Kumari Selja Congress campaign today: केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा को भाजपा ज्वाइन करने का ऑफर दिया. उसके बाद दलित राजनीति की दुहाई देते हुए उन्हें बीएसपी ने पास बुलाने की कोशिश की. BSP के राष्‍ट्रीय समन्‍वयक आकाश आनंद के बाद मायावती ने हरियाणा की कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा को पार्टी ज्‍वॉइन करने का खुला ऑफर दे डाला. BJP के बाद जब BSP ने कुमारी शैलजा से हमदर्दी दिखाई तो कांग्रेस (Congress) खेमे में बेचैनी दिखना लाजिमी था. इस बीच उनके पार्टी छोड़ने की अटकलों को विराम लगाते हुए खुद शैलजा और रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी का दांव फेल करते का मानो खुला ऐलान कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोमवार को एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने बारे में जो कुछ कहा, उसे कांग्रेस पार्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा-  'शैलजा की रगों में कांग्रेस का खून है. जैसे मेरे पिता जी कांग्रेस के तिरंगे में लिपटकर गए थे, शैलजा भी वैसे जाएगी.'


सुरजेवाला ने लिखा, 'आज नरवाना में कांग्रेस प्रत्याशी, सतबीर दबलैन के लिए 22 जनसभाओं को संबोधित करूंगा. पूरे ज़िले व हरियाणा में कांग्रेस की जीत का परचम फहरायेंगे. सांसद व बड़ी बहन कुमारी सेलजा (@Kumari_Selja) भी  भी नरवाना में 26 तारीख़ को 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगी व कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगी.



'ऑफर तो बड़ा ही मिला होगा'


एक ओर कुमारी शैलजा के अगले मूव पर लोगों की निगाह थी. दूसरी ओर पार्टी अध्यक्ष खरगे ने खट्टर और अन्य बीजेपी नेताओं अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पलटवार किया. खरगे ने बीजेपी (BJP) को लपेटते हुए कहा, उन्हें अपनी चिंता करनी चाहिए. दूसरों के घर में ताक झाक करना सहीं नहीं होता. खरगे ने जम्मू की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुमारी शैलजा को लेकर पूछे सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'उन लोगों को हमारी चिंता बहुत है. मैं उनसे यही कहूंगा कि पहले उन्हें अपनी चिंता करनी चाहिए. उनकी पार्टी में फूट पड़ गई है और कई लोग उनका साथ छोड़कर चले गए. उन्‍हें पड़ोसियों के घरों में नहीं झांकना चाह‍िए.'


ये भी पढ़ें- हरियाणा की सियासत में महिलाओं की जगह कितनी? 58 साल... एक भी CM नहीं बस इतनी MLA बनीं



मल्लिकार्जुन खड़गे ने तिरुपति मंदिर विवाद पर कहा, 'इसकी जांच की जा रही है और सरकार को जो भी एक्शन लेना है, वह उसी जांच के मुताबिक ही लेगी. अगर ऐसी धोखाधड़ी हर जगह होगी, तो ये भक्तों के लिए अच्छा नहीं है, क्योंकि मंदिरों में लोग श्रद्धा के साथ जाते हैं. अगर उन्हें मिलावट वाली चीजें मिलेंगी, तो यह उनकी आस्था के साथ धोखा होगा.'


इसके अलावा उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, 'जम्मू और कश्मीर में एक लाख सरकारी नौकरियां खाली हैं, हम उन्‍हें भरने का काम करेंगे. लेकिन, भाजपा का कहना है कि वो पांच लाख नौकरियां देंगे, पिछले 10 साल से यहां उनकी सरकार है और उनका एलजी है, उनके पास तो मुख्यमंत्री से भी अधिक शक्तियां हैं, लेकिन अब तक उन्होंने नौकरियां क्यों नहीं दीं?'


'आया राम- गया राम' और हरियाणा


वहीं सियासी जानकारों का कहना है कि हरियाणा चुनावों के बीच कुमारी शैलजा का परिवार हरियाणा में कांग्रेस की दलित राजनीति की धुरी रहा है. उनकी भावनाओं की अनदेखी हुई होगी तभी बात ऑफर-ऑफर तक पहुंची होगी. गौरतलब है कि 'आया राम- गया राम' की कहावत हरियाणा के सियासी घटनाक्रमों पर बनी थी. अब कुमारी शैलजा की नाराजगी भले ही दूर हो गई हो लेकिन वोटिंग से पहले नेताओं की सियासत का ऊंट कब किस करवट बैठेगा इसकी सटीक भविष्यवाणी फिलहाल कोई नहीं कर सकता.


कांग्रेस में महिलाओं का सम्मान नहीं : विज


हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच पूर्व मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस को महिला विरोधी करार दिया है. विज ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी में महिलाओं, दलितों का सम्मान नहीं है. मैंने एक बार कांग्रेस के एक पूर्व प्रधानमंत्री की किताब पढ़ी थी, इसमें महिलाओं के साथ उनके व्यवहार पर प्रकाश डाला गया था. कांग्रेस पार्टी में एक बड़ी महिला नेता के साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया, अभद्र टिप्पणी की गई. यह कांग्रेस पार्टी के मूल्यों को दर्शाता है.'


'क्या कुमारी शैलजा बीजेपी में आ सकती हैं? पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुमारी शैलजा का स्वागत किया है', इस सवाल पर अनिल विज ने कहा, था संभावनाओं पर प्रतिक्रिया नहीं दी जाती है, बाकी मनोहर लाल कुछ कह रहे हैं, तो कुछ तो होगा ही. हालांकि आज कांग्रेस पार्टी ने उनके कहीं भी जाने की अटकलों को खारिज करने हुए सोशल मीडिया पर लिखा- 'शैलजा की रगों में कांग्रेस का खून है. जैसे मेरे पिता जी कांग्रेस के तिरंगे में लिपटकर गए थे, शैलजा भी वैसे जाएगीं'.


(इनपुट :एजेंसी इनपुट)