Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश के युवाओं को मिशन मोड में मिलेगा रोजगार, इस विभाग में निकली भर्तियां
UPSRTC Conductor 2023: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है. यहां परिवहन विभाग में सैकड़ों भर्तियां आई हैं. आप भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
UPSRTC Recruitment: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की तरफ से सैकड़ों पदों पर भर्तियां निकाली हैं. आप भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इस पद पर अप्लाई करने के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष है. इसके लिए आवेदन 20 जनवरी से शुरू हो चुके हैं और आप 28 जनवरी तक इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. चयनीत उम्मीदवार को मासिक 10 से 20 हजार रुपये की पेंशन दी जाएगी. आप दी गई वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में कंडक्टर पदों पर निकली भर्तियां (UPSRTC Recruitment 2023 )
ये रही वैकेंसी की जानकरी
सड़क परिवहन निगम के विज्ञापन के मुताबिक, यहां कुल 625 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. जिसमें 360 पद सहारनपुर और 265 पद प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, जौनपुर, मिर्जापुर में हैं.
इन तारीखों का रखें ध्यान
अगर आप इस भर्ती का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आप 28 जनवरी, 2023 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. ये फॉर्म 20 जनवरी से शुरू हो चुके हैं.
शैक्षणिक योग्यता
जो भी इस भर्ती का हिस्सा बनना चाहता है उसके पास मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसमें किसी भी स्ट्रीम के छात्र अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार के पास कंप्यूटर कॉम्पिटेंसी का सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है. अगर आप शैक्षणिक योग्यता के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो परिवहन विभाग की ऑफिशियल नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
उम्र सीमा का रखें ध्यान
इस पद के लिए 18 वर्ष से 45 साल की उम्र के लोग अप्लाई कर सकते हैं.
मिलेगा इतना वेतन (upsrtc conductor 2023 salary)
इस भर्ती में पास उम्मीदवार को वेतन के तौर पर 10 हजार रुपये से 20 हजार रुपये तक दिए जाएंगे.
यहां करें विजिट
अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट (sewayojan.up.nic.in) पर विजिट करना होगा. इस वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर कर लें और उसके बाद फॉर्म भरें.
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं