सुबह घर से कांस्टेबल बनकर निकला, शाम को लौटा तो बन चुका था SDM
UP PCS Result 2023: यूपी के बाराबंकी जिले के रहने वाले दीपक सिंह ने यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात रहते हुए यूपी पीसीएस परीक्षा की तैयारी की और अपने पहले प्रयास में बी परीक्षा पास कर ली.
UP PCS Topper 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जैसे ही पीसीएस 2023 परीक्षा का रिजल्ट जारी किया, वैसे ही बाराबंकी जिले के रहने वाले दीपक सिंह के घर खुशियां छा गई. यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नौकरी करने वाले दीपक ने अपने पहले प्रयास में ही यूपी पीसीएस की परीक्षा पास कर पूरे प्रदेश में 20वीं रैंक हासिल की है. परीक्षा में 20वीं रैंक के साथ ही दीपक डिप्टी कलेक्टर का पद हासिल करने में भी कामयाब रहे हैं.
बता दें कि दीपक एक मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता एक किसान हैं. साल 2018 में दीपक को यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नौकरी मिल गई थी. इसके बाद दीपक ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह निरंतर आगे बढ़ने के बारे में ही सोचते रहे और इसी का परिणाम है कि आज वह प्रदेश की सबसे कठिन परीक्षा पास कर कांस्टेबल से डिप्टी कलेक्टर बन गए हैं. हालांकि, दीपक को यह कामयाबी इतनी आसानी से नहीं मिली है, उन्हें इसके लिए काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है.
तहसील रामनगर के सेमरायं निवासी अशोक सिंह के बेटे दीपक सिंह इस समय हरदोई में पुलिस डिपार्टमेंट में तैनात हैं. दीपक की इस सफलता से उनका पूरा गांव काफी खुश है. दरअसल, दीपक ने यह सफलता अपने पहले प्रयास में ही हासिल की है.
दीपक के पिता ने बताया कि उनके बेटे ने इंटर की परीक्षा लक्ष्मीबाई कॉलेज बाराबंकी से पास की है. इसके बाद की पढ़ाई उनकी बाहर ही हुई है. दीपक ने लखनऊ विश्वविद्यालय से बीए की पढ़ाई की है. कॉलेज में मेरिट अच्छी होने के कारण साल 2013-14 में उन्हें पुलिस विभाग में नौकरी मिल गई. वह इस समय हरदोई में पुलिस लाइन में तैनात हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से पीसीएस 2023 की परीक्षा का रिजल्ट कल मंगलवार को जारी कर दिया गया था. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आयोग की इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. परीक्षा में देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता ने टॉप किया है, जबकि प्रेम शंकर पांडेय दूसरे स्थान पर रहे हैं और हरदोई के स्वास्तिक श्रीवास्तव ने तीसरा स्थान हासिल किया है.