UCO Bank SO Recruitment 2025: यूको बैंक में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है. बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट ucobank.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ये भर्तियां बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका हैं. यहां भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी, जैसे पदों का विवरण, योग्यता, आवेदन शुल्क और प्रक्रिया, विस्तार से दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन की लास्ट डेट
यूको बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स 20 जनवरी 2025 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.  


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती के तहत यूको बैंक कुल 68 रिक्त पदों को भरेगा. इनमें अर्थशास्त्री के 2, अग्नि सुरक्षा अधिकारी के 2, सिक्योरिटी ऑफिसर के 8, रिस्क ऑफिसर के 10, आईटी अधिकारी के 21 और चार्टर्ड अकाउंटेंट के 25 पद शामिल हैं. 


आवेदन शुल्क 
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये है, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों को केवल 100 रुपये का शुल्क देना होगा. आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है, और इच्छुक उम्मीदवार 20 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.


शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को संबंधित पद के अनुसार ग्रेजुएशन, बीई/बीटेक या सीए की डिग्री होनी चाहिए. आयु सीमा 21 से 35 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियमों के तहत छूट दी जाएगी.


कैसे करें आवेदन?
यूको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट ucobank.com पर जाएं.
होमपेज पर "Career" सेक्शन में भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
पहले नए उपयोगकर्ता के रूप में रजिस्ट्रेशन करें.
रजिस्ट्रेशन के बाद आवश्यक जानकारी भरें और आवेदन फॉर्म जमा करें.
आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें और आवेदन का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.


आवेदन के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें
आवेदन भरने से पहले उम्मीदवार को अपने डॉक्यूमेंट्स जैसे एकेडमिक सर्टिफिकेट, आईडी कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो तैयार रखें. इसके अलावा आवेदन करते समय वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.