UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं के एग्जाम कल यानी 22 फरवरी 2024 से शुरू होने जा रहे हैं. दोनों ही क्लास के एग्जाम हिंदी के साथ शुरू होंगे. एग्जाम दो शिफ्ट में होंगे. पहली शिफ्ट सुबह 8.30 बजे शुरू होगी. अगर कोई स्टूडेंट एग्जाम टाइम के 30 मिनट बाद तक पहुंचता है तो उसे देर होने का कारण बताना होगा. उसके बाद वहां मौजूद अधिकारी की इजाजत के बाद एंट्री मिलेगी. यूपी बोर्ड मुख्यालय समेत सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में एक-एक कमांड कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां से सभी परीक्षा केंद्रों एवं वहां के स्ट्रांग रूमों की ऑन लाइन निगरानी 24 घंटे रहेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने बताया कि हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च तक होंगी. कुल 16 दिन में होने वाली परीक्षा में 55 लाख से ज्यादा स्टूडेंट शामिल होंगे. इसमें हाईस्कूल में 15,,71,184 लड़के एवं 13,76,127 लड़कियां हैं. इंटर में 14,28,323 लड़के और 11,49,674 लड़कियां हैं. पूरे प्रदेश में कुल 8266 एग्जाम सेटंर बनाए गए हैं. इनमें 566 राजकीय विद्यालय एवं 3479 सवित्त एवं 4220 वित्तविहीन विद्यालय हैं.


परीक्षा केंद्र में बिना एडमिट कार्ड एंट्री नहीं मिलेगी. एडमिट कार्ड पर दी गई सभी डिटेल्स जैसे अपनी फोटो, नाम, सेंटर सभी चेक कर लें. एडमिट कार्ड पर प्रिंसिपल के साइन और मुहर होनी चाहिए. इसके साथ ही स्टूडेंट्स को अपने एडमिट कार्ड पर अपना रिपोर्टिंग टाइम भी चेक कर लें.


एग्जाम सेंटर पर किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, ईयरफोन, हेडफोन और कॉपी किताब पेपर आदि ले जाना सख्त मना है. एग्जाम का समय खत्म होने से पहले परीक्षा हॉल नहीं छोड़ सकेंगे. ब्लू बॉल पेन, पेंसिल, इरेजर, शॉर्पनर जैसी जरूरी स्टेशनरी चीजें एग्जाम हॉल में लेकर जाएं. ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल ला सकते हैं.