MPESB Jobs: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए मौका है. यहां आबकारी विभाग में कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां होनी हैं, जिसका शॉर्ट नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है. जल्द ही भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. जरूरी डिटेल्स आपको यहां मिल जाएगी...
Trending Photos
MPESB Constable Recruitment 2024: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने आबकारी विभाग में आबकारी आरक्षक (Excise Constable) के पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2025 से शुरू होगी.
आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर ही किए जा सकेंगे. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता मानदंड, शारीरिक मापदंड और परीक्षा की तारीखों के बारे में यहां जानकारी हासिल कर सकते हैं.
आवेदन की तारीखें
MPESB ने आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 15 फरवरी 2025 से करने का ऐलान किया है. उम्मीदवार 1 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन में सुधार का मौका 8 मार्च तक दिया जाएगा.
परीक्षा का समय
इस भर्ती के तहत लिखित परीक्षा 5 जुलाई 2025 को होगी. परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) होगी और इसे दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक चलेगी. वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी. उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान देना होगा.
पात्रता और आयु सीमा (संभावित)
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी विषय में 12वीं पास होना जरूरी है. आयु सीमा 18 से 33 साल के बीच निर्धारित की गई है, जिसमें रिजर्व कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल की छूट दी जाएगी.
शारीरिक मापदंड (संभावित)
न्यूनतम लंबाई: 152.5 सेमी
पुरुषों के लिए शारीरिक मानक: न्यूनतम लंबाई 167.5 सेमी और न्यूनतम छाती 81 सेमी (5 सेमी फुलाव के साथ 86 सेमी)
महिलाओं के लिए: न्यूनतम लंबाई 152.5 सेमी.
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
आवेदन प्रक्रिया के दौरान इन डॉक्यूमेंट्स की जरुरत होगी:
रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
हस्ताक्षर और स्वयं की लिखावट की स्कैन कॉपी
10वीं और 12वीं की मार्कशीट
रिजर्व कैंडिडेट्स के लिए कास्ट सर्टिफिकेट
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पहले अपने सभी दस्तावेजों को सही फॉर्मेट में स्कैन कर लें.
क्या है खास इस भर्ती में?
यह भर्ती युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का एक सुनहरा मौका है. रेलवे और अन्य विभागों की तरह यह परीक्षा भी प्रतियोगी माहौल में होगी, इसलिए तैयारी में कोई कमी न रखें. साथ ही भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और आधुनिक तकनीक पर आधारित है, जिससे उम्मीदवारों को सही मौका मिलेगा.