krisha Shah Education and Net Worth: प्रसिद्ध बिजनेस मैग्नेट अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल ने 2021 में कृषा शाह के साथ सगाई की और दोनों ने साल 2022 में शादी कर ली. जय अनमोल और कृषा को उनके परिवारों ने मिलवाया और उसके तुरंत बाद वे डेटिंग करने लगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कृषा दिवंगत निकुंज शाह की बेटी हैं, जो निकुंज एंटरप्राइजेज के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक थे. उनकी मां नीलम शाह एक फैशन डिजाइनर हैं. उनके दो भाई-बहन हैं, एक भाई मिशाल शाह, जो एक व्यवसायी हैं और एक बहन नृति शाह, जो एक फैशन इन्फ्लुएंसर हैं.


दुनिया के 10 सबसे ज्‍यादा कर्ज में डूबे देश, पहला नाम पढ़कर घूम जाएगा द‍िमाग


एजुकेशन 
कृषा ने अमेरिका में यूएस बर्कले से पॉल‍िट‍िकल इकोनॉमी में BA किया है और इंग्लैंड में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से सोशल पॉल‍िसी एंड डेवलपमेंट में MSc किया है. 


कहां करती हैं काम 
कृषा ने UK में एक टेक्‍टनोलॉजी कंसल्‍टेंट के तौर पर एक्सेंचर से अपने कर‍ियर की शुरू की, जहां उन्होंने बड़े पैमाने पर डिजिटल सर्व‍िस प्रोजेक्‍ ट पर काम क‍िया. लेकिन कृषा अपना काम शुरू करना चाहती थीं, इसल‍िए अच्‍छी सैलरी होने के बावजूद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और  Dysco बनाया. ये एक इंड‍िपेंडेंट सोशल नेटवर्क है, जो लोगों को जोड़ने, री-क्र‍िएट करने, हेल्‍प करने और एक साथ काम करने में मदद करता है. 


निजाम ने पहनकर जो उतार दी, उसे बेचकर रातों-रात अमीर बना नौकर, हीरे का हार नहीं बल्कि ये थी वो चीज


Dysco के अलावा, कृषा सोशल वर्कर और मेंटल हेल्‍थ एडवोकेट भी हैं. उन्होंने #LOVEnofear अभियान शुरू किया, जो प्रेम, आशा, शांति और एकता के मूल्यों को बढ़ावा देने वाली एक मेंटल हेल्‍थ अवेयरनेस पहल है. 


कृषा की नेटवर्थ 
अनिल अंबानी की मौजूदा नेटवर्थ 83 बिलियन रुपए है. वह मुकेश अंबानी के छोटे भाई हैं. उन्होंने साल 1991 में अभिनेत्री टीना मुनीम से शादी की. इन दोनों के दो बेटे हैं, जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी. साल 2010 से अनिल अंबानी अपने परिवार के साथ मुंबई में 14 मंजिला इमारत द सी विंड में रहते हैं. शादी के बाद कृषा शाह अपने पति और ससुराल वालों के साथ रहती हैं. कृषा का नेटवर्थ करीब 5 करोड है. 


15 August Independence Day Speech: अभी तैयार कर लें 15 अगस्‍त के ल‍िए स्‍पीच, बंद नहीं होगी ताल‍ियों की गड़गड़ाहट