UPMSP Time Table 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही कक्षा 10 और 12 की फाइनल परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल या डेट शीट जारी करेगा. स्टूडेंट्स इसे upmsp.edu.in पर जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने के लिए 58 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. कुल 58,67,329 स्टूडेंट्स में से 10वीं क्लास के लिए 31,16,458 स्टूडेंट्स और 12वीं क्लास के 27,50,871 स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड फाइनल एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. UPMSP द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 की सालाना परीक्षा के लिए मॉडल परीक्षा के सवाल जारी किए गए हैं. यह upmsp.edu.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

How to Download UPMSP Exam Date 2023



UPMSP 16 फरवरी से 23 फरवरी, 2023 तक यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करेगा, जबकि थ्योरी परीक्षा मार्च 2023 में आयोजित की जाएगी. यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं और कक्षा 10वीं के अंग्रेजी, गणित, हिंदी और अन्य सब्जेक्ट के लिए मॉडल पेपर जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट्स सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं और यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 की बेहतर तैयारी के लिए उनसे प्रक्टिस कर सकते हैं.


साल 2022 में, UPMSP ने 12वीं या इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए 24 मार्च से 12 अप्रैल, 2022 तक यूपी बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी. परीक्षा शाम की शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की गई थी.


नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं