Jharkhand Chunav Results 2024 Live: प्रचंड बहुमत से गदगद हुए सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड की जनता से कर डाली ये अपील

सुमित राय Nov 24, 2024, 06:05 AM IST

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Results 2024 Live: झारखंड विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है और 56 सीटों पर कब्जा किया है. झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें..

Jharkhand Election Results 2024 Live: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन ने प्रचंड बहुमत हासिल करते हुए बिरसा की भूमि पर एक बार फिर सरकार बनाने का दावा ठोक दिया है. चुनावी नतीजों में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और 34 सीटों पर कब्जा किया. इसके बाद दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) रही, जिसने 21 सीटों पर जीत दर्ज की. कांग्रेस (Congress)ने 16 सीटें जीतकर तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने 4 सीटों पर कब्जा किया. इसके अलावा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) ने 2, आजसू और एलजेपी (रामविलास) ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की. (महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए यहां क्लिक करें)


बता दें कि झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर 2 चरणों में मतदान कराए गए थे और पहले चरण 13 नवंबर को 43 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था, जबकि दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोट डाले गए थे. झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए मतदान के आंकड़े  निर्वाचन आयोग ने गुरुवार (21 नवंबर) को जारी किए और बताया था कि दो चरणों में हुए चुनाव के दौरान कुल 67.74 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया. (यूपी विधानसभा उपचुनाव के नदीों के लिए यहां क्लिक करें)


Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Result 2024 Live: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें..

नवीनतम अद्यतन

  • Jharkhand Chunav Result 2024: झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जनता को धन्यवाद

    झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने जनता को धन्यवाद दिया है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से साथ मिलकर सोना झारखंड के निर्माण का संकल्प लेने की अपील की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'समस्त झारखण्डवासियों को जोहार, आइए, साथ चलकर हम सोना झारखण्ड के निर्माण का संकल्प लें. जय संविधान! जय लोकतंत्र! जय झारखण्ड!'

  • धनबाद की 6 सीटों में 3 पर भाजपा, 2 पर भाजपा माले, 1 पर जेएमएम की जीत तय

    झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर धनबाद की सभी 6 सीटों पर वोटों की गिनती पूरी हो गई है. सभी सीटों पर स्थितियां लगभग साफ हो चुकी हैं. धनबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राज सिन्हा को 136336 वोट मिले. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार अजय कुमार दुबे को 87595 वोट मिले. इसके अलावा भाजपा उम्मीदवार राज सिंन्हा ने 48741 मत से चुनाव जीत गए.

  • बोकारो में चुनाव संपन्न होने के बाद बोकारो उपायुक्त और एसपी ने कहा की

    बोकारो में चुनाव शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. करीब 20 दिनों से चली आ रही चुनाव प्रक्रिया शांति पूर्वक संपन्न होने के बाद बोकारो जिला प्रशासन ने सभी का आभार जताते हुए कहा की सभी के प्रयास से ये चुनाव शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है. उन्होंने कहा की लोगो ने काफी बढ़ चढ़कर इस चुनाव में हिस्सा लिया और पहले की अपेक्षा वोट प्रतिशत में भी इजाफा हुआ. वहीं बोकारो एसपी ने कहा की चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद किया गया था.

  • 'हम अपनी हार के कारणों पर गौर करेंगे'

    झारखंड विधानसभा चुनाव पर झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा,'मेरी जीत धनवार विधानसभा क्षेत्र की जनता की जीत है, मैं जनता को शुभकामनाएं देता हूं. जनता ने मुझे फिर से कल्याण के लिए काम करने का मौका दिया है.' उन्होंने आगे कहा,'कांग्रेस झारखंड में ईवीएम पर सवाल क्यों नहीं उठा रही है? जब भी वे चुनाव हारते हैं, तो ईवीएम को दोष देते हैं. मैं झारखंड विधानसभा चुनाव जीतने पर हेमंत सोरेन को बधाई देता हूं और मैं जनता के फैसले को स्वीकार करता हूं. परिणाम अप्रत्याशित हैं और हम अपनी हार के कारणों पर गौर करेंगे.'

  • झारखंड में JMM का जश्न शुरू

    झारखंड में एक बार फिर सत्ता में वापसी होने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. जगह-जगह पटाखे चलाने और मिठाइयां बांटनी शुरू कर दी हैं. 

  • तोरपा में 5 बार के विधायक को JMM उम्मीदवार ने दी शिकस्त

    खूँटी जिले के तोरपा निर्वाचन क्षेत्र के सुदीप गुड़िया ने वर्तमान विधायक कोचे मुण्डा को भारी मतों से हरा दिया है. वहीं झामुमो उम्मीदवार की जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. निर्वाचन क्षेत्र के वर्तमान विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा जिन्होंने पांच बार जीत हासिल करके 25 वर्षों से खूँटी में कब्जा किया हुआ था. हालांकि इस बार के चुनाव में ही उभरे झामुमो उम्मीदवार रामसूर्या मुण्डा पर लोगों भरोसा दिखाया. 

  • झारखंड में कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग

    राज्य के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा,'कल कांग्रेस विधायक दल की बैठक है जिसमें नवनिर्वाचित विधायक मौजूद रहेंगे. बैठक में भाग लिया जाएगा. गठबंधन सहयोगियों की एक और बैठक होगी. बैठक के बाद आगे के फैसले लिए जाएंगे.'

  • नतीजों पर क्या बोले राहुल गांधी?

    विधानसभा चुनावों के नतीजों पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा,'झारखंड के लोगों का INDIA को विशाल जनादेश देने के लिए दिल से धन्यवाद. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, कांग्रेस और झामुमो के सभी कार्यकर्ताओं को इस विजय के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. प्रदेश में गठबंधन की यह जीत संविधान के साथ जल-जंगल-ज़मीन की रक्षा की जीत है.' इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र के नतीजों को लेकर कहा,'महाराष्ट्र के नतीजे अप्रत्याशित हैं और इनका हम विस्तार से विश्लेषण करेंगे. प्रदेश के सभी मतदाता भाई-बहनों को उनके समर्थन और सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद.'

  • मुख्यमंत्री आवास पर अहम मीटिंग

    रांची सीएम आवास में कल नव निर्वाचित विधायकों की मीटिंग आयोजित की जाएगी. इंडिया गठबंधन के सभी नव निर्वाचित विधायकों की बैठक होगी. आदेश में कहा गया है,'सभी नव-निर्वाचित विधायकों को सूचित किया जाता है की आगामी कल दिनांक 24 नवंबर 2024 को दिन के 11 बजे से रांची के कांके रोड पर मुख्यमंत्री आवास में इंडिया गठबंधन के सभी नव-निर्वाचित विधायकों की अति आवश्यक बैठक बुलई गई है.'

  • 39 हजार वोटों से जीते सोरेन

    20 राउंड की काउंटिंग के बाद हेमंत बिस्वा सरमा ने 39791 वोटों से जीत हासिल करली है. वहीं दूसरे नंबर पर भाजपा के गामलीयेल हेम्ब्रोम रहे, उन्हें 55821 वोट मिले. वहीं तीसरे स्थान पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के उम्मीदवार थॉमस सोरेन रहे. उन्हें सिर्फ 2181 वोट ही मिल सके. 

  • JMM कार्यकर्ताओं ने लगाए पोस्टर

    झामुमो कार्यकर्ताओं ने झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत पर सीएम हेमंत सोरेन को मुबारकबाद देते हुए हरमू चौक पर पोस्टर लगाए.

  • नतीजों पर क्या बोले हेमंत सोरेन?

    झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा,'आज झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. मैं सभी समुदायों के लोगों और राज्य के सभी किसानों, महिलाओं और युवाओं को बहुमत के साथ वोट देने और इस चुनाव को सफल बनाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं उन सभी नेताओं को भी धन्यवाद देता हूं जो मैदान में थे और लोकतंत्र की ताकत को लोगों तक ले गए. हम पूरे परिणाम का इंतजार कर रहे हैं जो जल्द ही घोषित किए जाएंगे. उसके बाद हम आगे का फैसला लेंगे. इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा. मैं आप सभी को समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.'

  • हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी को कहा शुक्रिया

    झारखंड विधानसभा चुनाव में एक बार फिर शानदार जीत के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) में बधाई संदेश शुरू हो गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने खुद हेमंत सोरने को मुबारकबाद पेश की है. जवाब में हेमंत सोरेन ने भी उनका शुक्रिया अदा किया है. 

  • 'ये सरकार अबुआ की सरकार है'

    झारखंड में JMM के नेतृत्व वाले महागठबंधन की जीत पर गांडेय से पार्टी की उम्मीदवार और सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा,'ये सरकार अबुआ सरकार है, ये सरकार झारखंड की जनता की सरकार है. जनता ने हेमंत सोरेन पर अपना अटूट विश्वास जताया है. हेमंत जी जिस तरह पहले एक बेटे के तौर पर, एक भाई के तौर पर झारखंड की सेवा कर रहे थे अब आने वाले समय में वो उससे भी ज्यादा मेहनत करेंगे.'

  • झारखंड के नतीजों पर छलका हिमंता का दर्द

    हेमंत बिस्वा सरमा झारखंड में हार मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत दुखद है, भले ही हमने असम में सभी पांच उपचुनावों में जीत हासिल की हो. मैंने झारखंड में अपने कार्यकर्ताओं के अटूट समर्पण और अथक प्रयासों को देखा है. जिन्होंने इस चुनाव में अपना सब कुछ दिया. हमने राज्य को घुसपैठ से बचाने और छात्रों और युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करते हुए इसे विकास के पथ पर ले जाने के नजरिये के साथ चुनाव लड़ा. हालांकि हमें लोगों के जनादेश को स्वीकार करना चाहिए, क्योंकि यही लोकतंत्र का सच्चा सार है. इन चुनौतीपूर्ण समय में हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे, उन्हें अटूट समर्थन और एकजुटता प्रदान करेंगे.

  • झारखंड के नतीजों पर क्या बोले पीएम मोदी?

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,'मैं झारखंड के लोगों को हमारे प्रति उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. हम लोगों के मुद्दों को उठाने और राज्य के लिए काम करने में हमेशा सबसे आगे रहेंगे. मैं राज्य में उनके प्रदर्शन के लिए JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन को भी बधाई देता हूं.'

  • 'साजिश रचने वालों को जनता ने सबक सिखाया'

    बोकारो की गोमिया विधानसभा सीट से जेएमएम उम्मीदवार योगेंद्र महतो ने चुनाव जीतने के बाद कहा कि मेरे साथ साजिश करनेवालों को जनता ने सबक सिखाया है. उन्होंने जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की जिस तरह से जानता ने विश्वास जताया है उनके उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे

     

  • दुमका सीट से जीत के बाद क्या बसंत सोरेन?

    दुमका विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम उम्मीदवार बसंत सोरेन ने एक बार फिर जीत दर्ज करते हुए भाजपाप के सुनील सोरेन को लगभग 16 हजार मतों से पराजित करने का काम किया है. बसंत सोरेन ने खास बात करते हुए कहा कि यह हमारी जीत नही बल्कि यहां को जनता की जीत है. इंडिया गठबंधन की माह जीत पर कहा कि हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री के काम का नतीजा है जिस तरह सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड के एक एक जनता के लिए काम किया उसका परिणाम जनता ने आशीर्वाद के रूप में दिया.

  • झारखंड चुनाव पर क्या बोले चंपई सोरेन?

    झारखंड चुनाव के नतीजों पर सरायकेला विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने कहा,'हम आए जनादेश का सम्मान करते हैं.' बता दें कि झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन राज्य में सरकार बनाने के लिए तैयार है.

  • 'हम पूरे विश्वास के साथ सरकार बनाएंगे'

    झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा,'पहले भी जब हमारी सरकार पर संकट आया था, तब हमने कहा था कि हम पूरे विश्वास के साथ सरकार बनाएंगे. हम एक बार फिर पूरे विश्वास के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं.'

  • 'प्यार बरसाने के लिए धन्यावद'

    गिरिडीह: झारखंड में जेएमएम के नेतृत्व वाले महागठबंधन की बढ़त जारी रहने के बीच गांडेय से पार्टी उम्मीदवार और सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा,'मैं गांडेय, गिरिडीह और राज्य के लोगों को मुझ पर प्यार बरसाने और अपनी बेटी की तरह आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं.' उन्होंने आगे कहा,'लोगों ने विकास का रास्ता चुना है. लोगों ने हेमंत सोरेन को आशीर्वाद दिया है और जनता की सरकार आने वाली है.'

  • 14 राउंड की गिनती के बाद कल्पना सोरेन निकलीं आगे, बीजेपी की मुन्नी देवी को पछाड़ा

    गांडेय विधानसभा सीट पर 14 राउंड की काउंटिंग के बाद कल्पना सोरेन आगे निकल गई हैं. लगातार पिछड़ने के बाद कल्पना सोरेन ने 14वें राउंड में 1612 वोटों से आगे चल रही हैं.

  • स्टीफन मरांडी ने दर्ज की जीत, BJP के नवनीत हेमब्रम को 60 हजार वोटों से हराया

    पाकुड़ की महेशपुर विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के स्टीफन मरांडी ने जीत दर्ज की है और बीजेपी के नवनीत हेमब्रम को 60565 वोटो से हरा दिया है. स्टीफन मरांडी को 113847 मिले, जबकि बीजेपी के नवनीत हेमब्रम को 53278 वोट मिले.

  • झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: रांची विधानसभा सीट से सीपी सिंह 44 हजार वोटों से आगे

    रांची विधानसभा सीट से बीजेपी के सीपी सिंह 44 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. सीपी सिंह को 8 राउंड की काउंटिंग के बाद सीपी सिंह को 59897 वोट मिले हैं, जबकि जेएमएम की महुआ माझी को 15803 वोट मिले हैं.

  • Election Commission of India: चक्रधरपुर से झामुमो के सुखराव उरांव 14643 वोटों से आगे

    चक्रधरपुर विधानसभा के रुझानों में जेएमएम के सुखराव उरांव दसवें राउंड की गिनती के बाद 14643 वोटों से आगे चल रहे हैं. जेएमएम के सुखराव उरांव को 37806 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के शशिभूषण समद को 23,163 वोट मिले हैं.

  • Election Commission Jharkhand: जेएमएम के स्टीफन मरांडी 47 हजार वोटों से आगे

    पाकुड़ की महेशपुर विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के स्टीफन मरांड 47 हजार वोटों से आग चल रहे हैं. स्टीफन मरांडी को 90,699 वोट मिले है, जबकि बीजेपी के नवनीत हेमब्रम को 43,615 वोट मिले हैं.

  • ECI Jharkhand: जामताड़ा से बीजेपी की सीता सोरेन 21 हजार वोटों से पीछे

    जामताड़ा विधानसभा सीट पर 6 राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी नेता और शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन 21568 वोटों से पीछे चल रही हैं. सीता सोरेन को 25659 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के इरफान अंसारी को 47227 वोट मिल हैं.

  • Election Commission Result Jharkhand: पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा पीछे

    जगरनाथपुर विधानसभा सीट से शुरुआती रुझानों में बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा पीछे चल रही है. छठे राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस के सोनाराम सिंकू को 19962 वोट मिले हैं, जबकि गीता कोड़ा को 15698 वोट मिले हैं.

  • Election Results Today Live: डुमरी विधानसभा से जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी आगे

    गिरिडीह की डुमरी विधानसभा से सातवें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है और जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी 2755 मतों से आगे चल रही है. बेबी देवी को मिले 26479 मत मिले हैं, जबकि जेएलकेएम से जयराम महतो को 23724 मत मिले हैं. आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी को 14588 मत मिले हैं.

  • ECI Result: गोड्डा में RJD को बढ़त, दूसरे नंबर पर बीजेपी

    गोड्डा विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना में 9 राउंड की काउंटिंग के बाद राजद के संजय यादव 23155 वोटों से आगे चल रहे हैं. राजद के संजय यादव को 45,863 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के अमित मंडल को 22708 वोट मिले हैं.

  • Jharkhand Election Result Live: झारखंड में हेमंत सोरेन रिटर्न्स

    झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना में जेएमएम के नेतृ्त्व वाले इंडिया गठबंधन ने रुझानों में बंपर बहुमत हासिल कर लिया है और हेमंत सोरेन की वापसी होती दिख रही है. जेएमएम+ 49 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी+ ने 30 सीटों पर और अन्य ने 2 सीटों पर बढ़त बना रखी है.

  • Gandey Vidhan Sabha Chunav Reuslt: कल्पना सोरेन चल रही हैं पीछे

    गांडेय विधानसभा सीट से कल्पना सोरेन पीछे चल रही हैं और 3 राउंड की काउंटिंग के बाद उन्हें 12350 वोट मिले हैं. बीजेपी की मुनिया देवी को 16943 वोट मिले हैं और वो 4593 वोट से आगे चल रही हैं.

  • Barhait Vidhan Sabha Chunav Reuslt: हेमंत सोरेन चल रहे हैं आगे

    बरहेट विधानसभा सीट से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आगे चल रहे हैं और 3 राउंड की काउंटिंग के बाद उनको 15189 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के गमालियेल हेम्ब्रम चल रहे हैं, जिन्हें 6987 वोट मिले हैं.

  • Jharkhand Chunav Results 2024 Live: रुझानों में JMM+ को बहुमत

    झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. जेएमएम+ 46 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी+ 32 सीटों पर आगे चल रही है. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने बढ़त बनाई है.

  • Jharkhand Chunav Results 2024 Live: झारखंड में पलट गई बाजी

    झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना में जेएमएम+ ने बाजी पलट दी है और गठबंधन 40 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि शुरू से बढ़ बनाकर रखने वाली बीजेपी+ (एनडीए गठबंधन) 36 सीटों पर आगे चल रही है.

  • Jharkhand Chunav Results 2024 Live: झारखंड में पिछड़ी बीजेपी+, जेएमएम+ ने 37 सीटों पर बनाई बढ़त

    झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पिछड़ती नजर आ रही है और पार्टी 35 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, जेएमएम+ 37 सीटों पर आगे चल रही है.

  • Jamshedpur West Chunav Reuslt Live: जमशेदपुर पश्चिम से एनडीए प्रत्याशी सरयू राय आगे

    जमशेदपुर पश्चिम से एनडीए प्रत्याशी सरयू राय आगे चल रहे है, जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता चल रहे हैं. सरयू राय 3 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • Garhwa Chunav Result: गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम प्रत्याशी मिथलेश ठाकुर आगे

    झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना में गढ़वा में पोस्टल बैलेट की फर्स्ट राउंड की काउंटिंग खत्म हो गई है. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम प्रत्याशी मिथलेश ठाकुर 37 वोट से आगे चल रहे हैं. जेएमएम को 231 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी को 194 वोट मिले हैं.

  • Lohardaga Assembly Constituency Live: लोहरदगा विधानसभा से कांग्रेस आगे

    लोहरदगा विधानसभा सीट से आजसू (एनडीए) से नीरू शांति भगत 4698 मत मिले हैं और 1054 वोट से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस (इंडी गठबंधन) के डॉ रामेश्वर उरांव 3644 वोट के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

  • Gandey Vidhan Sabha Chunav Result Live: शुरुआती रुझानों में कल्पना सोरेन आगे

    झारखंड विधानसभा गांडेय सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी और सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) आगे चल रही हैं. गांडेय विधानसभा सीट पर कल्पना के सामने बीजेपी की मुनिया देवी मैदान में हैं.

  • Daltonganj-Panki Chunav Result Live: डाल्टनगंज-पांकी में कौन आगे-कौन पीछे

    डालटनगंज विधानसभा से बीजेपी के आलोक चौरसिया कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी  आगे चल रहे हैं. पांकी विधानसभा से बीजेपी के कुशवाहा शशिभूषण मेहता आगे चल रहे हैं, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र सिंह पीछे चल रहे हैं.

  • Election Results Today Live: झारखंड में बीजेपी-जेएमएम के बीच कड़ी टक्कर

    झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है और शुरुआती रुझानों में बीजेपी+ 29 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि झामुमो+ ने 23 सीटों पर बढ़त बना ली है.

  • Jharkhand Election Counting Live: झारखंड में बीजेपी+ को 13 सीटों पर बढ़त

    झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बढ़त बना ली है और बीजेपी+ 13 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, जेएमएम+ 9 सीटों पर आगे चल रही है.

  • Jharkhand Chunav Results 2024 Live: BJP+ और JMM+ के बीच कांटे की टक्टर

    झारखंड विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही रुझान आने लगे हैं. शुरुआती रुझानों में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. रुझानों में बीजेपी+ 2 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि जेएमएम+ ने भी 2 सीटों पर बढ़त बना ली है.

  • Jharkhand Vidhan Sabha Election Result: मतगणना के लिए चुनाव आयोग की कैसी है तैयारी

    झारखंड चुनाव 2024 की मतगणना से पहले राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने कहा, 'सभी 24 जिलों में एक-एक मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. सभी तैयारियां कर ली गई हैं. प्रक्रिया शुरू हो गई है. डाक मतपत्रों की गिनती सुबह 8 बजे और ईवीएम की गिनती सुबह 8.30 बजे शुरू होगी. पहले राउंड के नतीजे सुबह 9.30 बजे घोषित किए जाएंगे.'

  • Jharkhand Election Result Live: झारखंड चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू

    झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सभी 81 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. मतगणना केंद्रों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है. मतगणना केंद्रों पर भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. मतगणना केंद्रों पर सीआरपीएफ (CRPF) और सीएससी (CSC) की तैनाती की गई है.

     

  • Jharkhand Chunav Result: एनडीए को 51 से ज्यादा सीटें मिलेंगी- बाबूलाल मरांडी

    चुनाव नतीजों पर झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, 'हमें पूरा भरोसा है कि हम सरकार बनाएंगे और बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को 51 से ज़्यादा सीटें मिलेंगी। लोगों ने एनडीए को वोट दिया है क्योंकि वे मौजूदा सरकार के भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं.'

  • Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Result Live: हम पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सत्ता में आ रहे हैं- JMM

    झारखंड चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती से पहले जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा, 'झारखंड के लोगों की एक स्पष्ट आवाज है. इस बार फिर हेमंत दोबारा, हेमंत सोरेन रिटर्न. महिलाओं, छात्रों और झारखंड के लोगों ने अपना विश्वास जताया है और हमें उन पर भरोसा है. चुनाव प्रचार और चुनाव के दिन जो उत्साह देखा गया, उससे साफ पता चलता है कि हम पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सत्ता में आ रहे हैं.'

  • Jharkhand Chunav Result Live: रांची में मतगणना से पहले गहमागहमी तेज

    झारखंड की नई सरकार का फैसला आज होगा. विधानसभा चुनाव 2024 के मतदान के बाद आज मतगणना होगी. सुबह 8:00 बजे से शुरू होने वाली वोटों की गिनती से पहले रांची में पंडरा स्थित मतगणना केंद्र पर गहमागहमी बढ़ने लगी है. रांची के 7 विधानसभा सीटों के वोटों की गिनती रांची के पंडरा कृषि बाजार में बनाए गए स्ट्रांग रूम में होगी. मतगणना की शुरुआत में पोस्टल बैलट की होगी.

  • Jharkhand Vidhan sabha Chunav Result 2024: पोस्टल बैलट को लाया गया मतगणना केंद्र

    कड़ी सुरक्षा के बीच पोस्टल बैलट को मतगणना केंद्र पर लाया गया है. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होनी है. बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सभी 81 सीटों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी.

  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक

    झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस पार्टी ने राज्य में पर्यवेक्षक की नियुक्ति की है. इस संबंध में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने नोटिफिकेशन जारी किया. कांग्रेस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी ने पार्टी ने तारिक अनवर, मल्लू भट्टी विक्रमार्क और कृष्णा अल्लावुरु को झारखंड का पर्यवेक्षक बनाया है. इसके अलावा महाराष्ट्र के लिए भी नए पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है. राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और डॉ. जी परमेश्वर को महाराष्ट्र में चुनावी नतीजों पर नजर बनाए रखने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.

  • Jharkhand Chunav Live Update: झारखंड में एनडीए और I.N.D.I.A गठबंधन के बीच मुकाबला

    झारखंड विधानसभा चुनाव में एनडीए और I.N.D.I.A गठबंधन के बीच मुकाबला है. एनडीए में भारतीय जनता पार्टी (BJP), आजसू, जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) शामिल हैं. वहीं, 'इंडी' गठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) शामिल हैं.

  • झारखंड में 24 केंद्रों पर होगी मतगणना

    झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना राज्य में 24 केंद्रों पर होगी. झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर दो चरण में वोट डाले गए थे. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीट पर और 20 नवंबर को दूसरे और अंतिम चरण में 38 सीटों पर वोटिंग हुई थी.

  • Jharkhand Chunav Result Live: JMM ने मतगणना केंद्रों के पास इंटरनेट सेवा निलंबित करने की मांग

    झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मतगणना केंद्रों के दो किलोमीटर के दायरे में इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने की मांग की है. झामुमो ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर अन्य राज्यों के इलेक्ट्रॉनिक विशेषज्ञों को यहां तैनात किए जाने का आरोप लगाया है. झामुमो ने मतगणना केंद्रों के पास इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की भी मांग की.

  • Jharkhand Chunav Live: आज आएंगे झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे

    झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आज सामने आएंगे. सभी 81 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. कुछ ही घंटों बाद ये पता चल जाएगा कि बिरसा की भूमि पर किसकी दावेदारी भारी है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link