BlueKraft Digital Foundation fellowship : ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन अपने विकसित भारत फेलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है. इसमें सेलेक्‍ट होने वाले उम्‍मीदवारों को 2 लाख रुपये तक मंथली स्‍टाइपेंड म‍िलेगा. आवेदक कई क्षेत्रों में भारत की विकासात्मक प्रगति के बारे में लिखेंगे, अपनी विशेषज्ञता और अंतर्दृष्टि का उपयोग करके देश की प्रगति को परिभाषित करने वाली प्रमुख पहलों और परिवर्तनकारी बदलावों को उजागर करेंगे. इच्छुक और योग्‍य व्यक्ति 1 नवंबर तक आधिकारिक वेबसाइट पर अपने आवेदन जमा कर सकते हैं. 1 दिसंबर तक उन्‍हें ये पता चल जाएगा क‍ि उनका एप्‍लीकेशन स्‍वीकार क‍िया गया है नहीं. सेलेक्‍टेड आवेदकों को 15 दिसंबर तक अपनी फेलोशिप स्वीकृति की पुष्टि करनी होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

म‍िलें बिहार के अभिषेक कुमार से, Google में 2.07 करोड़ रुपये का म‍िला पैकेज


 


सेलेक्‍शन प्रोसेस 
इस फेलोश‍िप के ल‍िए दो चरणों में सेलेक्‍शन होगा. एक कमेटी, सभी उम्‍मीदवारों के एप्‍लीकेशन प्रोपोजल की जांच करेगी और प्रपोजल की क्‍वाल‍िटी, क्र‍िएट‍िविटी, उसे लागू करने की सरलता आद‍ि को देखते हुए उस पर फैसला ल‍िया जाएगा. इसमें शॉटल‍िस्‍ट हुए उम्‍मीदवारों को इंटरव्‍यू के लिए बुलाया जाएगा.  


क‍ितनी पढ़ी ल‍िखी हैं सचिन तेंदुलकर की लाडली बेटी सारा


क‍ितना होगा स्‍टाइपेंड 
फेलो को उनके अनुभव के आधार पर मंथली स्‍टाइपेंड मिलेगा:


ब्लूक्राफ्ट एसोसिएट फेलो: 75,000 रुपये
ब्लूक्राफ्ट सीनियर फेलो: 1,25,000 रुपये
ब्लूक्राफ्ट ड‍िस्‍ट‍िंग्‍व‍िश फेलो: 2,00,000 रुपये


मिलिए DU की उस छात्रा से, जो प्रारंभिक परीक्षा में दो बार हुई फेल, फ‍िर बनी UPSC टॉपर


वित्तीय सहायता के अलावा, फेलोशिप शीर्ष नीति निर्माताओं और सलाहकारों के साथ नेटवर्किंग के अवसर देती है, साथ ही प्रीमियम शोध संसाधनों तक पहुंच भी प्रदान करती है. 


योग्‍यता 
इस फेलोश‍िप के ल‍िए वैश्‍व‍िक स्‍तर पर 18 और उससे ज्‍यादा उम्र के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं.  


एसोसिएट फेलो: उम्‍मदवार के पास बैचलर ड‍िग्री हो या इसके समान कोई ड‍िग्री. अच्‍छा पोर्टफोलि‍यो हो या काम करने का अनुभव. 
सीनियर फेलो: उम्‍मीदवार के पास मास्‍टर ड‍िग्री हो और 5-15 साल का एक्‍सपीर‍िएंस या पब्‍ल‍िकेशन वर्क.  
ड‍िस्‍ट‍िंग्‍व‍िश फेलो: व्यापक अनुभव और प्रकाशनों वाले राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त विशेषज्ञ.