Manmohan Singh: तब बिहार की राजनीतिक हालात से परेशान थे राष्ट्रपति कलाम, मनमोहन सिंह से मुलाकात के बाद बदला था इस्तीफे का प्लान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2576204

Manmohan Singh: तब बिहार की राजनीतिक हालात से परेशान थे राष्ट्रपति कलाम, मनमोहन सिंह से मुलाकात के बाद बदला था इस्तीफे का प्लान

Manmohan Singh: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज निधन हो गया है. 92 साल की उम्र में उन्होंने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली.

मनमोहन सिंह

पटना: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज 92 साल की उम्र में निधन हो गया. इस मौके पर पूरा देश उन्हें श्रद्धांजली दे रहा है. मनमोहन सिंह 2004 से लेकर 2014 देश के प्रधानमंत्री रहे. इस दौरान उनके कई फैसलों को लकेर सवाल भी उठते रहे. हालांकि इनके कार्यकाल में एक समय ऐसा आया जब उनके कहने पर तत्‍कालीन राष्ट्रपति डा.कलाम ने अपना इसतीफा लेने का फैसला बदल दिया. दरअसल 2005 में हुए हुए बिहार विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में राजनीतिक अस्थिरता पैदा हो गई थी. जिसके बाद डा.कलाम ने राष्‍ट्रपति के पद से इस्तीफा देने का मन बना लिया था.

2005 के बिहार विधानसभा चुनाव में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के बाद तत्‍कालीन राज्‍यपाल बूटा सिंह ने राज्य में राष्‍ट्रपति शासन लगाने की अनुशंसा की थी. जिसके बाद कलाम ने नहीं चाहते हुए भी अटपटे मन से इसपर दस्तखत किए थे. जिसके बाद इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने बदनीयत से लिया गया तथा असंवैधानिक बताया था. इस बात से डा.कलाम काफी आहत थे. इसके लिए उन्होंने खुद को जिम्मेदार मानाते हुए अंतरात्मा की आवाज पर इस्तीफा देने का फैसला कर लिया था, लेकिन तब मनमोहन सिंह ने उन्हें इससे रोक दिया. डा. कलाम ने अपनी किताब 'टर्निंग प्वाइंट्स' में भी इन बातों की चर्चा की है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बेतिया पुलिस बनी स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस, महज कुछ घंटे और पूरा मामला क्लियर

डा. कलाम ने अपना इस्तीफा लिख कर रख लिया था और इसे तत्‍कालीन प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह को तब दिखाया जब वो किसी मामले को लेकर उनसे मिलने आए थे. तब डा. कलाम का इस्‍तीफा पत्र देखकर मनमोहन सिंह काफी भावुक हो गए थे. उन्‍होंने डा. कलाम को काफी समझाया और देश हित में इस्तीफा नहीं देने का आग्रह किया. मनमोहन सिंह ने कहा कि उनके इस्तीफा देने के बाद में केंद्र की सरकार भी गिर सकती है. मनमोहन सिंह ने मुलाकात के बाद डा. कलाम ने देश को प्राथमिकता देते हुए इस्तीफा नहीं देने का फैसला किया.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news