UPSC CSE Final Result 2023: Union Public Service Commission संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इशिता किशोर, गरिमा लोहिया और उमा हरथी एन क्रमशः टॉप तीन रैंक हासिल की हैं. जिन कैंडिडेट्स ने यूपीएससी के इंटरव्यू राउंड में हिस्सा लिया था वह यूपीएससी रिजल्ट 2022 आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. UPSC ने 24 अप्रैल से 18 मई, 2023 के बीच 582 कैंडिडेट्स के लिए फेज 3 पर्सनल इंटरव्यू आयोजित किया था. अब रिजल्ट भी जारी हो गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये रही टॉप 50 कैंडिटे्स की लिस्ट


1 5809986 इशिता किशोर
2 1506175 गरिमा लोहिया
3 1019872 उमा हरथी एन
4 0858695 स्मृति मिश्रा
5 0906457 मयूर हजारिका
6 2409491 गहना नव्य जेम्स
7 1802522 वसीम अहमद भट
8 0853004 अनिरुद्ध यादव
9 3517201 कनिका गोयल
10 0205139 राहुल श्रीवास्तव
11 3407299 परसंजीत कौर
12 6302509 अभिनव सिवाच
13 2623117 विदुषी सिंह
14 6310372 कृतिका गोयल
15 6802148 स्वाति शर्मा
16 6017293 शिशिर कुमार सिंह
17 0840388 अविनाश कुमार
18 0835555 सिद्धार्थ शुक्ला
19 0886301 लघिमा तिवारी
20 7815000 अनुष्का शर्मा
21 6911938 शिवम यादव
22 5005936 जी वी एस पवनदत्त
23 0878394 वैशाली
24 0860215 संदीप कुमार
25 0504073 सांखे कश्मीरा किशोर
26 0400900 गुंजीता अग्रवाल
27 0835608 यादव सूर्यभान अच्छेलाल
28 3528300 अंकिता पुवार
29 0826762 पौरूष सूद
30 5409668 प्रेक्षा अग्रवाल
31 0824362 प्रियंशा गर्ग
32 5902868 नितिन सिंह
33 0853450 थारुण पटनायक मडाला
34 2634092 अनुभव सिंह
35 0850467 अजमेरा संकेत कुमार
36 1913276 आर्य वी एम
37 2605780 चैतन्य अवस्थी
38 0844833 अनूप दास
39 5407096 गरिमा नरूला
40 8201151 श्री साईं आश्रित शाखमुरी
41 5800842 शुभम
42 0802775 प्रणिता डैश
43 6401503 अर्चिता गोयल
44 1521306 तुषार कुमार
45 0841168 नारायणी भाटिया
46 2636058 मनन अग्रवाल
47 0888259 गौरी प्रभात
48 1500993 आदित्य पाण्डेय
49 7815739 संस्कृति सोमानी
50 7108433 महेंद्र सिंह


 


How to download UPSC CSE Final Result 2022


  • आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.

  • फिर 'Final Result - Civil Services Examination, 2022' के लिंक पर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने यूपीएससी रिजल्ट का एक पीडीएफ खुल जाएगा.

  • कैंडिडेट्स इस पीडीएफ में अपना नाम और रोल नंबर चेक कर सकते हैं.


UPSC CSE Exam 2022: कब हुई यूपीएससी परीक्षा
यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 5 जून 2022 को किया गया था. वहीं, इसका रिजल्ट जून में जारी किया गया, जिसमें सफल कैंडिडेट्स के लिए मेन्स परीक्षा 16 सितंबर से 25 सितंबर 2022 तक आयोजित की गई. जबकि, यूपीएससी इंटरव्यू 18 मई 2023 को खत्म हुआ. अब कैंडिडेट्स का फाइनल रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है.