GK Top 100 Interview Questions Answers: किसी बड़े कॉलेज में एडमिशन की बात हो या फिर प्राइवेट या सरकारी नौकरी की. हर जगह जब इंटरव्यू होता है तो उसमें काम से या आपकी जानकारी को चेक करने के लिए कुछ सवाल पूछे जाते हैं. इनमें जीके के सवाल भी शामिल होते हैं. आज हम आपको ऐसे ही 100 सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं. जो आपके कॉलेज में एडमिशन या फिर नौकरी के इंटरव्यू में आपकी हेल्प कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1-पूर्वोत्तर भारत के किस राज्य में रेलमार्ग नहीं है ?
मेघालय


2-भारत में रेलवे की शुरुआत कब से हुई?
1853 ई. से


3-रेल मंत्रालय ने विलेज ऑन व्हील्स नामक परियोजना शुरू करने की घोषणा किस वर्ष की थी ?
2004 में


4-असहयोग आंदोलन कब हुआ?
1920 में


5-रेलवे का जोन मुख्यालय हाजीपुर किस राज्य में स्थित है ?
बिहार में


6-महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका कब गये ?
1893 ई. में


7-भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी का नाम है ?
समझौता एक्सप्रेस


8-चौरी-चोरा कांड कब हुआ है ?
उत्तर- 5 फरवरी,1922 में


9-भारत में प्रथम विद्युत् ट्रेन कब चली ?
1925


10-बंगाल के विभाजन की घोषणा कब हुई ?
उत्तर- 1905 ई. में


11-देश में माल परिवहन के लिए निम्नांकित में से कौन सबसे बड़े माध्यम के रूप में प्रयुक्त होता हैं
रेलवे


12-काला कानून किसे कहा गया है?
उत्तर-रोलेट एक्ट को


13-पहिए और एक्सिल बनाने वाली रेलवे यूनिट भारत में किस जगह है.
बंगलौर


14-जलियावाला बाग हत्या कांड कब हुआ?
1919 में


15-केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई “सुशासन एक्सप्रेस” किन दो शहरों के मध्य चलेगी?
ग्वालियर और गोंडा


16-भारत छोड़ो आंदोलन किस वर्ष आरम्भ हुआ ?
1942


17-9 नवंबर 2017 को भारत और बांग्लादेश के मध्य कौन-सी नई ट्रेन की सेवा शुरुआत हुआ ?
बंधन एक्सप्रेस


18-द ग्रेट रिवोल्ट नामक पुस्तक की रचना किसने किया था?
उत्तर- अशोक महता


19-किन राज्यों में पैसेंजर ट्रेन के डिब्बों का बड़ी मात्रा में निर्माण होता है?
पंजाब और तमिलनाडु


20-1857 के गदर को किसने क्रांति का नाम दिया ?
कार्ल मार्क्स


21-भारत में पहली रेल किन स्टेशनों के मध्य चली ?
मुम्बई – थाणे


22-1857 की क्रांति का प्रमुख कारण क्या था ?
उत्तर- चर्बी वाला कारतूस


23-दिल्ली चलो का नारा किसने दिया ?
उत्तर- सुभाष चंद्र बोस


24-1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
उत्तर- लार्ड कैंनिग


25-भारत की खोज किसने की?
वास्कोडिगामा


26-भारत की मानक समय रेखा कौन सी है?
82.5 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा


27-अर्जुन पुरस्कार की शुरुआत किस वर्ष हुई ? 
1961


28-मैग्सेसे पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय कौन थे?
विनोबा भावे


29-पराश्रव्य तरंगों की आवृति कितनी होती है?
20000 हर्टज से ज्यादा


30-भारतीय संविधान में पहला संशोधन कब किया गया ? 
1951


31-डूरंड कप का संबंध किस खेल से है?
फुटबॉल


32-‘ अभिज्ञान शाकुन्तलम ‘ के लेखक कौन थे ?
कालीदास


33-भारत के पहले कानून मंत्री कौन थे ? 
डॉ. भीमराव अम्बेडकर


34-सन् 1907 में शुरू किया गया साहित्य का प्रथम नोबल पुरस्कार किसे दिया गया था ? 
रुडयार्ड किपलिंग


35-सालारजंग म्यूजियम किस शहर में स्थित है ?
हैदराबाद


36-सम्राट अशोक ने किस युद्ध के बाद बोद्ध धर्म अपना लिया था ?
कलिंग युद्ध


37-दुनिया की सबसे लंबी नदी कौन सी है
नील नदी


38- गंगा के किस भाग को राष्ट्रीय जल मार्ग घोषित किया गया है?
इलाहाबाद से हल्दिया तक.


39-उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक क्षेत्रफल पर किस प्रकार की मिट्टी का विस्तार है? 
जलोढ़.


40-उत्तर प्रदेश में काबर तथा मार किस प्रकार की मिट्टियों के स्थानीय नाम है?
काली मिट्टी.


41-लाल मिट्टी उत्तर प्रदेश के किन जनपदों में मुख्य रूप से पायी जाती है ?
मिर्जापुर और सोनभद्र.


42-कौनसा खनिज हार्ट बीट को कंट्रोल करता है ? 
पोटेशियम


43-मलेरिया की दवा ‘ कुनैन ‘ किस पौधे से प्राप्त होती है ?
सिनकोना


44-दुनिया में सबसे बड़ा जीवित पक्षी कौनसा है?
शुतुरमुर्ग


45-मनुष्य ने सबसे पहले किस जंतु को पालतू बनाया ?
कुत्ता


46-ATM की फुल फॉर्म क्या है?
Automated Teller Machine


47-भूगोल का जनक किसे कहा जाता हैं ?
ईरैटोस्थनीज


48-सौरमंडल में पूरी ऊर्जा का स्त्रोत क्या हैं?
सूर्य


49-सूरज की उम्र कितनी हैं ?
4.6 बिलियन साल


50-सूर्य कौन सी गैस का गोला हैं ?
हाइड्रोजन व हीलियम


51-सूर्य के चारों और घुमने वालें पिंड को क्या कहते हैं ?
ग्रह


52-ग्रहों की गति का नियम का पता किसने लगाया ?
कैपलर


53-आकार के अनुसार ग्रहों का घटते क्रम क्या हैं ?
बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण, पृथ्वी, शुक्र, मंगल एवं बुध


54-भूकम्प का अध्ययन क्या कहलाता हैं ?
सिस्मोलोगी


55-मासेलो बंदरगाह कहाँ पर हैं ?
ब्राजील में


56-विश्व का सबसे गहरी झील कौन-सी हैं ?
सुपीरियर झील


57-कौन सी गैस वस्तु को तेजी से जलने में बचाती हैं ?
नाइट्रोजन


58-भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति किस स्थान में हुई थी ?
बोधगया


59-पूर्व रेलवे का मुख्यालय कहाँ पर हैं ?
कोलकाता


60-कबीर किसका शिष्य था ?
रामानंद का


61-भारत में दास प्रथा को कब अवैध घोषित किया था?
1843 ई. में.


62-भारत में पहला अंडर ग्राउंड रेलवे स्टेशन किस जगह बनाया गया था? 
हिमाचल प्रदेश


63-मांस उत्पादन को क्या कहा जाता हैं? 
लाल क्रांति


64-आग बुझने वाली गैस हैं? 
कार्बन डाइऑक्साइड


65-2018 में किस फ़िल्म ने आस्कर पुरस्कार जीता था? 
पानी की आकृति


66-हंसाने वाली गैस का क्या नाम हैं? 
नाइट्रस ऑक्साइड


67-सोने के आभूषण को मिलाने में क्या उपयोग होता हैं? 
तांबा


68-स्थलमंडल में कितने प्रतिशत भाग पठार हैं? 
33%


69-सभ्यता का पालना किसे कहा जाता हैं? 
पहाड़ों को


70-हमारे वायुमंडल में किस गैस की मात्रा सबसे ज्यादा पाई जाती हैं?
नाइट्रोजन


71-निति आयोग का अध्यक्ष कौन होता हैं?
प्रधानमंत्री


72-किस ग्रह को बौना ग्रह के नाम से जानते हैं?
प्लूटो


73-भगवान बुद्ध से अपना देहवासना किस स्थन पर किया था? 
कश्मीर में


74-सबसे भारी धतू किसे कहा जाता हैं?
ओसमियम


75-विश्व वन दिवस कब मनाया जाता हैं?
21 मार्च


76-क्रिकेट पीच की लंबाई क्या होती हैं? 
20.12 मीटर


77-क्रिकेट का जन्मदाता किस देश को कहा जाता हैं? 
इंग्लैण्ड को


78-क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाली गेंद का वजन कितना होता हैं ? 
155 ग्राम


79-विटामिन K किस चीज में सहायक होती हैं? 
खून का थक्का बनाने में


80-स्थलमंडल में कितने प्रतिशत भाग पर पर्वतों का विस्तार हैं? 
26 फीसदी


81-ब्रिटिश काल में हड़प निति के तहत किस भारतीय राज्य को कब्जें में किया गया था? 
झाँसी, नागपुर और सतारा


82-किस देश की सीमा सबसे ज्यादा देशों के साथ मिलती हैं?
चीन


83-भारत के पहले गवर्नर कौन थे?
विलियम बैटिक


84-गोबर गैस में मुख्य रूप से कौन-सी गैस पाई जाती हैं? 
मीथेन


85-कौन-सा धातु बिजली की सबसे बड़ी सुचालक हैं? 
चांदी


86-भारत में मरुस्थल को किस नाम से जाना जाता हैं? 
थार


87-एशिया का ज्योति पुंज किसे कहा जाता हैं? 
भगवान बुद्ध को


88-अमेरिका ने द्वितीय विश्व युद्ध में कब भाग लिया था ?
6 अगस्त 1945 ई. में


89-मौलिक अधिकार किस देश के सविधान से लिया गया हैं ?
अमेरिका से


90-भारतीय विश्वविधालय अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ ?
1904 ई.में.


91-आजाद हिन्द फौज की स्थापना किस वर्ष हुआ था ?
1943 में


92-खिलाफत आन्दोलन किस स्थान में हुआ था ?
लखनऊ


93-पृथ्वी राज रासो के रचयिता कौन था ?
चंद्रवरदाई


94-कबीर किसके शिष्य थे ?
स्वामी रामानंद 


95-विषय का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी किस देश में हैं? 
अमेरिका में


96-महाभारत में भीष्म का अन्य नाम क्या था? 
देवव्रत


97-बृहस्पति ग्रह में कुल कितने उपग्रह हैं? 
79 उपग्रह


98-भारत में कोयले का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता हैं? 
झारखण्ड


99-सबसे प्राचीन वेद कौन-सा हैं? 
ऋग्वेद


100-धन की लक्ष्मी का वहां कौन हैं? 
उल्लू


नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं