West Bengal 12th Result 2022: वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. एग्जाम में शामिल सभी छात्र  WBCHSE की आधिकारिक वेबसाइट wbchse.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं.


साढ़े 6 लाख से अधिक छात्र पास


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WBCHSE हायर सेकेंडरी परीक्षा में इस बार कुल  88.44% छात्र पास हुए हैं. इस वर्ष WBCHSE कक्षा 12 वीं की परीक्षा के लिए कुल 7,44,655 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 7,20,862 छात्रों ने परीक्षा दी. वहीं, परीक्षा में कुल 6,36,875 छात्र पास हुए हैं.


ये भी पढ़ेंः WB HS Result 2022: वेबसाइट है डाउन तो न हों परेशान, SMS से ऐसे जानें रिजल्ट


लड़कों ने मारी बाजी


इस बार की परीक्षा में लड़कों ने बाजी मारी है. जहां लड़कों का कुल पास प्रतिशत 90.19 रहा. वहीं, कुल 86.9 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुई हैं. कूचबिहार की आदिशा देव शर्मा ने 99.6 प्रतिशत अंक हासिल कर 12वीं की परीक्षा में टॉप किया है.


पिछली बार बेहतर था पासिंग रेट


पिछले साल के 12वीं के परीक्षा परिणाम की बात करें तो पासिंग रेट 97.69 फीसदी था. वर्ष 2021 में 60% से अधिक छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन में परीक्षा पास की थी. वहीं, कुल 9013 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए थे. जबकि,  49370 छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किया था.


इन वेबसाइट्स पर देखें रिजल्ट


wbchse.nic.in
www.wbresults.nic.in


ऐसे करें स्कोर चेक 


1: WBCHSE की आधिकारिक साइट wbchse.nic.in पर जाएं.


2: होम पेज पर, उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.


3: नए टैब में कक्षा 12 के परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
LIVE TV