Saraikela Seat Trend: झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन अपने राज्य के कद्दावर नेता रहे हैं, हालांकि इस बार उन्होंने अपने पुरानी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) का दामन छोड़ दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे. अब देखना होगा कि सरायकेला सीट पर वो एक बार फिर कामयाब हो पाते हैं या नहीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

02:30 PM: 10 राउंड की गिनती पूरी, अब तक झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन 28,905 वोटों से आगे रहे, उन्हें 92,106 वोट मिल चुके हैं. दूसरी तरफ दूसरे नंबर पर जेएमएम के गणेश महली हैं जिनको 63,201 वोट हासिल हुए


02:00 PM: 9वें राउंड की काउंटिंग पूरी होने पर चंपाई सोरेन 35,493 वोटों से आगे रहे, उनको इस दौर तक 88,610 वोट हासिल हुए. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के गणेश महली को 53,117 वोट मिले.


01:30 PM: 8वें राउंड की गिनती पूरी होने के बाद झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन 39,105 वोटों से आगे रहे, उनको अब तक 82,681 वोट मिले, वहीं जेएमएम के गणेश महली को 43,576 वोट हासिल हुए.


01:15 PM: 7वें राउंड की गिनती पूरी होने के बाद बीजेपी के उम्मीदवार चंपाई सोरेन 40,826 वोटों से आगे रहे, उनको अब तक 77,175 वोट मिले, वहीं जेएमएम के गणेश महली को 31,098 वोट हासिल हुए.


12:30 PM: छठे राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी के उम्मीदवार चंपाई सोरेन 35,738 वोटों से आगे उनको अब तक 66,836 वोट मिले. दूसरी तरफ जेएमएम के गणेश महली को 31,098 वोट हासिल हुए.


12:00 PM: 5वें राउंड की गिनती पूरी होने पर चंपाई सोरेन 26704 वोटों से आगे, उनको अब तक 54434 वोट मिले, वहीं दूसरे नंबर पर जेएमएम के गणेश महली को 27,730 वोट मिले. 


11:30 AM: चौथे राउंड तक की गिनती के बाद चंपाई सोरेन 18,311 वोटों से आगे रहे, उन्हें 42269 वोट मिले, वहीं जेएमएम के गणेश महली को 23,958 वोट हासिल हुए


11:00 AM: तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद चंपाई सोरेन 8,542 वोटों से आगे निकल गए, यहां तक की गिनती में उन्हें कुल 28,056 वोट हासिल हुए. दूसरी तरह जेएमएम के गणेश महली को 19,514 वोट ही मिल पाए

10:50 AM तक: झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन 856 वोटों से आगे निकल गए, अब तक की गिनती के मुताबिक उन्हें 15,505 वोट मिले, वहीं जेएमएम के गणेश महली को अब तक 14,649 वोट मिले

शुरुआती रुझान: चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक शुरुआती रुझानों में जेएमएम के गणेश महली 9823 वोटों से आगे चल रहे हैं, वहीं पूर्व सीएम चंपाई सोरेन दूसरे नंबर पर हैं. 


 


कुल13 उम्मीदवार मैदान में


सरायकेला विधानसभा सीट पर साल 2024 के चुनाव में कुल 13 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए. बीजेपी के चंपाई सोरेन और जेएमएम के गणेश महाली के अलावा बीएसपी के रवींद्र उरांव के साथ-साथ 5 निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा



सरायकेला में 72.35% वोटिंग


चुनाव आयोग के मुताबिक साल 2024 में इस विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदाताओं की कुल संख्या 3.69लाख थी, जिसमें से मेल वोटर्स 1.83 लाख और फीमेल वोटर्स 1.85 लाख थी. इस सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग हुई जिसमें तकरीबन 72.35 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया
 


चंपाई सोरेन का राजनीतिक करियर


चंपाई सोरेन ने साल 1991 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने सबसे पहले निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर सरायकेला सीट से विधानसभा उपचुनाव जीता. इसके बाद वो जेएमएम में शामिल हुए, फिर वो शिबू सोरेन के करीब आए. वो सीएम हेमंत सोरेन के करीबी हुआ करते थे. करीबी भी इतने कि हेमंत ने जेल जाने से पहले चंपाई को ही झारखंड का CM बनाया. सार्वजनिक कार्यक्रमों में हेमंत सोरेन चंपाई सोरेन का आशीर्वाद लेते हुए भी नजर आए हैं. हालांकि साल 2024 में वो जेएमएम छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. सरायकेला सीट से चंपाई एक बार निर्दलीय और 5 बार जेएमएम टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं.
 


'झारखंड टाइगर' के नाम से मशहूर


चंपाई सोरेन को झारखंड का टाइगर कहा जाता है. राजनीति में आने से पहले वो खेती किया करते थे. वो साल 1956 में सरायरकेला के जिलिंगगोड़ा में जन्मे थे. वो सेमल सोरेन और माधव सोरेन के घर पैदा हुए.  तीन भाइयों और एक बहन में चंपाई सबसे बड़े थे. शिक्षा की बात करें तो वो मैट्रिक पास हैं. चंपई की शादी शादी मानको सोरेन से हुई. उनके 4 बेटे और 3 बेटियां हैं.  


 


गणेश महली का राजनीतिक करियर


गणेश महली ने इससे पहले बीजेपी के टिकट पर साल 2014 और 2019 में सरायकेला विधानसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि उन्होंने तब के जेएमएम उम्मीदवार चंपाई सोरेन को कड़ी टक्कर दी थी. वो साल 2024 में फिर 'झारखंड टाइगर' के खिलाफ चुनावी मैदान में आए, लेकिन दोनों की पार्टी एक्चेंज हो गई.