Ayodhya Lok Sabha Election 2024: राम नगरी अयोध्या दुनियाभर के करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र है. सरयू नदी के तट पर बसी इस धार्मिक एवं ऐतिहासिक नगरी की महिमा हमारे वेद-पुराण कहते हैं. यूपी की इस प्राचीन नगरी का नाम कभी साकेत हुआ करता था. प्रभु राम की जन्मस्थली होने के कारण अयोध्या को मोक्षदायिनी और प्रमुख तीर्थस्थल के रूप में माना जाता है. हाल में रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद से अयोध्यावासी उत्साहित हैं. भक्तों का राम दरबार में तांता लगा है. इस बीच लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फैजाबाद लोकसभा चुनाव 2024 रिजल्ट


फैजाबाद सीट पर पांचवें चरण में 20 मई 2024 को वोटिंग हुई. कुल 59.14 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले. नतीजे 4 जून को आएंगे.


अयोध्या जिले में 5 विधानसभा क्षेत्र और एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है. जिले की जनसंख्या करीब 25 लाख है. अभी यहां से लल्लू सिंह सांसद हैं और लगातार तीसरी बार भाजपा ने उन पर भरोसा जताया है. 


1991 में पहली बार खिला कमल


हां, वो साल था 1991. राम मंदिर आंदोलन चरम पर था. भाजपा ने यहां पहली बार कमल खिलाया था. विनय कटियार सांसद बने थे. हालांकि बीच-बीच में सपा, बसपा और कांग्रेस को भी जनता ने मौका दिया. 2014 में मोदी लहर आने के बाद भाजपा लगातार जीतती आ रही है. जिस तरह चुनाव से पहले अयोध्या से भाजपा के पक्ष में मैसेज गया है, उससे विपक्षी दलों के लिए इस सीट पर अच्छी फाइट देना भी मुश्किल हो सकता है. 


अयोध्या जिले का मैप देखिए


अयोध्या का बड़ा तबका राम मंदिर देख खुद को भाग्यशाली मान रहा है तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस बात से खुश हैं कि दशकों पुराना विवाद खत्म हो गया है और अयोध्या अब विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है. मंदिर बनने के बाद राम नगरी में पर्यटन के नए द्वार खुले हैं. देश के कोने-कोने से लोग अयोध्या आ रहे हैं. इससे जनता का भी हित जुड़ा है. यहां आज के समय में जातीय समीकरण फेल होता दिखाई देता है क्योंकि भाजपा ने राष्ट्रवाद और हिंदुत्व के एजेंडे को आगे रखा हुआ है. 


सपा ने दिग्गज नेता पर लगाया दांव


इधर, सपा ने जनवरी में ही अयोध्या से अवधेश प्रसाद को टिकट दे दिया था. अभी वह जिले की मिल्कीपुर विधानसभा से विधायक हैं. वह लंबे समय से सपा से जुड़े रहे हैं. वह पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के खास लोगों में गिने जाते हैं. कई बार जीतकर वह विधानसभा पहुंचे. 


200 प्रमुख लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट देखिए


अवधेश प्रसाद दलित समाज से आते हैं. उनकी अपने समुदाय पर अच्छी पकड़ है. यहां यादव और मुस्लिम मतदाताओं का समीकरण भी सपा के लिए मुफीद बनता है. फिर भी सपा-कांग्रेस और बसपा का गठबंधन होता तो अयोध्या जैसी सीटों पर भाजपा को टेंशन हो सकती थी. अभी राम मंदिर का क्रेडिट ले रही भाजपा के सामने जातीय समीकरण कितना सटीक बैठेगा, यह चुनाव नतीजों से ही पता चल पाएगा. 


अयोध्या (फैजाबाद) में कब कौन जीता
1957  राजाराम मिश्रा  कांग्रेस
1962  बृजबासी लाल  कांग्रेस
1967  रामकृष्ण सिन्हा  कांग्रेस
1971  रामकृष्ण सिन्हा  कांग्रेस
1977  अनंतराम जायसवाल  जनता पार्टी
1980  जयराम वर्मा  कांग्रेस (आई)
1984  निर्मल खत्री  कांग्रेस
1989  मित्रसेन यादव  सीपीआई
1991  विनय कटियार  भाजपा
1996  विनय कटियार  भाजपा
1998  मित्रसेन यादव  सपा
1999  विनय कटियार  भाजपा
2004  मित्रसेन यादव  बसपा
2009  निर्मल खत्री  कांग्रेस
2014  लल्लू सिंह  भाजपा
2019  लल्लू सिंह  भाजपा