Chennai News: चेन्नई के पुल्लापुरम इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने दो बच्चों का गला रेत दिया. फिर खुद का गला काटकर खुदकुशी की कोशिश की.
Trending Photos
Chennai News: चेन्नई के पुल्लापुरम इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने दो बच्चों का गला रेत दिया. फिर खुद का गला काटकर खुदकुशी की कोशिश की. शनिवार को सामने आई घटना में मां के हमले में 18 महीने के बच्चे की मौत हो गई. वहीं, चार साल का बड़ा बेटा और महिला गंभीर रूप से घायल हैं.
18 महीने के बच्चे की मौत
पुलिस ने बताया कि 18 महीने के आर पुथिथ कुमार को किलपौक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. चार साल के आर. लक्षन कुमार और उनकी मां आर. दिव्या (31) को आईसीयू में भर्ती कराया गया है. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.
पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
पुलिस ने बताया कि दिव्या और उसके पति रामकुमार ने 12 सितंबर 2019 को शादी की थी. रामकुमार एक प्राइवेट कूरियर कंपनी में काम करता है. शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. दो महीने पहले दिव्या अपने पति से अलग होकर अपने माता-पिता के घर रहने लगी थी. जबकि रामकुमार अपने माता-पिता के साथ पेरुंगलथुर में रह रहा था.
झगड़े के बाद खौफनाक कदम
शनिवार को दिव्या ने रामकुमार से फोन पर बात की. इस दौरान दोनों के बीच एक बार फिर तीखी बहस हुई. इसके बाद दिव्या ने अपने दोनों बच्चों को एक कमरे में बंद कर लिया और उनका गला काट दिया. इसके बाद उसने खुद का भी गला काटकर जान देने की कोशिश की.
दरवाजा खोलने पर सामने आई घटना
दिव्या की चाची पद्मावती ने कई बार दरवाजा खटखटाया. जब दिव्या ने दरवाजा खोला तो उसके गले से खून बह रहा था. यह देखकर पद्मावती घबरा गईं और तुरंत पड़ोसियों को बुलाया. दिव्या और दोनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. शुरुआती जांच में पता चला है कि यह घटना पारिवारिक तनाव और झगड़ों के कारण हुई है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि दिव्या इस खौफनाक कदम तक क्यों पहुंची.
पारिवारिक विवादों का बढ़ता असर
यह घटना एक बार फिर इस बात की ओर इशारा करती है कि पारिवारिक तनाव और विवादों का बच्चों पर कितना बुरा असर पड़ सकता है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसे मामलों में परिवार को समय रहते काउंसलिंग की मदद लेनी चाहिए. जिससे इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सके.