बंटे थे तो पाकिस्तान और बांग्लादेश बन गया... योगी ने अब झारखंड में भरी हुंकार
Advertisement
trendingNow12514592

बंटे थे तो पाकिस्तान और बांग्लादेश बन गया... योगी ने अब झारखंड में भरी हुंकार

CM Yogi Adityanath: झारखंड चुनाव के दूसरे चरण के लिए रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यानथ ने कहा कि हम बंटे थे तो पाकिस्तान और बांग्लादेश बन गया, बंटे थे तो अयोध्या में अपमान झेलना पड़ा था, इसलिए मैं कहता हूं बंटेंगे तो कटेंगे. 

बंटे थे तो पाकिस्तान और बांग्लादेश बन गया... योगी ने अब झारखंड में भरी हुंकार

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झारखंड में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बंटे थे तो कांग्रेस, झामुमो व राजद जाति के नाम पर मुंडा को संथाल, पासवान को मुसहर से लड़ाएगी. हम बंटे थे तो पाकिस्तान व बांग्लादेश बन गया. इसलिए एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. इस दौरान उन्होंने घुसपैठियों को सब्सिडी वाला सिलेंडर देने का वादा करने के लिए सोमवार को कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कभी ऐसा नहीं होने देगी. बोकारो में एक चुनावी रैली में बोलते हुए कहा कि आदित्यनाथ ने अपना 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारा दोहराया और लोगों से कहा कि वे 'पाकिस्तान के गठन, बांग्लादेश के घटनाक्रम और अयोध्या में मिले अपमान से सबक लें.'

'लव और भूमि जिहाद का गढ़ बन गया झारखंड'

सीएम योगी ने कहा,'कांग्रेस प्रभारी ने हिंदुओं, मुस्लिमों और घुसपैठियों को सिलेंडर देने का वादा किया है. भाजपा घुसपैठियों को आदिवासियों के अधिकार नहीं देने देगी.' योगी आदित्यनाथ झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर के इस बयान का जिक्र कर रहे थे कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो सभी को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे, भले ही उनमें घुसपैठिये हों. आदित्यनाथ ने सत्तारूढ़ झामुमो नीत गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि उसने झारखंड को ‘लव जिहाद और भूमि जिहाद’ का गढ़ बना दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि घुसपैठियों के कारण झारखंड में ‘बेटी, माटी और रोटी’ पर गंभीर खतरा है.

'बंटे थे तो पाकिस्तान-बंग्लादेश बन गया'

सीएम योगी ने कहा कि आज झारखंड के अंदर कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और आरजेडी की सरकार जो कार्य कर रही थी, यह सिर्फ लड़ाने का काम कर रही थी. संथाल को मुंडा से लड़ाएगी, पासवान को मुसहर से लड़ाएगी. जातियों को आपस में लड़ाकर बांग्लादेशी घुसपैठियों को, रोहिंग्या मुसलमानों को आपकी जमीनों पर कब्जा करवाकर आपके संसाधनों की लूट-खसोट करवाएगी. इसीलिए मैं आपसे बार-बार कह रहा हूं. बंटे थे तो अयोध्या का अपमान झेलना पड़ा था, बंटे थे तो पाकिस्तान और बांग्लादेश बन गया. बंटे थे तो काशी में अपमान झेलना पड़ा था. बंटे थे तो बहन बेटियों की इज्ज़त के साथ खिलवाड़ हुआ था. इसलिए बंटेंगे तो कंटेगे और एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. 

बता दें कि झारखंड में पहले चरण के 43 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है. चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण के दौरान 64.86 फीसद वोटिंग हुई थी. वहीं दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इसी दिन महाराष्ट्र की 288 सीटों पर भी मतदान होगा. दोनों राज्यों के नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

Trending news