Barabanki Crime News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां लेखपालों की घूसखोरी की शिकायत करना पीड़ित पक्ष को बहुत भारी पड़ गया. पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
Barabanki News/नितिन श्रीवास्तव: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां लेखपालों की घूसखोरी की शिकायत करना पीड़ित पक्ष को बहुत भारी पड़ गया. एंटी करप्शन टीम द्वारा रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाने से नाराज साथी लेखपालों पर शिकायतकर्ता व उसके सहयोगी से मारपीट करने का आरोप लगा है. लेखपालों पर एंटी करप्शन टीम के साथ भी धक्का मुक्की, मारपीट व नक्शा छीनने का आरोप है. जिसमें शिकायतकर्ता के साथ-साथ ही एंटी करप्शन टीम की ओर से नगर कोतवाली में तहरीर दी गई. वहीं महिला लेखपाल ने भी दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए तहरीर दी. पुलिस तीनों तहरीरों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
पैमाइश के लिए मांग रहा था रिश्वत
आपको बता दें कि दरअसल अधिवक्ता बलवंत यादव ने बीती 17 दिसंबर को 20 हजार रिश्वत लेते हुए खसपरिया के लेखपाल दीपक यादव और मुंशी शमशेर को एंटी करप्शन टीम से रंगे हाथों पकड़वाया था. जिसके लिए बलवंत यादव की जमीन की पैमाइश के लिये लेखपाल दीपक रिश्वत मांग रहा था. लेखपालों के विरोध के बीच दोनों को सफदरगंज थाने ले जाया गया. जहां केस दर्ज कराया गया. टीम द्वारा लेखपाल व मुंशी को गोरखपुर स्थित विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की अदालत में प्रस्तुत किया गया. जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया. जिसके बाद लेखपाल को निलंबित कर विभागीय जांच के निर्देश दिए गए थे.
घटना स्थल का निरीक्षण करने आए थे
इसी मामले में आज एंटीकरप्शन टीम के विवेचक वीरेंद्र घटना स्थल का निरीक्षण करने आए हुए थे. विवेचक के बुलाने पर पीड़ित बलवंत और साथी जुगराज भी मौके पर पहुंचे थे. आरोप है कि इसी दौरान वहां पर मौजूद तमाम लेखपालों ने उनपर व एंटीकरप्शन टीम पर हमला कर दिया. हमले में जुगराज गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान एंटीकरप्शन टीम के साथ भी धक्का-मुक्की की गई. साथ ही उनके सरकारी कागज भी छीनने की कोशिश की गई. जिसके चलते टीम के लोग किसी तरह बचकर वहां से निकले. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस घायल जुगराज को नगर कोतवाली ले आई. यहां एंटी करप्शन टीम के विवेचक वीरेंद्र व पीड़ित बलवंत की तहरीर पर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया.
महिला लेखपाल ने लगाए आरोप
वहीं इसी बीच लेखपाल संघ जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में लेखपालों का एक जत्था कोतवाली पहुंच गया. जहां एक महिला लेखपाल ने एक अज्ञात व्यक्ति पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए तहरीर दी. जिसपर भी मुकदमा दर्ज हुआ. इस दौरान कोतवाली पर काफी देर तक हंगामा भी चलता रहा. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीएम, एडिशनल एसपी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स कोतवाली पहुंच गई और भीड़ को तितर बितर किया.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि एंटीकरप्शन टीम अयोध्या के द्वारा एक राजस्वकर्मी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अभियोग पंजीकृत कराया गया था. इस अभियोग की विवेचना के संदर्भ में शनिवार को निरीक्षण घटनास्थल करने विवेचक अपनी टीम के साथ आए थे. उसी समय उनके साथ दुर्व्यवहार किया, नक्शा नजरी जो बन रहा था. उसको छीनने का प्रयास किया. साथ ही पीड़ित के साथी जुगराज के साथ मारपीट की गई. इस संबंध में निरीक्षक वीरेंद्र, पीड़ित बलबंत और महिला राजस्वकर्मी की तहरीरों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी. एसडीएम सदर आर. जगत साईं मामले की जानकारी मिली है. जिस जगह घटना हुई, वहीं की सीसीटीवी फुटेज निकवाकर जांच पड़ताल की जाएगी. दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
और पढ़ें - तीन बच्चों की जान लेकर क्यों फांसी के फंदे से झूली दुर्गेश्वरी, उजड़ गया परिवार
और पढ़ें - कांग्रेस दफ्तर में कैसे हुई प्रभात पांडे की मौत? रहस्यमयी मौत की जांच करेगी SIT
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Lucknow News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!