IAS interview tricky question: किस चीज का सिर और पूंछ होती है, लेकिन बाकी हिस्सा नहीं होता?
UPSC Tricky Question: जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा निकाल लेते हैं उन्हें इंटरव्यू के लिए बैठना होता है. इंटरव्यू में कैंडिडेट्स से अलग अलग तरह के सवाल पूछे जाते हैं.
UPSC Interview Questions Answer: उम्मीदवार यूपीएससी की परीक्षा निकालने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा निकाल लेते हैं उन्हें इंटरव्यू के लिए बैठना होता है. इंटरव्यू में कैंडिडेट्स से अलग अलग तरह के सवाल पूछे जाते हैं, हालांकि सवाल आसान होते हैं लेकिन उन्हें ध्यान से सुनकर जवाब देना पड़ता है नहीं तो उत्तर गतल होने की पूरी उम्मीद होती है. तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ ट्रिकी सवालों के बारे में बताते हैं.
सवाल: सेब का रंग काटने के कुछ घंटों बाद क्यों बदल जाता है?
जवाब: सेब में कैटीचिन, पॉलीफिनॉल और कैफीटेनिन एसिड होते हैं. जब सेब काटते हैं, तो उसमें उपस्थित एसिड हवा के साथ मिल जाते हैं. इसकी वजह से रंग लाल हो जाता है.
सवाल: किस चीज का सिर और पूंछ होती है, लेकिन बाकी हिस्सा नहीं होता?
जवाब: इसका उत्तर है सिक्का. सिक्के में हेड भी होता है और टेल भी, लेकिन बाकी कुछ नहीं होता.
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है, जिसके कटने पर लोग जश्न मनाते हैं?
जवाब: केक कटने पर लोग खुशी मनाते हैं.
सवाल: वह कौन सी चीज है, जो पूरे महीने में एक बार आती है और 24 घंटे पूरे होने पर चली जाती है?
जवाब: यह तारीख है.
सवाल: 2 बेटे और 2 पिता फिल्म देखने गए, लेकिन उनके पास टिकट सिर्फ 3 है, फिर भी सबने फिल्म कैसे देख ली?
जवाब: वो तीन लोग थे जिसमें दादा, पोता और बेटा शामिल थे. इसलिए तीनों ने 3 टिकट पर फिल्म देख ली.
सवाल: तलाक होने का मूल कारण क्या है?
जवाब: तलाक शब्द को सुनते ही सभी के मन में इसका मुख्य कारण झगड़ा होना आता है, लेकिन यह तलाक का मूल कारण नहीं है। मूल कारण शादी होना है। अगर शादी नहीं हो तो तलाक भी नहीं होगा.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर