लोकसभा चुनाव 2024 Results Live: रुझान आने शुरू, NDA 289 तो INDIA गठबंधन 236 सीटों पर आगे

Lok Sabh Chunav Result 2024 Live Updates: पोस्टल बैलट के शुरुआती रुझान आने शुरू, NDA - 152 , INDI - 90 और अन्य - 9 पर. इस बार शुरुआती नतीजों में बदलाव देखने को मिल रहा है. पोस्टल बैलट के गिनती में INDIA गठबंधन, NDA से आगे चल रहा था. पर कुछ देर बाद ही हवा बदल गई और नतीजे भाजपा के पक्ष में जाते दिखाई दे रहे हैं

Lok Sabh Chunav and Election Results Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न हो चुके हैं और आज पूरे देश की निगाहें चुनावी परिणामों पर टिकी हैं. आज(4 जून) की सुबह 8 बजे से वोटिंग की गिनती शुरू हो रही है. बता दें एक दिन पहले चुनाव आयोग (EC) ने अपनी तैयारियों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी उसके आधे घंटे बाद से ही हम EVM की गिनती शुरू कर देंगे. 


चुनाव खत्म होने के बाद से ही देश भर से एग्जिट पोल आने लगे थे. ज्यादातर एग्जिट पोलों में NDA को भारी बहुमत से विजयी होता दिखाया गया. एग्जिट पोल में पार्टी की बढ़त देख भाजपा ने चुनावी नतीजों से पहले ही जश्न की तैयोरियां कर ली थीं.


बता दें, लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले ZEE News ने AI Exit Poll किया जिसमें भाजपा को बढ़त मिलती दिखी. AI Exit Poll के अनुसार NDA को 305-315 सीटें मिल सकती हैं और इंडी गठबंधन को 180-195 सीटें मिलने का अनुमान है.  बता दें, BJP 4 जून को पूरे देश में भव्य समारोह आयोजित करने की योजना बना रही है, जिसके तहत 7 MLK से प्रधान्मंत्री मुख्यालय तक रोड शो आयोजित कियो जाएगा. इस रोड शो में 1 लाख लोगों को शामिल करने की योजना बनाई जा रही है.


अब इस मेगा काउंटिंग का क्या परिणाम आता है ये देखना दिल्चस्प होगा. इस काउंटिंग की लाइव अप्डेट्स के लिए बने रहें ZEE News के लाइव ब्लॉग के साथ...

नवीनतम अद्यतन

  • Lok Sabha Chunav Result Updates: लोकसभा की हॉट सीटों का क्या है हाल ?

    राहुल गांधी का दोनों सीटों पर शानदार प्रदर्शन.

    • राय बरेली - 2,75,465 वोटों से आगे.

    • वायनाड - 3,28,460 वोटों से आगे.

    अमेठी - स्मृति ईरानी 95,962 वोटों से पीछे.

    काराकाट - पवन सिंह (निर्दलीय) 57,953 वोटों से पीछे.

    फैजाबाद (अयोध्या ) - अवधेश प्रसाद (सपा) 12,980 वोटों से आगे.

    दिल्ली उत्तर पूर्वी - कन्हैया कुमार (कांग्रेस) 1,23,004 वोटों से पीछे.

    तिरुवनंतपुरम - शशि थरूर (कांग्रेस) 11,281 वोटों से आगे. 

    कन्नौज - अखिलेश यादव (सपा) 86,558 वोटों से आगे.

    मैनपुरी - डिंपल यादव (सपा) 1,72,155 वोटों से आगे.

    आजमगढ़ - धरमेंद्र यादव (सपा) 92,096 वोटों से आगे.

    मेरठ - अरुण गोविल (भाजपा) 7,486 वोटों से पीछे.

    गोरखपुर सीट - रवि किशन (भाजपा) 42,329 वोटों से आगे.

    गाजीपुर - अफजाल अंसारी (सपा) 67,396 वोटों से आगे.

  • Lok Sabha Chunav Result Updates: लोकसभा की हॉट सीटों का क्या है हाल ?

    राहुल गांधी का दोनों सीटों पर शानदार प्रदर्शन.

    • राय बरेली - 2,75,465 वोटों से आगे.

    • वायनाड - 3,28,460 वोटों से आगे.

    अमेठी - स्मृति ईरानी 95,962 वोटों से पीछे.

    कन्नौज - अखिलेश यादव (सपा) 86,558 वोटों से आगे.

    मैनपुरी - डिंपल यादव (सपा) 1,72,155 वोटों से आगे.

    फैजाबाद (अयोध्या ) - अवधेश प्रसाद (सपा) 12,980 वोटों से आगे.

    काराकाट - पवन सिंह (निर्दलीय) 57,953 वोटों से पीछे.

    मेरठ - अरुण गोविल (भाजपा) 7,486 वोटों से पीछे.

    गोरखपुर सीट - रवि किशन (भाजपा) 42,329 वोटों से आगे.

    गाजीपुर - अफजाल अंसारी (सपा) 67,396 वोटों से आगे.

    दिल्ली उत्तर पूर्वी - कन्हैया कुमार (कांग्रेस) 1,23,004 वोटों से पीछे.

    तिरुवनंतपुरम - शशि थरूर (कांग्रेस) 11,281वोटों से आगे. 

  • Lok Sabha Chunav Result Updates: लोकसभा की हॉट सीटों का क्या है हाल ?

    राहुल गांधी का दोनों सीटों पर शानदार प्रदर्शन.

    • राय बरेली - 2,75,465 वोटों से आगे.

    • वायनाड - 3,28,460 वोटों से आगे.

    अमेठी - स्मृति ईरानी 95,962 वोटों से पीछे.

    कन्नौज - अखिलेश यादव (सपा) 86,558 वोटों से आगे.

    मैनपुरी - डिंपल यादव (सपा) 1,72,155 वोटों से आगे.

    फैजाबाद (अयोध्या ) - अवधेश प्रसाद (सपा) 12,980 वोटों से आगे.

    काराकाट - पवन सिंह (निर्दलीय) 57,953 वोटों से पीछे.

    मेरठ - अरुण गोविल (भाजपा) 7,486 वोटों से पीछे.

    गोरखपुर सीट - रवि किशन (भाजपा) 42,329 वोटों से आगे.

    गाजीपुर - अफजाल अंसारी (सपा) 67,396 वोटों से आगे.

    दिल्ली उत्तर पूर्वी - कन्हैया कुमार (कांग्रेस) 1,23,004 वोटों से पीछे.

    तिरुवनंतपुरम - शशि थरूर (कांग्रेस) 11,281वोटों से आगे. 

  • West Bengal Election 2024 Result Updates: पश्चिम बंगाल में TMC की 32 सीटों पर बढ़त, BJP 9 सीटों पर आगे

    पश्चिम बंगाल में भाजपा को भारी गिरावट देखने को मिल रही है, वहीं ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस 32 सीटों पर आगे चल रही है.

  • Uttarakhand Lok Sabha Result Updates: देवभूमी उत्तराखंड की पांचों सीटें भाजपा के कब्जे में : रुझान

    अभी तक के रुझान की माने तो उत्तराखंड की सारी सीटों पर BJP को बढ़त.

  • UP Lok Sabha Chunav Results: दो लड़कों की जोड़ी, UP में नहीं लुढ़की, सपा ने तय किया सीधे 5 से 35 लोकसभा सीटों का आंकड़ा : रुझान

    अभी तक के रुझानों की मानें तो उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस अपने बेहतरीन अंदाज में हैं. पिछले चुनाव के मुकाबले सपा की 5 से 35 सीटों की बढ़त के साथ राहुल और अखिलेश की जोड़ी कमाल दिखा रही है. वहीं भाजपा के खेमें में 32 सीटें जाती नजर आ रही हैं.

  •  Manipur Lok Sabha Chunav Results Live: मनिपुर की दो सीटों में एक पर कांग्रेस और दूसरी पर NPF आगे

    विपक्ष हमेशा से भाजपा को मनिपुर के मुद्दे पर घेरते आया है. रुझानों की मानें तो मनिपुर में INC और एनपीएफ आगे चल रहे हैं.

     

  • Lok Sabha Chunav Results 2024 : क्या NDA 400 का आकड़ा कर पाएगी पार ? अंतिम नतीजों का इंतजार

    अभी तक के रुझानों के मुताबिक कांग्रेस 227 पर आगे चल रही है. वहीं NDA 295 सीटों पर आगे हैं. हाल ही में राहुल गांधी ने इस संख्या का जिक्र INDIA गठबंधन की सीटों की जीत को लेकर किया था. 

     

     

  • Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Result Live: छत्तीसगढ़ की 11 में से 10 सीटों पर भाजपा आगे

    छत्तीसगढ़ से अभी तक के आ रहे रुझानों से BJP 10 सीटों पर आगे, वहीं कांग्रेस केवल कोरबा सीट पर आगे.

  • Maharashtra Lok Sabha Chunav Result Live: महाराष्ट्र से भाजपा की सीटों में भारी गिरावट के आसार.

    महाराष्ट्र से अभी तक के आ रहे रुझानों से बाजेपी की सीटों में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं दूसरी तरफ INDIA गठबंधन 23 सीटों पर आगे.

     

  • Haryana Lok Sabha Election Results Live: हरियाणा में भाजपा-कांग्रेस में काटे की टक्कर.

    हरियाणा लोकसभा चुनाव के नतीजें आने में ज्यादा देर नहीं है. हालिया रुझान की मानें तो 10 में से कांग्रेस - 5 और भाजपा - 4 सीटों पर आगे.

  • Rajasthan Lok Sabha Election Results Live:  राजस्थान में हाथ को बड़ी बढ़त, भाजपा गवां सकती है 12 सीटें

    राजस्थान में भी नतीजे बदलते नजर आ रहे हैं, कांग्रेस ने जहां पिछली बार एक भी सीट नहीं जीती थी, वहीं राजस्थान की 25 में 10 लोकसभा सीटें पर कांग्रेस आगे.

  • UP Lok Sabha Chunav Results Live : उत्तर प्रदेश की 80 में 41 सीटों पर INDIA गठबंधन लगातार आगे.

    उत्तर प्रदेश में बड़ा पलटफेर होने की आशंका जताई जा रही है, रुझान में भाजपा पीछे नजर आ रही है.

  • Delhi Lok Sabha Election 2024 Results Live : दिल्ली की सात में से 6 लोकसभा सीटों पर BJP आगे.

    मतों की गिनती लगातार चल रही है. दिल्ली में कुल सात लोकसभा सीटें हैं, जिसमें 6 सीटों पर BJP बढ़त में है,

     

  • Lok Sabha Chunav Results Live: NDA को आर-पार की टक्कर दे रही INDIA गठबंधन

    510 सीटों की गिनती में NDA गुट को 271 और INDI अलायंस 217 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

  • UP Lok Sabha Election Results Live : आजमगढ़ से धरमेन्द्र, गोरखपुर से रवि किशन और गाजीपुर से अफ्ज़ाल अंसारी आगे चल रहे हैं.

    शुरुआती रुझान में भाजपा 250 का आकड़ा पार करती दिखाई दे रही है, वही INDIA गठबंधन 195 सीटों पर बढ़त में है.

  • Gujarat Lok Sabha Results Live : INDI Alliance को पहला झटका, गिनती शुरू होने से पहले ही भाजपा ने जीत ली 1 सीट !

    गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से सिर्फ एक ही उम्मीदवार है - मुकेश कुमार चन्द्रकांत दलाल, हालांकि कांग्रेस के नीलेश कुंभानी ने नामांकन भरा था लेकिन कुछ कारणों के चलते उनका पर्चा खारिज कर दिया गया था. अन्य उम्मीदवारों ने भी अपने नाम वापस ले लिए. इसलिए मतों की गिनती से पहले ही भाजपा के खेमें में एक सीट आ गई है.

  • Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024: जयपुर में सजा भाजपा कार्यालय

    राजस्थान की राजधानी जयपुर में लोकसभा चुनाव की काउंटिंग से पहले ही भाजपा कार्यालय को सजा दिया है.

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav Result 2024: सबसे बाद में राजसमंद लोकसभा सीट के आएंगे परिणाम

    राजस्थान की राजसमंद लोकसभा सीट के परिणाम सबसे बाद में आ सकते हैं. इस सीट पर सबसे अधिक 28 राउंड में काउंटिंग होगी.

  • Hyderabed Lok Sabha Chunav Result 2024: माधवीलता ने दी प्रतिक्रिया

    मेगाकाउंटिंग से पहले हैदराबाद से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है. हमारे सारे चाहने वाले और मोदी भाई को प्यार करने वाले बल्कि सारा देश चाहता है कि ये(हैदराबाद) भाजपा का सीट बन जाए और बन कर ही रहेगी.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Results Live: सुबह 9 बजे के बाद से रुझान आना होंगे शुरू

    राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर सुबह 9 बजे के बाद से रुझान आना शुरू हो जाएगा.  जहां राजस्थान में काउंटिंग के लिए कुल 29 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.

  • Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Results Live: मीसा भारती और राम कृपाल में कौन जीतेगा चुनाव? पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से कौन बनेगा सांसद? 

     

    बिहार की राजधानी पटना की दो लोकसभा सीटों में से एक पाटलिपुत्र लोकसभा सीट हॉट सीटों में आता है. इस सीट से इस बार भी चुनाव में राजद के तरफ से मीसा भारती और भाजपा के तरफ से राम कृपालु मैदान में उतरें हैं. लोकसभा चुनाव की काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होगी. बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर सुबह 8 बजे के बाद रुझान आने शुरू हो जायेंगे. 

     

  • Lok Sabha 2024 Results Live: केंद्र में फिर से कमल खिलने की आशंका : Exit Poll, नतीजे जल्द होंगे जारी.

    भारत में 543 सीट पर हुए लोकसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित होने जा रहे हैं. एग्जिट पोल की माने तो भाजपा पूर्ण बहुमत से हैट्रिक करने जा रही है. 

  • Rajasthan Lok Sabha Results Live: राजस्थान की इस सीट का सबसे पहले आएगा रिजल्ट

    लोकसभा चुनाव की काउंटिंग चुनाव आयोग सुबह 8 बजे से शुरू करेगा. राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर भी सबकी नजर है. राजस्थान की टोंक-सवाईमाधोपुर सीट का चुनाव रिजल्ट सबसे पहले दोपहर 12 बजे तक आने की संभावना है. यहां  अधिकतम 20 राउंड में काउंटिंग पूरी की जाएगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link