UPSC CSE Mains Result 2022: आयोग ने जारी किया रिजल्ट, जानें कब तक भरें DAF II, यहां देखें लिस्ट
UPSC CSE Mains Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग ने आज मंगलवार को 16 सितंबर 2022 से 25 सितंबर 2022 तक आयोजित सिविल सेवा (Mains) परीक्षा, 2022 के परिणामों की घोषणा कर दी है.
UPSC CSE Mains Result 2022 declared: संघ लोक सेवा आयोग ने आज मंगलवार को 16 सितंबर 2022 से 25 सितंबर 2022 तक आयोजित सिविल सेवा (Mains) परीक्षा, 2022 के परिणामों की घोषणा कर दी है. आयोग द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और अन्य केंद्रीय सेवाओं में चयन के लिए साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा चुकी है. इन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी इनके सभी प्रकार से पात्र पाए जाने पर तय होगी. उम्मीदवारों को इंटरव्यू के समय आयु, शैक्षणिक योग्यताओं, समुदाय, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), बेंचमार्क दिव्यांगता (PWBD) के अपने दावों के समर्थन में मूल प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज जैसे यात्रा भत्ता प्रपत्र आदि पेश करने होंगे.
आयोग ने जारी किए दिशा निर्देश
आयोग द्वारा उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे ऊपर दिए गए सभी दस्तावेज तैयार रखें. अ.जा./अ.ज.जा./अ.पि.व./ ईडब्ल्यूएस/ पीडब्ल्यूबीडी/ पूर्व-सैन्यकर्मियों आदि के लिए उपलब्ध आरक्षण/रियायत का लाभ उठाने के इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले मूल प्रमाण-पत्र, सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2022 के आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 22.02.2022 तक जारी हुए होने चाहिए.
यहां पढें जरूरी जानकारी
-उम्मीदवारों के व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) की तारीख संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आने वाले समय में आधिसूचित की जाएंगी. जिसके बाद साक्षात्कार का पूरा कार्यक्रम उपलब्ध कराया जाएगा.
-उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए ई-समन पत्र आयोग की वेबसाइट https://www.upsc.gov.in व https://www.upsconloine.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे. उम्मीदवार इस लिंक पर जाकर अफना ई-समन पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.
-ऐसे उम्मीदवार जिन्हें साक्षात्कार के लिए ई-समन पत्र डाउनलोड करने में दिक्कत आएगी, वे आयोग कार्यालय से पत्र द्वारा या टेलीफोन नं. 011-23385271, 011-23381125, 011-
23098543 या फैक्स नं. 011-23387310, 011-23384472 पर या ई-मेल (csmupsc@nic.in) के माध्यम से तत्काल संपर्क करें.
-आयोग द्वारा साक्षात्कार के लिए कोई कागजी समन पत्र जारी नहीं किया जाएगा.
UPSC CSE Mains Result 2022 ऐसे करें चेकः
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट- upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: 'लिखित परिणाम' के आइकन पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब 'सिविल सेवा मुख्य (लिखित) परिणाम' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: जिन अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है, वे परिणाम डाउनलोड कर देख सकते हैं.
स्टेप 5: यूपीएससी मेन्स रिजल्ट पीडीएफ को सेव करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट लें.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं