VITEEE Result 2022 Declared: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने वीआईटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है, वे अब अपना वीआईटीईईई 2022 परिणाम आधिकारिक वेबसाइट vitee.vit.ac.in पर देख सकते हैं. प्रवेश परीक्षा 30 जून से 6 जुलाई, 2022 तक आयोजित की गई थी. योग्य उम्मीदवारों को वेल्लोर, चेन्नई, भोपाल और अमरावती में हिस्सा लेने वाले परिसरों में प्रवेश दिया जाएगा. वीआईटी परिणाम 2022 को ऑनलाइन एक्सेस करने के लिए, उम्मीदवारों को आवश्यक क्रेडेंशियल ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करना होगा. रिजल्ट के बाद संस्थान VITEEE 2022 कट ऑफ जारी करेगा. VITEEE परिणाम 2022 की घोषणा परीक्षा प्राधिकरण द्वारा करने के बाद काउंसलिंग होगी. हालांकि, पिछले कुछ सालों से, अधिकारियों ने अभी तक VITEEE कट ऑफ नंबर जारी नहीं किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

VITEEE Result 2022 Direct link 


VITEEE 2022 के लिए क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों से काउंसलिंग राउंड के लिए कॉन्टेक्ट किया जाएगा, जो आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड तारीखों के अनुसार 8 जुलाई से शुरू होगी. रैंकिंग के आधार पर काउंसलिंग की जाएगी. परीक्षा दो ग्रुप द्वारा ली जाएगी: एमपीसीईए और बीपीसीईए. वीआईटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (वीआईटीईईई) एक सालाना प्रवेश परीक्षा है जिसका उपयोग यह निर्धारित करने के लिए किया जाता है कि वेल्लोर, चेन्नई, आंध्र प्रदेश और भोपाल में वीआईटी द्वारा प्रस्तावित बी.टेक प्रोग्राम में कौन एडमिशन लेता है. VITEEE 2022 के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) इस साल 30 जून से 6 जुलाई तक दिया गया था.


VITEEE 2022 Result: How to Download Scorecard


रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट viteee.vit.ac.in पर जाएं.


वेबसाइट के होमपेज पर आपको रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा. फिर अपनी लॉगिन डिटेल्स डालकर सबमिट कर देना है.


सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा. अब आप इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं.


ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर