LIVE: केजरीवाल की राह पर सिसोदिया; जल्द खाली करेंगे बंगला, MP हरभजन सिंह के घर हो सकते हैं शिफ्ट

श्वेतांक रत्नाम्बर Thu, 03 Oct 2024-1:49 pm,

Haryana Elections 2024: आज हरियाणा में चुनावी शोर थम जाएगा. सभी दलों के नेताओं और उम्मीदवारों ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए आखिरी दौर में पूरी ताकत झोंक दी है.

Breaking News Live Update 3 October 2024: दिल्ली की बात करें तो 3 अक्टूबर की शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी 3 अक्टूबर को हरियाणा में चुनाव प्रचार करेंगी. दोपहर 3 बजे आतिशी दादरी के बाढड़ा में जनसभा करेंगी, उनका हिसार जाने का भी कार्यक्रम है. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी हरियाणा में हैं. नूंह, भवरिया, महेंद्रगढ़, अटेली और नारनौल में LoP का कार्यक्रम लगा है. वहीं बीजेपी के फायरब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हरियाणा में पार्टी के लिए माहौल बना रहे हैं. देश दुनिया की तमाम खबरों के लिए आप चलते रहिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ...

नवीनतम अद्यतन

  • ईरान-इज़रायल संकट पर बहुत बड़ी खबर
    जुमे की नमाज़ की अगुवाई करेंगे खामेनेई
    परमाणु नीति में बदलाव का ऐलान संभव-सूत्र
    जुमे की नमाज़ में खामेनेई कर सकते हैं ऐलान

  • JAIPUR JDA NEWS: जयपुर के हाउसिंग बोर्ड के होर्डिंग में CM भजनलाल को कब मिलेगी जगह ? प्रोजेक्ट्स के बाहर लगे होर्डिंग पर कब लगेंगे UDH मंत्री खर्रा के फोटो ? सरकार बदलने के 9 माह बाद भी नहीं जागा हाउसिंग बोर्ड ! हाउसिंग बोर्ड अफसरों की क्यों नहीं टूट रही है नींद ? इनके लिए अशोक गहलोत अभी भी हैं मुख्यमंत्री और शांति धारीवाल हैं यूडीएच मंत्री कुछ आवेदकों ने सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी हाउसिंग बोर्ड अफसरों की लापरवाही को किया उजागर मुख्यमंत्री जन आवास प्रोजेक्ट्स के बाहर अभी भी लगे हैं होर्डिंग इन होर्डिंग्स में पूर्व मुख्यमंत्री और यूडीएच मंत्री के बड़े-बडे़ फोटो. PART-2 आखिर कब बदले जाएंगे प्रोजेक्ट्स के बाहर लगे होर्डिंग ? भजनलाल सरकार ने दिए के सख्त निर्देश पूर्व सरकार की प्रचार सामग्री और होर्डिंग हटाने के निर्देश निर्माणाधीन मुख्यमंत्री जन आवास प्रोजेक्ट्स में ज्यादा गफलत आखिर हाउसिंग बोर्ड के अफसरों ने अभी तक क्यों नहीं ली सुध ? क्या दौरे के दौरान नजरअंदाज कर निकल गए अफसर ? इन प्रोजेक्ट्स में घटिया निर्माण के मामले भी आए सामने प्रतापनगर सेक्टर 8 और 28 में सेम्पल फेल होने के बाद भी मूकदर्शक बने अफसर क्या हाउसिंग बोर्ड आयुक्त रश्मि शर्मा ऐसे अफसरों के खिलाफ लेंगी एक्शन?

  • Punjab MP Harbhajan Singh News: आम आदमी पार्टी से जुड़ी बड़ी खबर

    *सूत्रों के हवाले से खबर* पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह के घर शिफ्ट हो सकते हैं मनीष सिसोदिया. बतौर सांसद हरभजन सिंह को 32 राजेंद्र प्रसाद रोड पर सरकारी बंगला एलॉटेड है. फिलहाल अपने परिवार के साथ AB-17, मथुरा रोड पर रह रहे हैं मनीष सिसोदिया. अरविंद केजरीवाल की तरह मनीष सिसोदिया भी अपना घर छोड़ देगे.

  • ये भी पढ़ें- मरीज बनकर आए और अस्पताल में डॉक्टर को गोलियों से भून डाला, दिल्ली में टारगेट किलिंग?

  • Iran's Supreme Leader Khamenei speech: खामनेई को लेकर बड़ी खबर

    कुछ सूत्रों की रिपोर्ट है कि अयातुल्ला खामेनेई शुक्रवार को ईरान के परमाणु सिद्धांत में संभावित बदलाव की घोषणा कर सकते हैं. यह देश की नीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ हो सकता है, खासकर क्षेत्र में तेजी से बदलती स्थिति के संदर्भ में.

  • PM Modi News: पीएम मोदी ने जताया आभार

    दिल्ली से खबर है जहां चूरमा खाकर भावुक हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ओलंपियन नीरज चोपड़ा की माताजी के नाम PM मोदी का भावुक पत्र लिखा- "मां की याद दिला दी" 'चूरमा 9 दिन मुझे राष्ट्र सेवा की शक्ति देगा, मां की याद आ गई…' 'आपका ये चूरमा मेरे उपवास के पहले मेरा मुख्य अन्न बन गया है' नीरज चोपड़ा की माता जी ने PM को भेजा था चूरमा PM ने नीरज चोपड़ा की माताजी को चूरमा भिजवाने के लिए कहा धन्यवाद.

  • Yogi Aditya Nath Haryana Rally: ड्रग्स रैकेट का कांग्रेस कनेक्शन, बोली बीजेपी

    यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ड्रग्स के कारोबारी की गिरफ्तारी और उसके कांग्रेस के कनेक्शन को लेकर कांग्रेस पार्टी को जमकर घेरा. योगी ने कहा, 'नशे के जो कारोबारी है जो देश को निगल जाना चाहते है युवाओं की जवानी को छीन रहे है. ये आपके चंड मुंड हैं. वो लोग भैसासुर हैं. भगवान श्रीराम को बार-बार बुलाने पर ही इसका नाम हरियाणा हो गया है हरि का बार-बार आने के कारण इसका नाम हरियाणा पड़ा. विरोधी दल के लोग माफिया ये समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधा हैं. ये लोग खेल और खिलाडियों की तरक्की की राह में बाधा हैं. ये लोग बेटियों के खेल में भी बाधा हैं. कांंग्रेस और आम आदमी पार्टी के द्वारा अफवाह फैलाई जा रही थी अच्छा जन प्रतिनीधी जनता को भगवान मानकर उसकी सेवा करता है. यूपी में पहले की सरकार में दूसरे तीसरे दिन दंगे होते थे आज आप जाकर देखो कि या तो माफिया और गुंड़े जेल में या फिर जा चुके है आज यूपी में दंगा नहीं होता है.'

  • Drugs Case: ड्रग्स सिंडिकेट का कांग्रेस कनेक्शन, वोटिंग से पहले बीजेपी ने घेरा

    दिल्ली से एक दिन पहले ही 5600 करोड़ के ड्रग्स की खेप बरामद की गई थी. इस मामले में बीजेपी नेताओं ने कुछ संदर्भों के हवाले से इस खुलासे का दावा किया है. इस मामले का मास्टरमाइंड तुषार गोयल उर्फ डिक्की 2022 में कांग्रेस RTI सेल का चेयरमैन रह चुका है. बीजेपी नेता सुधांशू त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के अन्य नेताओं को घेरते हुए हरियाणा चुनावों को लेकर कुछ सवाल पूछे है.

  • Israel Latest news: इजरायल के हमले में अमेरिकी नागरिक की मौत

    इजराइल ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के दामाद हसन जाफर अल-कासिर को भी मारे जाने का दावा किया जा रहा है. न्यूज एजेंसी AFP ने सूत्रों के हवाले बताया कि इजराइली सेना ने बुधवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क में हवाई हमला किया था, जिसमें उसकी मौत हो गई। इसमें उसके साथ 2 और लोग मारे गए हैं.

  • Gannaur News: गन्नौर न्यूज़

    गन्नौर बिग ब्रेकिंग- चुनाव प्रचार के आखिरी दिन निर्दलीय उम्मीदवार देवेंद्र कादियान ने झोंकी ताकत मातृशक्ति पैदल मार्च के जरिए महिलाओं का शक्ति प्रदर्शन. बीएसटी कॉलोनी में हुआ मातृशक्ति पैदल मार्च हजारों की संख्या में महिलाओं ने पैदल मार्च में देवेंद्र कादियान का दिया समर्थन. दोपहर को पुरखास गांव में देवेंद्र कादियान करेंगे रैली. बारहा सम्मान रैली का होगा आयोजन.

  • Congress Rewari rally: रेवाड़ी में कांग्रेस की रैली

    रेवाड़ी ब्रेकिंग रेवाड़ी में आज कांग्रेस का मेगा रोड शो. महाराजा अग्रसेन चौक से होगी रोड शो की शुरुआत. कांग्रेस उम्मीदवार चिरंजीव राव, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव, राजस्थान के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा होंगे रोड शो में शामिल. कांग्रेस प्रत्याशी ने चिरंजीव राव को दूसरी बार बनाया है अपना उम्मीदवार. रेवाड़ी से वर्तमान विधायक है चिरंजीव राव.

  • President Udaipur Visit: उदयपुर न्यूज़

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची लेकसिटी राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने की अगवानी पंजाब से राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया भी रहे मौजूद उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा भी रहे मौजूद.

  • Hathras Stampede Chargesheet: हाथरस सत्संग हादसे में चार्टशीट दाखिल

    हाथरस भगदड़ केस में पुलिस ने अपनी चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है. हालांकि, इस चार्जशीट में नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा उर्फ सूरजपाल का नाम नहीं है. मालूम हो कि सूरजपाल के सत्संग में ही भगदड़ मची थी, जिसमें 121 लोगों ने जान गंवाई थी.

  • बांग्लादेश ने भारत से हाई कमिश्नर को वापस बुलाया: Bangladesh withdraws High Commissioner to India

    बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने 5 प्रमुख राजनयिकों को वापस बुलाया, जिनमें भारत के उच्चायुक्त भी शामिल हैं. बांग्लादेश ने भारत में उच्चायुक्त मुस्तफिजुर रहमान को वापस बुलाया,  यह कदम भारत-बांग्लादेश संबंधों पर असर डाल सकता है.

     

  • Haryana Elections 2024: राजनाथ सिंह की जनसभा

    बाढ़डा विधानसभा में होने वाली भाजपा की जन आशीर्वाद रैली में शिरकत करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुबह 11 बजे जन आशीर्वाद रैली में जनता को संबोधित करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बाढ़डा विधानसभा से प्रत्याशी उमेद पातुवास के पक्ष में करेंगे वोट की अपील

  • Delhi Doctor Murder: दिल्ली में डॉक्टर की हत्या

    दिल्ली के जैतपुर में डॉक्टर की हत्या, चोट का बहाना लेकर आए दो लड़कों ने मारी गोली, पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस

  • Rahul Gandhi X POST - नवरात्रि के शुभ पर्व पर सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं

  • Narendra Modi X Post: प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं.

    पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए समस्त देशवासियों को नवरात्रि की मंगलकामनाएं प्रेषित की हैं. उन्होंने लिखा- 'असीम शुभकामनाएं। शक्ति-वंदना को समर्पित यह पावन पर्व हर किसी के लिए शुभकारी सिद्ध हो, यही कामना है। जय माता दी!

  • Virender Sehwag campaigning in Haryana Elections: विरेंद्र सहवाग ने किया प्रचार

    बुधवार को हरियाणा के तोशाम में मुल्तान का सुल्तान अपने अंदाज में नजर आए. दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने तोशाम से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अनिरुद्ध चौधरी के लिए वोट मांगे. चौधरी हरियाणा के तोशाम विधानसभा सीट से मैदान में हैं. वो BCCI के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं. अनिरुद्ध चौधरी पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल के बड़े बेटे रणवीर सिंह महेंद्रा के बेटे हैं. अनिरुद्ध के पिता रणवीर सिंह महेंद्रा बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके हैं. चौधरी के लिए प्रचार करते हुए सहवाग ने कहा कि मैं अनिरुद्ध चौधरी अपना बड़ा भाई मानता हूं. उनके पिता रणबीर सिंह महेंद्र ने भी मेरा बहुत साथ दिया है. हमारे पारिवारिक रिश्ते हैं. मैं तोशाम के लोगों से अनिरुद्ध चौधरी को जिताने की अपील करता हूं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link