GK Trending Quiz: देशभर में अलग अलग जगहों पर सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं. इसके अलावा 10वीं 12वीं के रिजल्ट भी आए हैं तो कंपटीशन एग्जाम और आगे की पढ़ाई के लिए एग्जाम भी चल रहे हैं. इन सभी के बीच एक चीज कॉमन है और वो है जनरल नॉलजे. जीके के सवाल हर तरह के एग्जाम में पूछे जाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही जीके के सवाल बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम के आसान बना सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल: ब्लड ग्रुप (Blood Group) की खोज किसने की थी?
जवाब: ब्लड ग्रुप की खोज लैंडस्टीनर ने की थी.


सवाल: भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना किस साल हुई थी?
जवाब: भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना  साल 1935 में हुई थी.


सवाल: पूरे ब्रह्मांड का ओरिजिन पॉइंट कौन सा है?
जवाब: पूरे ब्रह्मांड का ओरिजिन पॉइंट सुपरनोवा है.


सवाल: एशिया का लॉस वेगस किसे कहते हैं?
जवाब: एशिया का लॉस वेगस मकाउ को कहा जाता है.


सवाल: बताएं आखिर पाकिस्तान देश का नाम पाकिस्तान किसने रखा था?
जवाब: दरअसल, पाकिस्तान देश का नाम पाकिस्तान रहमत अली द्वारा रखा गया था. 


सवाल: बताएं भारत में वह पेड़ कौन सा है जिसकी सुरक्षा में 24 घंटे तैनात रहती है पुलिस? 
जवाब: मध्य प्रदेश के रायसेन में सांची स्तूप के पास यह पेड़ है. इस पेड़ की सुरक्षा में 24 घंटे पुलिस के जवान तैनात रहते हैं. इस वीआईपी पेड़ को बोधि वृक्ष कहा जाता है जो दिन रात सुरक्षा के घेरे में रहता है. इस पेड़ को 21 सितंबर 2012 को श्रीलंका के तत्कालीन राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे ने शिवराज सिंह की मौजूदगी में सांची के बौद्ध विश्वविद्यालय परिसर लगाया था. 


सवाल: वो कौन सा रेलवे स्टेशन है, जो आधा गुजरात में, तो आधा महाराष्ट्र में है?
जवाब: उस रेलवे स्टेशन का नाम "नवापुर" है, जो  आधा गुजरात में तो आधा महाराष्ट्र में है.