UGC NET Phase 2 exam City Link: यूजीसी नेट फेज 2 का एग्जाम सिटी का लिंक, ये है चेक करने का पूरा प्रोसेस
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए 13 सितंबर, 2022 को यूजीसी नेट फेज 2 एग्जाम सिटी लिंक एक्टिवेट करेगी. एग्जाम सिटी लिंक कल एनटीए की आधिकारिक साइट nta.ac.in पर एक्टिवेट होगा.
NTA NET Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए 13 सितंबर, 2022 को यूजीसी नेट फेज 2 एग्जाम सिटी लिंक एक्टिवेट करेगी. एग्जाम सिटी लिंक कल एनटीए की आधिकारिक साइट nta.ac.in पर एक्टिवेट होगा. एडमिट कार्ड 16 सितंबर, 2022 को संबंधित उम्मीदवारों को ऑनलाइन दिया जाएगा.
परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक साइट पर एग्जाम सेंटर चेक कर सकते हैं. यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज किए गए साइकल) के फाइनल फेज 2 परीक्षा 20 से 30 सितंबर, 2022 के बीच आयोजित की जानी है, जिसमें 64 सब्जेकट शामिल हैं.
UGC NET Phase 2 Exam: How to Check Exam City
एग्जाम सिटी चेक करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए इन आसान स्टेप फॉलो कर सकते हैं.
एग्जाम सिटी चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
अब लॉगिन पर जाएं और वहां मांगी गई जरूरी डिटेल्स डालकर सबमिट कर दें.
सबमिट करने के बाद आप अपनी एग्जाम सिटी चेक कर पाएंगे. अब आप इसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
यदि किसी उम्मीदवार को एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप या एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने / चेक करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है, तो वह 011-40759000 पर संपर्क कर सकता है या ugcnet@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकता है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने UGC NET 2022 परीक्षा के संबंध में एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके मुताबिक, यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 16 सितंबर, 2022 को जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड से पहले, एनटीए द्वारा परीक्षा शहर की पर्ची जारी की जा रही है. एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट – ugcnet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे. इससे पहले, एग्जाम सिटी स्लिप 11 सितंबर को जारी होने वाली थीं, हालांकि, एनटीए ने तारीख को टाल दिया.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर