Haryana Chunav Result LIVE Update : `हरियाणा में हिंदू नहीं बटा...` बोले गिरिराज सिंह, उधर शाम 6 बजे BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं पीएम मोदी

श्वेतांक रत्नाम्बर Tue, 08 Oct 2024-12:05 pm,

Haryana Vidhan Sabha Chunav Result 2024 Live : हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान हुआ था. 10 साल से बीजेपी की सरकार है, उसे हैट्रिक की आस है. कांग्रेस सत्ता विरोधी लहर और लोकसभा चुनावों के नतीजों से उत्साहित होकर सरकार बनाने के सपने संजोए है.

Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024 Result LIVE Update: हरियाणा में शुरुआती दो घंटों में बाजी पलट गई. हरियाणा, कांग्रेस के 'हाथ' आते-आते रह गया. बीजेपी ने जबरदस्त कम बैक किया. तीन घंटे की गिनती यानी 11 बजे तक की स्थिति की बात करें तो बीजेपी 50 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस 34, इनेलो - 2, अन्य 4 सीटों पर आगे हैं. 


 

नवीनतम अद्यतन

  • Pawan Khera on Haryana Elections results : चुनाव आयोग पर बरसे खेड़ा

    कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग जानबूझकर ईसी पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने शिकायती ज्ञापन देने की बात कही है. वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी कहा है कि जानबूझकर चुनाव आयोग इतने धीरे धीरे गिनती करा रहा है. उनका कहना है कि चुनाव आयोग का डाटा बहुत सुस्त है. ईसी से सवाल-जवाब मांगे गए हैं.

  • Jairam Ramesh LIVE on Haryana Elections : जयराम रमेश को ईवीएम हैक का शक

    लोक सभा नतीजों की तरह हरियाणा में भी चुनावी रुझानों को जानबूझकर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर धीमे धीमे शेयर किया जा रहा है. क्या भाजपा प्रशासन पर दबाव बनाने की चेष्टा कर रही है. @ECISVEEP ?

     

  • Vinesh Phogat seat result: फोगाट पीछे

    हरियाणा के जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और पहलवान विनेश फोगाट शुरुआती रुझानों में बढ़त बनाने के बाद अब पिछड़ती दिख रही हैं. EC की वेबसाइट से यह जानकारी मिली. फोगाट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अपने प्रतिद्वंद्वी योगेश कुमार से 3,641 मतों के अंतर से पीछे हैं। हरियाणा में पांच अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई। शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 48 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस 33 सीट पर आगे है.

  •  कांग्रेस के वोट ज्यादा, सीटें कम... चुनावी रुझानों में भी 'जलेबा' जैसा गोल-गोल टर्न!

    जुलाना सीट से कांग्रेसी कैंडिडेट विनेश फोगाट 1500 वोटों से पीछे चल रही हैं. विनेश थोड़ी देर पहले जींद के एक काउंटिंग सेंटर पर पहुंची. 

  • हिसार से सावित्री जिंदल आगे और बीजेपी कैंडिडेट पीछे चल रहे हैं.

  • Anil Vij News : अनिल विज का बयान

    Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज ने बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनने का दावा किया है. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अपनी हैसियत नजर आ जाएगी. अभी रिजल्ट निकलने दो, पता लग जाएगा सबको. एक सवाल के जवाब में अनिल विज ने कहा कि अगर भूपेंद्र सिंह हुड्डा सच में दिल से ये बात कह रहे हैं तो उन्हें अपनी बेल कैंसिल करवाकर खुद को जेल में डाल लेना चाहिए. कई केस भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर चल रहे हैं. अनिल विज हरियाणा की अंबाला कैंट सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. राज्य में विधानसभा की 90 सीटें हैं और पिछले 10 सालों से यहां बीजेपी की सरकार है.

  • Haryana Vidhan Sabha Chunav 2023 Result third round: लाडवा विधानसभा 3rd राउंड:  भाजपा नायब सिंह 5430 वोट से आगे भाजपा : नायब सैनी:-18778 कांग्रेस:- मेवा सिंह 13348 इनेलो:- सपना बड़शामी:-1867 आप :- जोगा सिंह 107 जजपा :- विनोद शर्मा 42

  • VVIP SEATS: हरियाणा की हॉट सीटों के नतीजे

    लाडवा सीट से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, अंबाला कैंट से अनिल विज, भिवानी जिले की लोहारू सीट से जेपी दलाल, तोशाम से श्रुति चौधरी, बादली से ओम प्रकाश धनखड़, पंचकुला से ज्ञानचंद गुप्ता, आदमपुर से भव्य बिश्नोई, अटेली से आरती सिंह राव, कालका से शक्ति रानी शर्मा, नारनौंद से कैप्टन अभिमन्यु मैदान में हैं. कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला-किलोई, विनेश फोगाट जुलाना, उदय भान होडल और चंद्रमोहन बिश्नोई पंचकुला सीट से चुनाव मैदान में हैं. डबवाली से अमित सिहाग, रेवाड़ी से चिरंजीव राव, तोशाम से अनिरुद्ध चौधरी, कैथल से आदित्य सुरजेवाला चुनाव लड़ रहे हैं.

  • haryana assembly election result 2024 live:

    हरियाणा में पांच अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस अपनी प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से आगे है. टीवी पर आ रही कुछ खबरों में कांग्रेस ने शुरुआती रुझानों में 90 सदस्यीय विधानसभा में 45 सीट का बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. यह शुरुआती रुझान हैं तथा और मतों की गिनती होने पर ही तस्वीर स्पष्ट हो पाएगी. कुरुक्षेत्र जिले में लाडवा सीट से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कभी आगे कभी पीछे चल रहे हैं. जबकि रोहतक जिले के गढ़ी सांपला-किलोई निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने प्रतिद्वंद्वियों से बहुत बहुत आगे हैं. EC के शुरुआती रुझानों के अनुसार, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा 10000 मतों से आगे हैं. भाजपा नेता अनिल विज अपनी अंबाला कैंट सीट से आगे हैं। इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के नेता अभय सिंह चौटाला अपनी ऐलनाबाद सीट से आगे हैं. शुरुआती रुझानों के अनुसार, कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला कैथल सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वी से आगे हैं.

  • Bhupendra singh hudda 22000 वोटों से आगे

  • Haryana Assembly Election Results on ECI website : Zee News elections results

    हरियाणा के नतीजे चेक करना चाहते हैं तो आप चुनाव आयोग (ECI) की आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं. चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट results.eci.gov.in पर जाकर हर सीट के नतीजे चेक किए जा सकते हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे देखने के लिए Haryana Assembly Constituencies पर क्लिक कीजिए. इसके बाद आप राज्य का Constituency Wise Results चेक करना है तो आपको राज्य की Constituency सलेक्ट करनी होगी. 

  • हरियाणा में कांग्रेस सत्ता में आएगी : हुड्डा

  • हरियाणा के रुझानों में बीजेपी को बहुमत: EC

    results.eci.gov.in, Vidhan Sabha Election Results on ECI Website: चुनाव आयोग की वेबसाइट पर कौन आगे, कौन पीछे? देखें हरियाणा चुनाव रिजल्ट अगर आप भी जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनाव नतीजे डायरेक्ट चेक करना चाहते हैं तो चुनाव आयोग यानी इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर एक क्लिक में खुद चेक कर सकते हैं.

  • हरियाणा में दो घंटों में बहुत बड़ा उलटफेर

    बीजेपी 50, कांग्रेस 37 और अन्य 3

  • वीवीआईपी सीटों का हाल जानिए

    हरियाणा में रुझान तेजी से बदल रहे हैं. कांग्रेस एक बार फिर पिछड़ गई है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा पीछे हो गए हैं

  • हरियाणा में पहले राउंड की मतगणना पूरी

    हरियाणा में पहले राउंड की गिनती पूरी होने के बाद बीजेपी 45 सीटों पर आगे हैं, कांग्रेस पिछड़कर 40 पर आ गई है. इनेलो 1 और अन्य 2 पर आगे हैं.

  • Ambala assembly elections results : अंबाला से विज पीछे

    सीनियर बीजेपी नेता अनिल विज, अंबाला से पीछे चल रहे हैं

  • Haryana Assembly Election 2024 Live Update : हरियाणा में कांग्रेस की जय-जय!

    हरियाणा में 08.50 तक सभी 90 सीटों पर रुझान आ गए हैं. कांग्रेस 67 सीटों पर आगे है, बीजेपी 21, इनेलो 1 सीट पर और अन्य 1 सीट पर आगे है.

     

  • Haryana assembly election result 2024 live: पहले आधे घंटे में कांग्रेस को बहुमत!

    आठ बजे की शुरुआती मतगणना में पहले आधे घंटे यानी पहले तीस मिनटों में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है. ठीक आठ बजकर 30 मिनट की बात करें तो हरियाणा में 80 सीटों पर रुझान आ गए हैं. Congress को रुझानों में स्पष्ट बहुमत मिल रहा है. कांग्रेस 50, BJP 25, INDL 02 और अन्य उम्मीदवार 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

  • Haryana Chunav Result LIVE Update 8 October: हरियाणा में 64  सीटों पर कांग्रेस आगे, बीजेपी को 16 सीटों पर बढ़त

    हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बहुमत है. 64 सीटों पर रुझान आ गए हैं. कांग्रेस 42 और बीजेपी 16 सीटों पर आगे है. 

  • Haryana Chunav Result LIVE Update: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को भारी बढ़त

    डबवाली से इनेलो कैंडिडेट आगे चल रहे हैं. गुरुग्राम से बीजेपी के मुकेश शर्मा आगे हैं. पटौदी से बीजेपी आगे है. नारायणगढ़ से शैली चौधरी आगे हैं. तोशाम से श्रुति चौधरी आगे हैं. अटेली से बीजेपी की आरती राव आगे हैं. जुलाना से विनेश फोगाट आगे हैं. बीजेंपी 12 सीटों पर और कांग्रेस 24 सीटों पर आगे है.  

  • गुरुग्राम से बीजेपी के मुकेश शर्मा आगे

  • haryana assembly election result 2024 live: पोल्टल बैलेट्स की गिनती जारी

    हरियाणा में बैलट बॉक्स यानी पोस्टल बैलेट्स के वोटों की गिनती में बीजेपी पांच और कांग्रेस दो सीटों पर आगे चल रही है.  

  • Haryana Chunav Result LIVE Update: रुझान आने शुरू

    हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए पोस्टल बैटल्स की मतगणना शुरू हो गई है. शुरुआती रुझान में बीजेपी आगे चल रही है.

  • 'अगर नंबर नहीं आते हैं तो जिम्मेदारी मेरी', नतीजों से पहले बोले हरियाणा के CM नायब सैनी

    मतगणना शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि अगर विक्ट्री मार्जिन के हिसाब से नंबर कम आते हैं तो जिम्मेदारी मेरी होगी.

  • Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024 Result LIVE Update: थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना

     

    एग्जिट पोल के सभी पूर्वानुमानों को खारिज करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दावा किया है कि बीजेपी (BJP) आज पूर्ण बहुमत के साथ तीसरी बार सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा, ' जब नतीजे घोषित होंगे, तो कांग्रेस EVM का रोना रोने लगेगी. वहीं दूसरी ओर हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी विश्वास है कि कांग्रेस ही आएगी. हुड्डा को कांग्रेस के जीतने पर मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है.

  • Haryana Election counting :  सीएम सैनी ने किया जीत का दावा

    इस चुनाव में मुख्य पार्टियां बीजेपी, कांग्रेस, जजपा आसपा, बसपा, इनेलो और आप लड़ीं. अधिकांश सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला बताया गया था. कई एग्जिट पोल ने हरियाणा में कांग्रेस की जीत का अनुमान जताया है, जहां 67.90 प्रतिशत मतदान हुआ. इस बीच सीएम सैनी ने आज जीत का दावा किया है. 

  • Haryana assembly election result 2024 live : हरियाणा में बीजेपी-कांग्रेस ने 89-89, JJP 70, BSP 37, ASP 20, INLD 53 सीटों पर लड़ी चुनाव

    हरियाणा में भाजपा ने हरियाणा लोकहित पार्टी और कांग्रेस ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ गठबंधन किया था. दोनों ने मात्र एक-एक सीट अपने सहयोगी को दी. बीजेपी ने गोपाल कांडा की पार्टी हलोपा को एक सीट दी. कांग्रेस ने भिवानी सीट माकपा के लिए छोड़ी थी. इस गणित से बीजेपी और कांग्रेस 89-89 सीट पर लड़े. वहीं तीसरे नंबर पर  दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी 70  सीट पर लड़ी उसने एएसपी के साथ चुनाव लड़ा. जेजेपी ने एएसपी को 20 सीटें दी थीं. इनेलो (INLD) भी चुनाव पूर्व गठबंधन में थी वो खुद 53 सीटों पर लड़े तो  सहयोगी बीएसपी को 37 सीटें दी थीं. इस हिसाब से देखा जाए तो यहां सियासी चाणक्यों ने दलित वोटों को कंफ्यूज करने के लिए किस तरह से बिसात बिछाई थी. मायावती की बीएसपी हरियाणा में बीते 15-20 सालों से एक्टिव है. इसके इतर चंद्रशेखर आजाज पहुंच गए अपनी एएसपी पार्टी लेकर हरियाणा में लड़ने. कांग्रेस और बीजेपी भी अपने अपने दलित, ओबीसी और जाट नेताओं के दम पर चुनाव जीतने की आस लगाए बैठे हैं. AAP ने किसी से मेल नहीं किया और अकेले अपने दम पर लड़ी.

  • Haryana Assembly Election Result 2024 Live: कैसे शुरू होगा मतगणना का काम

    आपको बताते चलें कि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी. इसमें जो भी वक्त लगे फिर उसके कुछ मिनट बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की गिनती होगी. हरियाणा CEO ने कहा कि मतगणना के प्रत्येक दौर की सटीक जानकारी समय पर अपलोड की जाएगी. मतगणना के दौरान उम्मीदवारों, उनके अधिकृत प्रतिनिधियों, रिटर्निंग ऑफिसर और पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में स्ट्रांगरूम खोले जाएंगे. इस पूरी प्रकिया की वीडियो रिकॉर्डिंग होगी. उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

  • Haryana counting updates 2024: हरियाणा में आज नतीजों का दिन, मतगणना के ऐसे हैं इंतजाम

    रियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पंकज अग्रवाल के मुताबिक राज्य के 22 जिलों के 90 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 93 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. बादशाहपुर, गुरुग्राम और पटौदी विधानसभा सीटों के लिए दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जबकि शेष 87 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए एक-एक मतगणना केंद्र बनाया गया है. काउंटिंग की निगरानी के लिए इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की ओर से 90 मतगणना पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं.

  • Haryana elections result vote counting: 93 मतगणना केंद्रों पर होगी वोटों की गिनती

    हरियाणा में आज नतीजों का दिन है. सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली वोटों की गिनती को लेकर सभी तैयारियां सोमवार सुबह तक चौकस हो गई थीं. हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल के मुताबिक मतगणना स्थलों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. राज्य के 22 जिलों के 90 विधानसभा क्षेत्रों में 93 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.

  • काउंटिंग के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था इंतजाम

    पूरे हरियाणा में मतगणना को लेकर सभी 90 शहरों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. वहीं सिक्योरिटी के भी चौकस इंतजाम है. हरियाणा पुलिस के DG शत्रुजीत कपूर ने कहा कि मतगणना के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है और हर केंद्र पर पर्याप्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. कपूर ने कहा कि इन केंद्रों के आसपास यातायात को प्रबंधित करने के लिए यातायात को दूसरे मार्ग से भेजने की योजना भी तैयार की गई है.

  • कांग्रेस जीती तो कौन CM?

    हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा से कई दिन पहले से ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि कांग्रेस जीती को कौन बनेगा मुख्यमंत्री? हालांकि दो प्रमुख दावेदारों भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा तो सोमवार को ही कह चुके हैं कि आखिरी फैसला आलाकमान को करना है.

  • Assembly Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में BJP की Hat-Trick या कांग्रेस का Welcome? बीजेपी उम्मीदवारों ने की पूजा अर्चना

    हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले कई विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा उम्मीदवारों ने मंदिर में पूजा-अर्चना की.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link