96 गेंद.. 170 रन, ट्रेविस हेड से भी खूंखार बन रहा टीम इंडिया का युवा बल्लेबाज, छक्कों-चौकों की लगाई झड़ी
Advertisement
trendingNow12582854

96 गेंद.. 170 रन, ट्रेविस हेड से भी खूंखार बन रहा टीम इंडिया का युवा बल्लेबाज, छक्कों-चौकों की लगाई झड़ी

Vijay Hazare Trophy: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ट्रेविस हेड इन दिनों खूब चर्चा में हैं. उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में टीम इंडिया की नाक में दम कर दिया. लेकिन हेड से भी खूंखार उनका आईपीएल पार्टनर है, जिसने अगले सीजन से पहले घरेलू क्रिकेट में तबाही मचा दी.

 

Abhishek Sharma

Vijay Hazare Trophy: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ट्रेविस हेड इन दिनों खूब चर्चा में हैं. उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में टीम इंडिया की नाक में दम कर दिया. लेकिन हेड से भी खूंखार उनका आईपीएल पार्टनर है, जिसने अगले सीजन से पहले घरेलू क्रिकेट में तबाही मचा दी. हम बात कर रहे हैं अभिषेक शर्मा की, जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में रनों का अंबार लगा दिया. हालांकि, बदकिस्मती से अभिषेक डबल सेंचुरी से चूक गए.

प्रचंड फॉर्म में अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा ने महज 96 गेंदों में 170 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. अभिषेक ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर आईपीएल 2024 में कई आतिशी पारियों को अंजाम दिया. अब उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में तबाही मचाई. हैदराबाद की टीम ने दोनों ही धुरंधरों को आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले रिटेन किया था. 

आयुष ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

म्हात्रे ने लिस्ट ए मैच में सबसे कम उम्र में 150 रन बनाकर मुंबई टीम के साथी और भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल द्वारा बनाए गए विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया. जायसवाल ने 2019 में झारखंड के खिलाफ 17 साल और 291 दिन की उम्र में रिकॉर्ड कायम किया था जबकि म्हात्रे ने 17 साल और 168 दिन की उम्र में नगालैंड के खिलाफ यह कारनामा किया.

ये भी पढ़ें.. Rohit Sharma: 'उतार-चढ़ाव सहित सभी को थैंक यू..' रोहित का भावुक पोस्ट से डरे फैंस, कर दिया रिटायरमेंट का इशारा?

डबल सेंचुरी से चूके म्हात्रे

म्हात्रे मुकाबले में डबल सेंचुरी से चूक गए. उन्होंने 117 गेंदों में 11 छक्कों और 15 चौकों की मदद से 181 रन की आतिशी पारी खेली. उन्होंने अपनी टीम को 189 रन से बड़ी जीत दिलायी. मुंबई ने सात विकेट पर 403 बनाने के बाद नगालैंड की टीम नौ को विकेट पर 214 रन पर रोक दिया.

Trending news