Motihari News: मोतिहारी पुलिस लाइन में लगा रक्तदान शिविर, DM-SP सहित कई पुलिसकर्मियों ने डोनेट किया ब्लड
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2587140

Motihari News: मोतिहारी पुलिस लाइन में लगा रक्तदान शिविर, DM-SP सहित कई पुलिसकर्मियों ने डोनेट किया ब्लड

Motihari News: मोतिहारी के डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है. वहीं एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि डिलीवरी, दुर्घटनाग्रस्त, गंभीर एनीमिया ग्रस्त या गंभीर बिमारियों से ग्रस्त लोगों को रक्त चढ़ाने की जरूरत पड़ती है, इसलिए लोगों को रक्तदान में आगे आना चाहिए.

मोतिहारी के डीएम सौरभ जोरवाल

Motihari News: रक्तदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति की ओर से मोतिहारी जिले में वैन भेजी गई है। जिसमें रक्तदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई गईं है। इसको लेकर पुलिस लाइन के मैदान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें डीएम सौरभ जोरवाल एसपी स्वर्ण प्रभात ने स्वेच्छा से रक्तदान करके रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया. इस रक्तदान शिविर में जिला पुलिस के तमाम पदाधिकारी व जवानों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया, जिन्हें अल्पाहार एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया. इसी तरह से जिले के सभी 6 अनुमंडल अरेराज, चकिया, मोतिहारी, पकड़ीदयाल, रक्सौल, सिकरहना में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना है.

बिहार राज्य रक्तधान परिषद के सह अध्यक्ष प्रतिभा रानी ने बताया कि पूर्वी चम्पारण जिले के सभी 6 अनुमंडल अरेराज, चकिया, मोतिहारी, पकड़ीदयाल, रक्सौल, सिकरहना में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना है. सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक कौशल दुबे ने बताया कि 02 बजे तक पुलिस लाईन में 35 यूनिट एवं एसएसबी कैंप में 31 यूनिट रक्तदान किया गया है. उन्होंने बताया कि स्वस्थ व्यक्ति को ही रक्तदान करना है इस बात का ध्यान रखा जा रहा है.उन्होंने बताया कि अभी भी रक्तदान चल रहा है. पुलिस लाइन में दो दिनों तक रक्तदान शिविर चलेगा. इस दौरान मोतिहारी के डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है.

ये भी पढ़ें- Darbhanga News: मुख्यमंत्री के दौरे से पहले हराही पोखर पर सौंदर्यीकरण कार्य तेज

उन्होंने कहा कि युवाओं व आम लोगों को रक्तदान हेतु आगे आने की जरूरत है. हर स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में एकबार जरूर रक्तदान करना चाहिए. एक यूनिट रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई तकलीफ या कमजोरी नहीं होती है. उन्होंने कहा कि रक्त की कमी से से जूझ रहें लोगों को रक्त आसानी से उपलब्ध हो सकें. उन्होंने समाजिक संगठनों, युवाओं व आम लोगों से रक्तदान करने की अपील की. वहीं एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि डिलीवरी, दुर्घटनाग्रस्त, गंभीर एनीमिया ग्रस्त या गंभीर बिमारियों से ग्रस्त लोगों को रक्त चढ़ाने की जरूरत पड़ती है, इसलिए लोगों को रक्तदान में आगे आना चाहिए. एसपी के निर्देश पर डुमरिया, हरसिद्धि, चकिया सहित कई थाना की पुलिस ने भी आज के रक्तदान शिविर में अपना रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी समर्पण भाव को प्रदर्शित किया है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news