UPSC Result 2022: लगातार दूसरे साल भी महिलाओं का दबदबा, टॉप 4 में आने वाली 3 छात्राएं हैं एक ही यूनिवर्सिटी से
UPSC CSE Women Toppers 2022: लगातार दूसरे साल भी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के नतीजों में महिलाओं का दबदबा रहा है. आज हम बात करेंगे टॉप 4 में अपनी पोजिशन बनाने वाली उन 3 महिलाओं के बारे में जो एक ही यूनिवर्सिटी की छात्राएं रह चुकी हैं.
UPSC CSE Women Toppers 2022: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 के नतीजों का लाखों अभ्यर्थियों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था, जो कल 23 मई 2023 को जारी किए गए. यूपीएससी सीएसई 2022 फाइनल रिजल्ट में मेल कैंडिडेट्स को पछाड़ते हुए फीमेल कैंडिडेट्स ने सिलेक्शन लिस्ट में अपनी जगह बनाई है, जो देश की सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा है और गौरवान्वित महसूस करने वाली बात है.
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 के रिजल्ट में जहां टॉप 25 में से 14 महिला अभ्यर्थियों के नाम टॉपर्स लिस्ट में शामिल हैं, वहीं इस लिस्ट में दिल्ली यूनिवर्सिटी की तीन छात्राओं ने टॉप 4 रैंक हासिल की है. जबकि, टॉप 10 रैंक की बात की जाए तो इसमें 6 महिला अभ्यर्थियों ने अपनी जगह सिक्योर कर मिसाल पेश कर दी.
लगातार दूसरे साल अपना वर्चस्व स्थापित करने वाली महिलाओं में इशिता किशोर, गरिमा लोहिया, उमा हरथी एन और स्मृति मिश्रा के नाम शामिल हैं, जिन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा 2022 के परिणामों में क्रमशः टॉप 4 रैंक हासिल की हैं. जबकि, गहना नव्या जेम्स ने ऑल इंडिया रैंक 6 और कनिका गोयल ने ऑल इंडिया रैंक में नौवां स्थान पाकर टॉप 10 में जगह बनाई है.
इन टॉप 4 में तीन दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्राएं
सबसे बड़ी खासियत है कि इन टॉप 4 रैंक वाली फीमेल कैंडिडेट्स में 3 अभ्यर्थी दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्राएं रह चुकी हैं. यहां जानिए कौन सी कैंडिडेट्स किस कॉलेज से पढ़ी हैं.
इशिता किशोर - श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, डीयू से बीए अर्थशास्त्र किया है.
गरिमा लोहिया - किरोड़ीमल कॉलेज, डीयू से कॉमर्स की डिग्री ली है.
उमा हरथी - एनआईआईटी हैदराबाद से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक कर चुकी हैं.
स्मृति मिश्रा - मिरांडा हाउस कॉलेज, डीयू से बीएससी किया है.
UPSC CSE 2021 में टॉप 3 रैंक पर कायम थीं महिलाएं
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 की सिलेक्शन लिस्ट में टॉप 3 स्थानों पर महिला उम्मीदवारों का ही दबदबा था. पिछले साल श्रुति शर्मा ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की थी, अंकिता अग्रवाल ने एआईआर 2 और चंडीगढ़ की गामिनी सिंगला ने तीसरा स्थान हासिल किया था. इस बार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 रिजल्ट में ये लगातार दूसरी बार हुआ जब यूपीएससी में महिलाओं ने अपना झंडा गाड़ा है.
केंद्रीय कार्मिक मंत्री ने कही ये बात
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में टॉप रैंक होल्डर्स को बधाई देते हुए केंद्रीय लोक सेवा एवं कार्मिक मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट भी किया. इसमें उन्होंने कहा, "नारी शक्ति सबसे अच्छी! बधाई हो इशिता किशोर, गरिमा लोहिया और उमा हरथी एन; यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2022 फाइनल रिजल्ट की शीर्ष तीन टॉपर."