस इतनी ज्यादा है कि उसमें एडमिशन के लिए सोचना भी मुश्किल हो जाए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे कॉलेज देश में अलग अलग जगहों पर हैं.  राजस्थान के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की मेडियन रैंक सबसे कम है, करीब 6.38 लाख. पुडुचेरी के प्राइवेट कॉलेजों की मेडियन रैंक 5.96 लाख है, तो वो थोड़ी सी बेहतर है. मगर सबसे दिलचस्प बात ये है कि कुल मिलाकर सबसे कम रैंक वाला कॉलेज राजस्थान का नहीं है. वो है पुडुचेरी का श्री लक्ष्मी नारायण इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, जिसकी रैंक 10.4 लाख है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि इन दोनों कॉलेजों में MBBS की फीस सबसे ज्यादा है.


राजस्थान के पैसिफिक मेडिकल कॉलेज में स्टेट कोटे के लिए सालाना 21 लाख रुपये फीस लगती है, जबकि मैनेजमेंट कोटे के लिए 35 लाख रुपये सालाना फीस है. पुडुचेरी के श्री लक्ष्मी नारायण इंस्टिट्यूट में भी फीस 23 लाख रुपये सालाना है. तो कम रैंक के बावजूद इन कॉलेजों में पढ़ाई काफी महंगी है.


निजी कॉलेजों में सीएमसी वेल्लोर की औसत रैंक (18,832) सबसे ज्यादा है, इसके बाद हरियाणा में महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज (20,531) है, जो सरकारी सहायता प्राप्त है, हालांकि एक ट्रस्ट द्वारा चलाया जाता है. एमजीआईएमएस-वर्धा (23,598), जिसे केंद्र और महाराष्ट्र सरकार से बड़ी धनराशि मिलती है, तीसरे नंबर पर है. इन तीन कॉलेजों में सालाना ट्यूशन फीस क्रमशः 52,000 रुपये, 1.8 लाख रुपये और 1.6 लाख रुपये से ज्यादा है, जो प्राइवेट कॉलेजों में सबसे कम है. 


मैडियन रैंक के आधार पर ये हैं टॉप 10 प्राइवेट कॉलेज


कॉलेज का नाम मैडियन रैंक
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर 18832
महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा 20531
महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज सेवाग्राम वर्धा 23598
आर्मी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस दिल्ली  25213
केजे सोमैया मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर मुंबई  38067
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज मणिपाल 40130
भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज पुणे 41008
जुबली मिशन मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट त्रिशूर 41081
आचार्य श्री चंद्र कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस जम्मू 45704
एम ई एस मेडिकल कॉलेज मलप्पुरम केरल 45830