Jharkhand Election: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों के लिए बुधवार यानी 13 नवंबर को वोटिंग हुई, जिसमें 66.5 प्रतिशत मतदान हुआ. यह 2019 में इन्हीं सीटों पर हुए 63.7 प्रतिशत मतदान से करीब तीन प्रतिशत अधिक है. अब चुनाव आयोग और राजनीतिक पार्टियों के नेता बाकी बची सीटों पर मेहनत करने लग गए हैं. दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी लेकिन उससे पहले हम आपको इस चरण के उम्मीदवारों की दौलत के बारे में कुछ दिलचस्प आंकड़े बताने जा रहे हैं. इस चरण 127 करोड़पति उम्मीदवार मैदान हैं. इस लिस्ट में समाजवादी पार्टी के नेता 400 करोड़ रुपये की जायदाद के साथ टॉप पर हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 127 करोड़पति उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें समाजवादी पार्टी के अकील अख्तर सबसे अमीर हैं और उन्होंने 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है. यह जानकारी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट में दी गयी है. झारखंड इलेक्शन वॉच और एडीआर ने 20 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए 38 निर्वाचन क्षेत्रों के 528 उम्मीदवारों में से 522 की तरफ से खुद दिए गए हलफनामों का विश्लेषण किया. 


यह भी पढ़ें: बंटे थे तो पाकिस्तान और बांग्लादेश बन गया... योगी ने अब झारखंड में भरी हुंकार


रिपोर्ट में कहा गया है कि 522 उम्मीदवारों में से 127 यानी 24 प्रतिशत  करोड़पति हैं, जबकि 148 यानी 28 प्रतिशत ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किये हैं. दौलतमंद नेताओं की फहरिस्त में समाजवादी पार्टी के टिकट पर पाकुड़ से चुनाव लड़ रहे अकील अख्तर दूसरे चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं, जिन्होंने 99.51 लाख रुपये की चल संपत्ति और 402 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति घोषित की है. उनके बाद धनवार से निर्दलीय उम्मीदवार निरंजन राय हैं, जिनके पास लगभग 137 करोड़ रुपये की जायदाद है और धनवार से ही आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के मोहम्मद दानिश हैं, जिनके पास लगभग 32 करोड़ रुपये की संपत्ति है.


एडीआर की रिपोर्ट से पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दूसरे चरण में सबसे अधिक 32 करोड़पति उम्मीदवार उतारे हैं, उसके बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और अन्य दलों का स्थान है. हालांकि, दूसरे चरण में भाजपा के 72 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि झामुमो के 90 प्रतिशत और कांग्रेस के 83 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं.


वहीं सबसे कम दौलत वाले उम्मीदवारों की बात करें तो महेशपुर (एसटी) निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे झारखंड पीपुल्स पार्टी के एलियन हंसदक ने शून्य संपत्ति घोषित की है.


Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.