UP Board Result 2023: वेबसाइट डाउन! अब आपके पास यूपी बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के बचे हैं ये तरीके
UP Board 10th 12th Result 2023: यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध मार्कशीट के आधार पर स्टूडेंट्स आगे की कक्षाओं में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
UP Board Class 10th 12th Result 2023: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है. अब बस आपको अपने रोल नंबर से बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट अपना रिजल्ट चेक करना है. लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देखने आ गए हैं. इसलिए वेबसाइट पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक होने की वजह से वेबसाइट स्लो हो गई है.
वेबसाइट डाउन होने की स्थिति में स्टूडेंट्स को घबराने की जरूरत नहीं है वह अपना रिजल्ट दूसरे माध्यम से भी चेक कर पाएंगे और ऐसा नहीं है कि वेबसाइट एक बार डाउन हो गई तो ठीक नहीं होगी, थोड़ी देर बाद ट्राई करें शायद आप वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
UP Board Result: SMS से रिजल्ट चेक करे
यूपी बोर्ड का एक छात्र 56263 पर एसएमएस भेजकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद और उनकी कक्षा द्वारा प्रदान किया गया उसका 10 नंबर का रोल नंबर भेजना होगा. उदाहरण के लिए “UP10” <स्पेस> अपने 10 नंबर का रोल नंबर टाइप करें और 56263 पर भेज दें. इसके लिए स्टूडेंट्स को SMS का चार्ज देना होगा.
स्कूल से पाएं मार्कशीट
यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध मार्कशीट के आधार पर स्टूडेंट्स आगे की कक्षाओं में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि ओरिजिनल मार्कशीट स्टूडेंट्स को अपने स्कूल से ही प्राप्त होगा.
UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2023- वेबसाइट कर लें नोट
upresults.nic.in
upmsp.edu.in
results.upmsp.edu.in
upmspresults.up.nic.in
results.gov.in
results.nic.in
How to check UP Board 10th 12th result
सबसे पहले यूपी बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
इसके बाद यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का रिजल्ट नाम का लिंक दिया हो.
जिस क्लास का रिजल्ट आपको देखना है उसके लिंक पर क्लिक करें.
इसके अलावा ऐसा करते हुए नया पेज खुलने पर उस पर अपने डिटेल्स को भरें.
यूपी बोर्ड रिजल्ट से जुड़े डिटेल्स को भरकर सब्मिट के ऑप्शन को चुनें.
इतना करने के बाद यूपी बोर्ड का आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखेगा.
यूपी बोर्ड का रिजल्ट चेक करके इसे डाउनलोड करें और फिर प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी।