UPSC CSE 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से आज, 22 फरवरी को यूपीएससी सीएसई 2023 के लिए एप्लिकेशन करेक्शन विंडो ओपन कर दी गई है. जो उम्मीदवार अपने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के एप्लिकेशन फॉर्म में संशोधन या बदलाव करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की इस ऑफिशियल वेबसाइट - upsc.gov.in पर जाकर ऐसा कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयोग ने यूपीएससी सीएसई के एप्लिकेशन फॉर्म के किसी भी सेक्शन में सुधार करने की सुविधा को 22 फरवरी से 28 फरवरी, 2023 तक बढ़ाने का फैसला किया है.


"यदि कोई उम्मीदवार इस अवधि के दौरान अपने ओटीआर प्रोफाइल में कोई बदलाव करना चाहता है, तो उसे ओटीआर प्लेटफॉर्म पर लॉग इन करना होगा और उसके अनुसार आवश्यक कार्रवाई करनी होगी.


UPSC CSE 2023: यूपीएससी सीएसई 2023 के एप्लिकेशन फॉर्म में कैसे करें बदलाव?


चरण 1: उम्मीदवार सबसे पहले यूपीएससी की इस ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.


चरण 2: इसके बाद होमपेज पर दिए गए परीक्षा अनुभाग पर जाएं और सीएसई आवेदन सुधार के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें.


चरण 3: अब आप एप्लिकेशन फॉर्म का उपयोग करने के लिए अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.


चरण 4: इसके बाद अगर आवश्यक हो तो अपने यूपीएससी सीएसई एप्लिकेशन फॉर्म में संशोधन या सुधार करें.


चरण 5: अब आप फिर से फॉर्म को जमा करें और फाइनल एप्लिकेशन डाउनलोड कर लें.


उम्मीदवार ध्यान दें कि एप्लिकेशन एडिट विंडो के दौरान किसी भी नए रजिस्ट्रेशन की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा बता दें कि ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म में बदलाव करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी, 2023 तय की गई है.


यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा 2023 का आयोजन 28 मई, 2023 को देश भर के 73 शहरों में ऑफलाइन मोड में किया जाएगा. प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ही यूपीएससी सिविल सेवा मेंस परीक्षा 2023 लिए एलिजिबल होंगे.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे