Jharkhand Chunav: झारखंड चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म, 43 सीटों पर 5 बजे तक 64.86 मतदान
Jharkhand Election 2024 Voting: झारखंड में पहले चररण की 43 सीटों पर 13 नवंबर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ है.
Jharkhand Election 2024 1st Phase: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 नवंबर को कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसांवा, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, विशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटेनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर विधानसभा समेत 43 सीटों पर मतदान हुआ है.
नवीनतम अद्यतन
झारखंड चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म, 43 सीटों पर 5 बजे तक 64.86 मतदान
- झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के तहत 43 सीटों पर बुधवार को मतदान संपन्न हो गया. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार कुल 64.86 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. यह शाम पांच बजे तक का प्रारंभिक आंकड़ा है. फाइनल आंकड़े में कुछ प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है. खास बात यह रही कि दशकों तक नक्सल प्रभावित रहे इलाकों में बंपर वोटिंग हुई. सभी क्षेत्रों में महिला और युवा मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया.
- सरायकेला-खरसावां जिले की सीटों पर सबसे अधिक 72.19 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है, जबकि सबसे कम वोटिंग हजारीबाग जिले की सीटों में 59.13 फीसदी दर्ज की गई है. विधानसभावार मतदान प्रतिशत पर निगाह डालें तो कोल्हान प्रमंडल की खरसावां सीट पर सबसे ज्यादा 77.32 प्रतिशत वोट पड़े हैं. रांची शहरी विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 51.50 मतदाताओं ने ही मताधिकार का इस्तेमाल किया है. जिन अन्य सीटों पर 70 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है, उसमें बहरागोड़ा में 76.15, लोहरदगा में 73.21, मांडर में 72.13, पोटका में 72.29, सरायकेला में 71.54, सिसई में 71.21 और बिशुनपुर में 70.06 प्रतिशत वोट रिकॉर्ड किया गया है.
- इस चरण में 20 सीट अनुसूचित जनजाति और 6 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं, जबकि 17 सीट सामान्य हैं. मतदान संपन्न होने के साथ ही कुल 683 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. मतदान के लिए 15,344 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जहां सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ था. राज्य में 950 मतदान केंद्र ऐसे रहे, जहां शाम चार बजे तक मतदान कराया गया. निर्वाचन आयोग ने अति संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्णय लिया था.
- इस चरण के प्रमुख प्रत्याशियों में पूर्व सीएम चंपई सोरेन, उनके पुत्र बाबूलाल सोरेन, झारखंड सरकार के छह मंत्रियों डॉ. रामेश्वर उरांव, मिथिलेश ठाकुर, बन्ना गुप्ता, दीपक बिरुआ, बैद्यनाथ राम और रामदास सोरेन, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह, पूर्व मंत्री सरयू राय, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे पूर्व आईपीएस डॉ. अजय कुमार, राज्यसभा की सांसद डॉ. महुआ माजी, पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा, पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही, डॉ नीरा यादव आदि शामिल हैं.
3 बजे तक 59.28 मतदान
- 43 सीट के लिए बुधवार को अपराह्न तीन बजे तक 59.28 प्रतिशत मतदान हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इन निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और पूर्व सांसद गीता कोड़ा सहित कुल 683 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं. सरायकेला-खरसावां जिले में सबसे अधिक 66.38 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद लोहरदगा में 65.99 प्रतिशत, गुमला में 64.59 प्रतिशत और सिमडेगा में 64.31 प्रतिशत मतदान हुआ. खूंटी में 63.35 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद लातेहार में 62.81 प्रतिशत, गढ़वा में 61.06 प्रतिशत और पश्चिमी सिंहभूम में 60.35 प्रतिशत मतदान हुआ. रामगढ़ में 59.22 प्रतिशत, पूर्वी सिंहभूम में 58.72 प्रतिशत और कोडरमा में 58.13 प्रतिशत मतदान हुआ. अपराह्न तीन बजे तक हजारीबाग में 57.16 प्रतिशत, पलामू में 56.57 प्रतिशत तथा रांची जिले में सबसे कम 53.40 प्रतिशत मतदान हुआ.
Jharkhand Election 2024 Phase 1 live: जगन्नाथपुर से भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने कहा, "हमने अपना वोट दे दिया है. ग्रामीण इलाकों में भी लोगों ने भाजपा के प्रति अपना विश्वास जताया है. जनता झामुमो-कांग्रेस-राजद की भ्रष्ट सरकार को जवाबदेह बनाएगी. सरकार बनने के बाद हमारी प्राथमिकता बंद पड़ी खदानों को खोलना और रोजगार पैदा करना होगी."
Jharkhand Election 2024 Phase 1 live: झारखंड विधानसभा के पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक 1 बजे तक 46.25% मतदान
झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के पहले चरण के लिए आज चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण में राज्य की 43 सीट पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. दोपहर 1 बजे तक 46.25% मतदान हो चुका है.Jharkhand Election 2024 Phase 1 live: बूढ़ा पहाड़ हर चुनाव में रहता था दहशत का केंद्र, इस बार जमकर वोट
बरगद गढ़वा के यूएमएस हेसातु में लंबी कतारें, प्रशंसात्मक भाव और शांतिपूर्ण मतदान बूढ़ा पहाड़ में लोकतंत्र के एक नए युग का उदय दर्शाता है, जो कभी नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था। लोकसभा चुनाव 2024 में पहली बार मतदान केंद्र बनाया गया, जहाँ लोगों ने पहली बार अपने ही गाँव में मतदान किया: सीईओ झारखंड.Jharkhand Election 2024 Phase 1 live: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान भाजपा नेता जयंत सिन्हा ने हजारीबाग में अपना वोट डाला. भाजपा नेता जयंत सिन्हा ने कहा, "मैं एक आम नागरिक और मतदाता हूं. मैं सभी से अपील करता हूं कि ऐसे उम्मीदवार को वोट दें जो जनता की सेवा करता हो और क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करता हो..."
Jharkhand Election 2024 Phase 1 live: झारखंड के सीएम और बरहेट से JMM उम्मीदवार हेमंत सोरेन ने कहा, "आज हमने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोट डाला है. मैं झारखंड के लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपना वोट डालें..."
Jharkhand Election 2024 Phase 1 live: सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व सीएम चंपई सोरेन कहते हैं, "सभी मतदाताओं को अपने वोट का प्रयोग करना चाहिए...गोगो दीदी योजना बहुत फायदेमंद है." सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने कहा, "...हमें बांग्लादेशी घुसपैठियों से सिद्धो-कान्हो और संथाल की धरती को बचाना है...इसमें कोई संदेह नहीं है कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी...हमारे सामने कुछ मुख्य मुद्दे बांग्लादेशी घुसपैठ, बेरोजगारी और सिंचाई हैं..."
Jharkhand Election 2024 Phase 1 live: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अर्जुन मुंडा, उनकी पत्नी मीरा मुंडा सरायकेला खरसावां में मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद स्याही लगी अपनी उंगलियां दिखाते हुए. मीरा मुंडा पोटका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार हैं. सरायकेला-खरसावां: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अर्जुन मुंडा ने कहा, "...मैंने राज्य को उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाने के लिए वोट दिया है, मुझे उम्मीद है कि खरसावां के लोग भी उसी तरह वोट देंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे उम्मीदवार जीतेंगे..."
पूर्वी सिंहभूम के लिए वोट डालने के बाद जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू ने कहा, "मैं आज राज्य के लोगों से यही चाहती हूं कि वे बाहर आएं और झारखंड को मजबूत करने के लिए अपना वोट डालें। लोगों को समाज में जागरूकता लानी चाहिए और लोगों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। हमने बहुत तैयारी की है लेकिन आज चुनाव का दिन है। लोगों ने हमारा काम देखा है..."
Jharkhand Election 2024 Phase 1 live: ओडिशा के राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने परिवार के साथ जमशेदपुर के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद स्याही लगी उंगली दिखाई. उन्होंने कहा, "लोगों की जिम्मेदारी है कि वे घरों से बाहर निकलें और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें... अगर महिलाओं का विकास नहीं होगा तो देश कभी विकसित नहीं हो पाएगा। लोकतंत्र में महिलाएं बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकल रही हैं, मैं उनका सम्मान करता हूं..."
वहीं झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर कहते हैं, "हमने 5 साल में जो काम किया है, झारखंडी अस्मिता के लिए जो लड़ाई लड़ी है... हमें पूरा भरोसा है कि हम जीतेंगे क्योंकि हमने लोगों के लिए काम किया है। हमने अच्छा प्रचार किया है और हमें पूरा भरोसा है कि आज पहले चरण के चुनाव में हम ज़्यादातर सीटें जीतेंगे।" वायनाड उपचुनाव पर वे कहते हैं, "प्रियंका गांधी की जीत पक्की है, लोग उन्हें जिताने के लिए बड़ी संख्या में वोट कर रहे हैं."
Jharkhand Election 2024 Phase 1 live: पलामू - हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 131 में EVM मशीन खराब होने के कारण 2 घंटे देरी से शुरू हुई वोटिंग, सेक्टर मजिस्ट्रेट के निगरानी में बदला में मशीन. झारखंड विधानसभा चुनाव - 9 बजे तक 13.04 प्रतिशत मतदान हो चुका है. रांची में 9:00 बजे तक 12.06% मतदान. हटिया विधानसभा - 11.30% कांके विधानसभा - 10.95% मांडर विधानसभा - 14.85% रांची विधानसभा - 10.05% तमाड़ विधानसभा - 14.97% हो चुका है.
Jharkhand Election 2024 Phase 1 live: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा, "आज लोकतंत्र का महापर्व है। झारखंड में 43 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. हम सभी से अनुरोध और अपील करेंगे कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपना वोट डालें..."
हजारीबाग, झारखंड: हजारीबाग विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मुन्ना सिंह ने वोट डालने के बाद कहा, "मैं हजारीबाग के सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे हजारीबाग में विकास और समृद्धि लाने के लिए वोट करें."
एसपी सिटी राज कुमार मेहता ने कहा, "रांची के लोगों को संदेश है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें... हम चाहते हैं कि लोग शांतिपूर्वक मतदान करें... सुरक्षा उद्देश्यों के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है..."Jharkhand Election 2024 Phase 1 live: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान पर जेएमएम नेता मनोज पांडेय ने कहा, "भाजपा की हताशा और डर दिखाता है कि वे हार चुके हैं... झारखंड की जनता ने तय कर लिया है कि उन्हें विकास के साथ, हेमंत सोरेन के साथ चलना है, न कि नफरत फैलाने वालों के साथ. भारत गठबंधन और जेएमएम के समर्थक भारी संख्या में मतदान करेंगे, हम एक बार फिर सरकार बनाएंगे."
Jharkhand Election 2024 Voting Live: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान पर भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा, "आज झारखंड में लोकतांत्रिक व्यवस्था का महापर्व है। यह अवसर पांच साल में एक बार ही आता है. मैं झारखंड के सभी नागरिकों और सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और मतदान करें. कृपया यह ध्यान में रखते हुए मतदान करें कि आप एक स्थिर सरकार के लिए मतदान कर रहे हैं, एक ऐसी सरकार जो भ्रष्टाचार मुक्त शासन देगी..."
वहीं दूसरी तरफ पूर्वी सिंहभूम, झारखंड जमशेदपुर पूर्व से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अजय कुमार ने जमशेदपुर में वोट डालने से पहले हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. डॉ. अजय कुमार कहते हैं, "जमशेदपुर की जनता से मुझे अपार प्यार मिला है। हर जगह से अच्छी खबरें आ रही हैं...यहां के कार्यकर्ताओं ने हमारा हौसला बढ़ाया है...30 सालों से यहां एक परिवार का साम्राज्य चलता आ रहा है, जिसके खिलाफ हम लड़ रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे।"
Jharkhand Election 2024 Voting Live: झारखंड में एनडीए की बनेगी सरकार: सरयू राय
झारखंड: जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार और जेडीयू नेता सरयू राय ने कहा, "23 नवंबर को नतीजे बताएंगे कि क्या होगा. हमें उम्मीद है कि बदलाव होगा और राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी..."Jharkhand Election 2024 Voting Live: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने झारखंड के रांची में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला
झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने वोट डालने के बाद कहा, "मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और बड़ी संख्या में मतदान करें. जिस तरह से जम्मू-कश्मीर में मतदान हुआ, लोगों ने बड़ी संख्या में मतदान किया. इसे उत्सव की तरह मनाया जाना चाहिए."Jharkhand Election 2024 Live updates: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू; इस चरण में 81 में से 43 सीटों पर मतदान हो रहा है.
Jharkhand Election 2024 Voting Live: मतदान हर नागरिक का अधिकार ही नहीं बल्कि बड़ी जिम्मेदारी भी है
झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार कहते हैं, "पहले चरण के लिए आज 43 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रशासन तैयार है। सीसीटीवी कंट्रोल स्थापित किया गया है...मतदान हर नागरिक का अधिकार ही नहीं बल्कि बड़ी जिम्मेदारी भी है..."Jharkhand Election 2024 Polling Live: पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में शुरू हुआ मॉक पोल, 7 बजे शुरू होगा मतदान
43 विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारी प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में सुबह साढ़े पांच बजे से माक पोल की प्रक्रिया शुरू हुई. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने सभी राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों से अपने पोलिंग एजेंट को अनिवार्य रूप से साढ़े पांच बजे से पहले बूथ पर भेजने के निर्देश देने का अनुरोध किया था.
मतदान केंद्र संख्या 279 के पीठासीन अधिकारी राकेश रौशन ने कहा, "हम पूरी तरह से तैयार हैं और मॉक पोल प्रक्रिया अंतिम चरण में है. हम प्रतिबद्ध हैं कि हमारे मतदाताओं को कोई परेशानी न हो...मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे तक चलेगा..."