Interesting GK Question: जीके में कई ऐसे विषय होते हैं, जिनसे लोग अनभिज्ञ हो सकते है. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं, ताकि इस क्विज प्रतियोगिता के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा नॉलेज प्राप्त कर सकें. नौकरी के लिए इंटरव्यू हो या फिर कॉम्पीटिटिव एग्जाम्स हो, आजकल जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल  - इमली वाली चाय पीने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
जवाब  - इमली वाली चाय पीने से मेटाबॉलिक सिंड्रोम से राहत मिलती है. 


सवाल  - कौन सा पक्षी है, जिसके पंख नहीं होते?
जवाब  - विश्व का सबसे छोटा जीवित और न उड़ने वाला पक्षी है कीवी, जिसके पंख नहीं होते हैं.


सवाल - क्या आप जानते हैं कि 'डूबते हुए सूरज' का देश किसे कहा जाता है?
जवाब-  नार्वे को 'डूबते हुए सूरज' का देश कहा जाता है.


सवाल - सबसे सुरक्षित बिजली के प्लग किस देश में हैं?
जवाब-  ब्रिटिश प्लग, लेकिन ये सबसे भारी और बोझिल भी होते हैं.


सवाल  - कोणार्क का सूर्य मंदिर भारत के किस राज्य में है?
जवाब  - कोणार्क का विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिरओडिशा में स्थित है. 


सवाल  - भारत का प्रवेश द्वार किस शहर को कहा जाता है ?
जवाब  - भारत का प्रवेश द्वार देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को कहा जाता है. 


सवाल  - किस शहर को 1 दिन के लिए भारत की राजधानी बनाया था?
जवाब  - साल 1858 में प्रयागराज (इलाहाबाद) को घोषित किया था.


सवाल  - एयरोस्पेस इंजीनियर किस तकनीक का उपयोग करते हैं?
जवाब  - एयरोस्पेस इंजीनियर अगली पीढ़ी के विमान इंजन विकसित करने के लिए कम्प्यूटेशनल फ्लूइड डायनेमिक्स (सीएफडी) और रसायन विज्ञान सॉल्वर का उपयोग करते हैं. ANSYS का दहन पोर्टफोलियो एयरोस्पेस इंजीनियरों को इंजन डिजाइन करने में मदद करता है. Ansys का दहन पोर्टफोलियो इन मल्टीफिजिक्स सिमुलेशन के लिए उपयुक्त है.