UGC NET Exam 2022 Postpond: यूजीसी नेट के एग्जाम से ठीक पहले एनटीए ने एक नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है 9 जुलाई को होने वाले 2 सब्जेक्ट के पेपर को स्थगित कर दिया गया है. नोटिस के अनुसार 9 जुलाई को होने वाली तेलुगु और मराठी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. सूचना  की ज्यादा जानकारी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर उपलब्ध है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने परीक्षा को रीशेड्यूल करने का फैसला किया है क्योंकि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सरकार की अपनी स्टेट लेवल परीक्षाएं होनी हैं. राज्य परीक्षाओं के कारण होने वाले प्रशासनिक और रसद मुद्दे के कारण, एनटीए ने परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है. साथ ही कहा है कि एग्जाम के लिए नई तारीखों की जानकारी भी तय समय पर दे दी जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UGC NET 2022 Admit Card How to download



एग्‍जाम पैटर्न और मार्किंग स्‍कीम 
यूजीसी नेट 2022 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. ये दो पालियों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में दो पेपर होंगे. दोनों पेपर में सब्जेक्टिव टाइप, मल्टिपल चॉइस टाइस सवाल शामिल होंगे. पेपर के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा. पेपर 1, 100 नंबर का होगा. वहीं पेपर 2, 200 नंबर का होगा. पेपर को हल करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा. 


 ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर