कान्हा टाइगर रिजर्व के खुलने का समय बदला, जाने से पहले यहां चेक कीजिए समय
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2540506

कान्हा टाइगर रिजर्व के खुलने का समय बदला, जाने से पहले यहां चेक कीजिए समय

Kanha Tiger Reserve: कान्हा टाइगर रिजर्व में इन दिनों पर्यटकों की भारी भीड़ जुट रही है, वहीं कड़ाके की सर्दी की वजह से कान्हा टाइगर रिजर्व के समय में भी बदलाव कर दिया गया है. 

कान्हा टाइगर रिजर्व के समय में हुआ बदलाव

Kanha Tiger Reserve Timing: कान्हा टाइगर रिजर्व इन दिनों पर्यटकों की भीड़ से गुलजार नजर आ रहा है. हर दिन बड़ी संख्या में पर्यटक यहां घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. ठंड का मौसम यहां लोगों को प्रकृति के बिल्कुल करीब ले आता है, ऐसे में देश-विदेश के पर्यटक यहां घूमने के लिए पहुंचते हैं. खास तौर पर जब लोगों को यहां बाघों का दीदार होता है तो उनका आनंद दोगुना हो जाता है. लेकिन कड़ाके की सर्दी से लोग थोड़े परेशान हैं, ऐसे में कान्हा टाइगर रिजर्व के खुलने और बंद होने का समय बदल गया है. पर्यटकों की सुविधा के हिसाब से समय में बदलाव किया गया है. 

सुबह 6 बजकर 30 मिनट से खुलेगा पार्क

बढ़ती ठंड के कारण कान्हा टाइगर रिजर्व के प्रबंधन में समय में बदलाव करने का फैसला किया है, पार्क के इस निर्णय से पर्यटक भी खुश हैं और पार्क प्रबंधन के इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं. प्रबंधन के अनुसार अब सुबह की सफारी का समय सुबह 6 बजे की जगह 6 बजकर 30 मिनट कर दिया है, जबकि शाम को पर्यटकों के पार्क से निकलने का समय 6 बजे की जगह 5 बजकर 30 मिनट कर दिया है. ताकि पर्यटकों को आने और जाने में किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े. दरअसल, अब सूरज साढ़े 6 बजे के बाद ही निकल रहा है, जबकि सूर्य अस्त 6 बजे तक हो जाता है. ऐसे में पार्क प्रबंधन ने पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भी यह फैसला किया है. 

ये भी पढ़ेंः MP में बन सकते हैं तीन नए जिले, इन तहसीलों को किया जा सकता है शामिल, जानें प्लान

माइनस डिग्री में भी चला जाता है तापमान 

बता दें कि आज से पहले पार्क भ्रमण का समय सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे ओर शाम का समय 3 बजे से 6 बजे तक हुआ करता था, जो अब सुबह 6,30 से 12 बजे ओर शाम का समय 2,30 बजे से 5,30 बजे कर दिया गया है. गौरतलब है कि कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में दिसंबर और जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ती है, यहां पर तापमान माइनस डिग्री तक पहुंच जाता है. जबकि इसी सीजन में यहां पर्यटकों की भारी भीड़ जुटती है, ऐसे में पार्क प्रबंधन को यहां सभी व्यवस्थाएं बनानी पड़ती हैं. 

कान्हा टाइगर रिजर्व के प्रबंधन अधिकारियों का कहना है कि पिछले बार की तुलना में इस बार ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों के कान्हा टाइगर रिजर्व आने की उम्मीद है. ऐसे में यहां लगभग सभी होटलों की बुकिंग फुल नजर आ रही है. वहीं मंडला शहर में भी होटले बुक हैं. 

ये भी पढ़ेंः भिंड जिले में छपा शादी का अनोखा कार्ड, पूरे चंबल में हो रही चर्चा, देखिए ये संदेश

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news