Jharkhand Chunav 2024: बीजेपी ने झारखंड के मुख्मंत्री हेमंत सोरेन को मात देने के लिए गमालियल हेम्ब्रम को चुनावी मैदान में उतारा है. ये वही गमालियल हेम्ब्रम हैं जो पिछले विधानसभा चुनाव यानि 2019 में ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के टिकट पर चुनावी मैदान में उतारे थे. अब ऐसे में यह जानना जरूरी है कि गमालियल हेम्ब्रम कौन हैं? आजसू के टिकट पर 2019 के चुनावी मैदान में उतरे गमालियल हेम्ब्रम को करीब ढाई हजार वोट मिले थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी में हुए थे शामिल


2019 विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद वह भारतीय जानता पार्टी में शामिल हो गए थे. इस बार पार्टी ने चुनाव में उनके ऊपर दांव लगया है. जिस सीट से हेमंत सोरेन चुनावी मैदान में हैं वहां दूसरे चरण यानि कि 20 नवंबर को चुनाव संपन्न होंगे. बीजेपी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. 


बरहेट सीट से चुनावी मैदान में


पार्टी ने संथाल परगना प्रमंडल की बरहेट सीट से हेमंत सोरेन के खिलाफ गमालियल हेम्ब्रम को टिकट दिया है. वहीं धनबाद जिले की टुंडी सीट पर विकास महतो को चुनावी मैदान में उतारा है. इन दोनों सीटों पर दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे. यहां नामांकन की आखिरी तारीफ 29 अक्टूबर है. गमालियल हेम्ब्रम 5 साल पहले सरकारी शिक्षक की नौकरी छोड़कर राजनीति में उतरे थे.


कौन हैं विकास महतो?


अगर बात करें टुंडी सीट से बीजेपी के प्रत्याशी विकास महतो की तो वह धनबाद जिला परिषद के सदस्य हैं।. इससे पहले वह मुखिया ( ग्राम प्रधान) और मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इस सीट पर आजसू की ओर से दावेदारी पेश की जा रही थी. माना जा रहा था कि अगर आजसू के खाते में यह सीट जाती है तो सुदेश महतो यहां से चुनाव लड़ेंगे लेकिन सीटों के बंटवारे में यह सीट बीजेपी के खाते में आई.


बीजेपी 68 सीटों पर लड़ रही है चुनाव


गठबंधन के तहत बीजेपी राज्य की 81 में से 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि आजसू को 10 सीटें मिली हैं. वहीं नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड को दो और चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को एक सीट मिली है. बता दें कि झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान होना है, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होनी है.