लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होने से पहले कांग्रेस ने मतदाताओं से बड़े वादे किए हैं. इसके तहत कम से कम दिहाड़ी 400 रुपये किए जाने का वादा किया गया है. इसके अलावा पार्टी ने सरकार में आते ही 30 लाख सरकारी पदों को भरने की बात कही है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के पिछले 10 साल श्रमिकों के लिए ‘अन्याय काल’ रहे हैं. मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि अगर वह सत्ता में आती है, तो ‘श्रमिक न्याय’ के माध्यम से कामगारों के लिए अन्याय काल का अंधकार दूर करेगी. आइए जानते हैं कि कांग्रेस ने क्या-क्या गारंटी दी है.