Gazetted Officer: आपने कई बार राजपत्रित अधिकारी या गजेटेड ऑफिसर के बारे में पढ़ा या सुना होगा. पढ़कर और सुनकर ही लगता है यह शब्द बहुत वजनदार लगता है. क्या कभी आप जानते हैं किसे कहा जाता है राजपत्रित अधिकारी, गजेटेड ऑफिसर बनने के क्या क्वालिफिकेशन चाहिए और इन्हें कितनी सैलरी मिलती है? शाद ही पता हो तो आज हम इन्हीं सब सवालों का जवाब लेकर आए हैं. आइए जानते हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजपत्रित अधिकारी केंद्र सरकार के सभी विभागों में सबसे बड़े लेवल का अधिकारी होता है. गजेटेड ऑफिसर बनने के लिए यूपीएससी, पीएससी, एसएससी की परीक्षा क्वालिफाई करनी पड़ती है. उसके बाद कोई व्यक्ति गजेटेड ऑफिसर के तौर पर नियुक्त किया जाता है. 


गैजेटेड ऑफिसर निम्न ऑफिसर हो सकते हैं
पुलिस अधिकारी
सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल
सरकारी सिविल सर्जन
सरकारी इंजीनियर
जिला मेडिकल ऑफिसर
पेटेंट परीक्षक


ग्रेड ए के कैटेगरी के ऑफिसर होते हैं राजपत्रित अधिकारी
गजेटेड ऑफिसर ए ग्रेड कैटेगरी में आता है, जिसे क्लास वन ऑफिसर भी कहते हैं. इनकी नियुक्ति का आदेश सरकारी गजट में प्रकाशित होता है. दरअसल, सरकारी गजट को हिंदी में राजपत्र कहते है. वहीं, ऐसे सरकारी अधिकारी जिनका नाम इस गजट में पेश किया जाता है, उन्हें गजेटेड ऑफिसर/राजपत्रित अधिकारी कहते हैं.


क्या होता है गजेटेड ऑफिसर का काम
गजेटेड ऑफिसर सरकारी कामकाज में इस्तेमाल होने वाले सभी दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करता है. इसमें स्कूलों से संबंधी दस्तावेज, पुलिस रिकॉर्ड संबंधित दस्तावेज, पासपोर्ट दस्तावेज, नागरिकता दस्तावेजों आदि का वेरिफिकेशन करना शामिल हैं. 


ये चाहिए योग्यता
गैजेटेड ऑफिसर बनने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशनकी डिग्री होनी चीहिए. इसके बाद कैंडिडेट्स को पीएससी, यूपीएससी, एसएससी में से कोई एक परीक्षा क्वालिफाई करनी पड़ती है. 


आयु सीमा
गजेटेड ऑफिसर के लिए सिविल सर्विस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा 21 साल से 32 साल के बीच होनी चाहिए. 


ऐसे होता है सिलेक्शन
गजेटेड ऑफिसर बनने के लिए आप एसएसएसी सीजीएल (SSC CGL) की परीक्षा दे सकते हैं. सीजीएल के तहत आपको 3 पेपर देने पड़ेंगे. फाइनल सिलेक्शन के लिए इंटरव्यू राउंड का आयोजन किया जाता है. 
प्रीलिम्स
मेन्स
ऐसे राइटिंग
इंटरव्यू


जानें कितनी है सैलरी 
राजपत्रित अधिकारी के तौर पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर 40,000 से 50,000 रुपये प्रतिमाह तक मिलते हैं. वहीं, प्रमोशन के बाद सैलरी 1,00,000 रुपये तक जा सकती है.