UPSC Result 2022: UPSC रिजल्ट में दिखाया जामिया RCA के छात्रों ने जलवा, 23 छात्रों का हुआ चयन
UPSC CSE Result 2022: यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का परिणाम जारी कर दिया है. इस बार जहां लड़कियों ने बाजी मारी है. वहीं, जामिया मिलिया इस्लामिया के कोचिंग सेंटर के छात्रों ने भी लिस्ट में अपनी जगह बनाई है.
JMI RCA Students Selected in UPSC CSE 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (SCE) 2022 का परिणाम जारी कर दिया है. इसमें टॉप चार पर लड़कियों ने जगह बनाई है और इशिता किशोर इस साल की टॉपर बनी हैं. वहीं, दिल्ली स्थिति केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) भी पीछे नहीं है. JMI के फ्री आवासीय कोचिंग अकादमी (RCA) के 23 अभ्यर्थियों का चयन सिविल सेवा के लिए हुआ है.
12 लड़कियां
RCA के मुताबिक, इन चुने गए 23 उम्मीदवारों में से कुछ को IAS और IPS मिलने की उम्मीद है और बाकी के उम्मीदवारों को पसंद के अनुसार IRS, ऑडिट एंड अकाउंट सर्विस, IRTS और ग्रुप-ए की अन्य संबद्ध सेवाएं मिलने की संभावनाएं है. इस बार RCA की तरफ से सबसे ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन अजमेरा संकेत कुमार ने किया है. उनको 35वीं रैंक हासिल हुई है. कोचिंग एकेडमी के जिन लोगों को चयन हुआ है, उनमें से 12 लड़कियां हैं.
टॉपर श्रुति शर्मा
इस उपलब्धि पर जामिया मिलिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने कहा कि RCA का प्रदर्शन साल दर साल बढ़िया होता जा रहा है. हम आने वाले वर्षों में बेहतर परिणाम की उम्मीद करते हैं. बता दें कि पिछले साल यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में टॉपर श्रुति शर्मा RCA से ही थीं.
मुफ्त कोचिंग
2010-11 से 2023 तक RCA से 270 से अधिक अभ्यर्थियों का चयन सिविल सेवा के लिए हो चुका है. RCA को यूजीसी द्वारा सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग (सीसी एंड सीपी) के तत्वावधान में स्थापित किया गया था. यहां सिविल सेवाओं और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एससी, एसटी, महिलाओं और अल्पसंख्यकों के छात्रों को मुफ्त कोचिंग और आवासीय सुविधाएं प्रदान की जाती हैं.
चयनित अभ्यर्थी
1- अजमेरा संकेत कुमार- 35 रैंक
2- दिव्यांशी सिंगला- 95 रैंक
3- आमिर खान 154 रैंक
4- एसके हबीबुल्लाह 189 रैंक
5- सुवांगी खुंटिया 248 रैंक
6- आकिप खान 268 रैंक
7- रशीदा खातून 354 रैंक
8- अयमान रिजवान 398 रैंक
9- पूजा मीणा 467 रैंक
10- मोहम्मद इरफान 476 रैंक
11- श्रुति 506 रैंक
12- रेपुडी नवीन चक्रवर्ती 550 रैंक
13- सैयद मोहम्मद हुसैन 570 रैंक
14- काजी आयशा इब्राहिम 586 रैंक
15- जसकरन सिंह 595 रैंक
16- अभिषेक दावाच्या 610 रैंक
17- अदिति वर्मा 652 रैंक
18- शुमैला चौधरी 703 रैंक
19- उमेश मीणा 729 रैंक
20- पल्लवी विजयवंशी 730 रैंक
21- तस्कीन खान 736 रैंक
22- मोहम्मद बुरहान जमान 768 रैंक
23- ईरम चौधरी 852 रैंक