Darbhanga Lok Sabha Chunav Result 2024: दरभंगा में बीजेपी की शानदार जीत के साथ खिला कमल, गोपाल जी ठाकुर ने भारी मतों से दर्ज की जीत
Darbhanga Lok Sabha Chunav 2024 News: मैथिल संस्कृति के केंद्र दरभंगा लोकसभा सीट से सबसे ज्यादा चार बार सांसद बनने का रिकॉर्ड मो. अली अशरफ फातमी के नाम है. फातमी दो बार जनता दल और दो बार राजद के उम्मीदवार के तौर पर दरभंगा से जीत हासिल कर चुके हैं. इसके बाद कीर्ति झा आजाद भाजपा के टिकट पर दरभंगा लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रहे हैं.
Darbhanga Lok Sabha Chunav Result 2024: बिहार के मिथिलांचल इलाके में सबसे दिलचस्प दरभंगा लोकसभा सीट पर देश की आजादी से आपातकाल तक कांग्रेस का ही कब्जा बना रहा. सियासत के टर्निंग प्वाइंट आपातकाल के बाद दरभंगा लोकसभा सीट भारतीय लोक दल, लोक दल, जनता दल, राजद के बाद भाजपा का दम दिखा है. मिथिला का दिल कहे जाने वाले दरभंगा लोकसभा क्षेत्र का प्रभाव आसपास के कई सीटों पर दिखता है. इसलिए सभी राजनीतिक दल इस सीट के लिए खास तौर पर सियासी समीकरण सेट करने में जुटे रहते हैं.
दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में जातीय समीकरण
दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की 6 सीटें आती हैं. इनमें दरभंगा नगर, दरभंगा ग्रामीण, बहादुरपुर, अलीनगर, बेनीपुर और गौड़ा बौराम विधानसभा सीट शामिल है. 2011 की जनगणना के मुताबिक, दरभंगा लोकसभा क्षेत्र की कुल आबादी 13,07,067 है. इसमें 6,01,794 महिला और 7,05,273 पुरुष मतदाता हैं. दरभंगा लोकसभा सीट पर ब्राह्मण, यादव और मुस्लिम वोटर निर्णायक होते हैं. इस लोकसभा सीट पर मुसलमान वोटरों की संख्या साढ़े तीन लाख है. जबकि यादव और ब्राह्मण जाति के वोटरों की संख्या तीन-तीन लाख के करीब है. सवर्ण जातियों में राजपूत और भूमिहार वोटरों की आबादी एक-एक लाख है. सहनी समेत कई अतिपिछड़ी जातियों के अलावा अनुसूचित जाति के वोटर भी ठीक ठाक संख्या में हैं.
दरभंगा लोकसभा सीट का चुनावी इतिहास
दरभंगा लोकसभा सीट पर 1952 से 1971 के आम चुनाव तक लगातार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार जीतते रहे. आपातकाल के बाद 1977 में दरभंगा लोकसभा सीट कांग्रेस के हाथ से फिसल गई. इसके बाद 1980 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस ने इस सीट पर कब्जा जमाया, लेकिन उसके बाद फिर कभी दरभंगा में जीत नहीं पाई. दरभंगा लोकसभा सीट पर कांग्रेस के बाद सबसे ज्यादा बार भाजपा का कब्जा रहा. उसके बाद जनता दल और राजद का नंबर है.
1999 के बाद बस एक बार भाजपा ने गंवाई सीट
अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में 1999 में एनडीए बनने के बाद दरभंगा लोकसभा सीट पर कीर्ति झा आजाद ने पहली भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की. वाजपेयी ने दरभंगा के राज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया था. दरभंगा में ससुराल होने का लाभ भी कार्ति झा आजाद को मिला था. इसके बाद महज एक बार 2004 में राजद ने दरभंगा सीट को झटका, लेकिन उसके बाद से लगातार दरभंगा लोकसभा सीट पर भाजपा का ही कब्जा है.
लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा ने पूर्व विधायक डॉ. गोपाल जी ठाकुर को उतारा था. उन्होंने राजद के उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी को हराया था. लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर भाजपा और जदयू साथ है. दरभंगा सीट पर दोनों ही दल अपना दावा करते हैं. भाजपा को उम्मीद है कि लोकसभा सीट उसके कोटे में मिल सकती है.
दरभंगा लोकसभा सीट से अब तक के सांसद
1957 : श्रीनारायण दास एवं रामेश्वर साहू, कांग्रेस (दो सीटें)
1962 : श्रीनारायण दास, कांग्रेस
1967 : सत्यनारायण सिन्हा, कांग्रेस
1971 : विनोदानंद झा, कांग्रेस
1972 : ललित नारायण मिश्र, कांग्रेस, (उप चुनाव)
1977 : सुरेंद्र झा सुमन, जनता पार्टी
1980 : हरि नाथ मिश्र, कांग्रेस इंदिरा
1984 : विजय कुमार मिश्र, लोक दल
1989 : शकीलुर्र रहमान, जनता दल
1991 : मो. अली अशरफ फातमी, जनता दल
1996 : मो. अली अशरफ फातमी, जनता दल
1998 : मो. अली अशरफ फातमी, राजद
1999 : कीर्ति आजाद, भाजपा
2004 : मो. अली अशरफ फातमी, राजद
2009 : कीर्ति आजाद, भाजपा
2014 : कीर्ति आजाद, भाजपा
2019 : डॉ. गोपाल जी ठाकुर, भाजपा
देश और दुनिया में सांस्कृतिक और राजनीतिक पहचान
मिथिला लोक संस्कृति के केंद्र दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के लिए सबसे बड़ा मुद्दा कोसी की बाढ़ और यहां के कई इलाके में पड़ने वाला सुखाड़ है. आम, पान और मखाना की खेती और मछलीपालन के लिए प्रसिद्ध दरभंगा लोकसभा सीट की पहचान इसके गौरवशाली अतीत और समृद्ध बौद्धिक और सांस्कृतिक परंपराओं से रही है. दरभंगा राज परिवार की शौन-शौकत, दानवीरता, कला और शिक्षा को लेकर ललक वगैरह को शिद्दत से याद किया जाता है.
दरभंगा लोकसभा सीट से जीतने वाले पांच सांसद केंद्र में मंत्री रहे
आजादी के बाद ललित नारायण मिश्र ने दरभंगा को देशभर में पहचान दिलाई. हाल के दशक में दरभंगा एयरपोर्ट और दरभंगा एम्स को लेकर राजनीतिक चर्चा ने भी भी इस लोकसभा सीट को सुर्खियों में रखा है. दरभंगा लोकसभा सीट से जीतने वाले पांच सांसद केंद्र में मंत्री रहे हैं. इनमें सत्यनारायण सिन्हा केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री और फिर सूचना एवं प्रसारण मंत्री बने. उनके बाद 1973-75 तक ललित नारायण मिश्र रेल मंत्री रहे. कैबिनेट में पंडित हरिनाथ मिश्र को भी जगह मिली. शकिलुर्ररहमान चार माह तक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहे. 1991 में मो. अली अशरफ फातमी भी केंद्रीय राज्य मंत्री बने थे.