Lok Sabha Chunav Date: सपा ने 6 और सीटों पर उतारे उम्मीदवार, आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव मैदान में

विनय त्रिवेदी Mar 17, 2024, 02:00 AM IST

Lok Sabha Chunav Date 2024 LIVE : लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. 7 चरणों में चुनाव होगा. 19 अप्रैल को पहले चरण के वोट डाले जाएंगे और 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी.

Lok Sabha Chunav 2024 Dates, Schedule Updates: लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होगा. पहला चरण 19 अप्रैल और आखिरी यानी 7वां चरण 1 जून को होगा. इसके बाद 4 जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम आएगा. लोकसभा चुनाव के साथ ही सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस चुनाव में 85 साल से ज्यादा के वोटर अपने घर से ही वोट डाले पाएंगे. चुनाव आयोग हाथी, घोड़ा और हेलीकॉप्टर तक से सब जगहों पर पहुंचेगा. इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को चेतावनी दी गई कि कोई भी फेक न्यूज़ ना फैलाए. विवादित बयानबाजी ना करें. इसके अलावा धनबल के इस्तेमाल पर भी रोक रहेगी. उसको रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए जाएंगे.

नवीनतम अद्यतन

  • Loksabha Election: 'लोस चुनाव के साथ जम्मू-कश्मीर में विस चुनाव नहीं कराना कुछ ‘गड़बड़’ होने का संकेत'

    नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव नहीं कराने में ‘‘कुछ गड़बड़’’ है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाला केंद्र ‘‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’’ पर जोर दे रहा है और यह इसके लिए एक अवसर था. अब्दुल्ला ने पीटीआई की वीडियो सेवा से कहा, ‘‘अगर संसदीय चुनाव के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं, तो राज्य चुनाव के लिए यह ठीक कैसे नहीं है? इसमें कुछ गड़बड़ है.’’ उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समेत सभी राजनीतिक दलों द्वारा जल्द चुनाव कराने की मांग के बाद भी विधानसभा चुनाव को टाल दिया गया है.

  • UP Loksabha Election 2024: उप्र में 15 करोड़ से अधिक मतदाता सात चरणों में करेंगे मताधिकार का प्रयोग

    आगामी लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ से अधिक मतदाता सात चरणों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. निर्वाचन आयोग (ईसी) ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम की घोषणा की. उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने शनिवार को यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ''मौजूदा समय में उप्र में 15.34 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 8.17 करोड़ पुरुष और 7.17 करोड़ महिलाएं शामिल हैं. इसके अलावा 6,638 तृतीय लिंग (ट्रांसजेंडर) मतदाता और 12.51 लाख से अधिक दिव्यांग मतदाता भी हैं.” उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में 1.62 लाख से अधिक मतदान केन्‍द्र हैं.

  • Bihar Loksabha Election 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव सात चरण में होंगे

    बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव सात चरणों में होंगे. निर्वाचन आयोग ने शनिवार को यह घोषणा की. आयोग ने कहा कि बिहार में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को राज्य में चुनाव होंगे. परिणाम की घोषणा चार जून को मतगणना के साथ होगी. राज्य की अगिआंव (भोजपुर) विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव एक जून को होगा. राज्य में 19 अप्रैल को पहले चरण में जिन लोकसभा सीटों पर मतदान होगा उनमें औरंगाबाद, गया, नवादा शामिल हैं, जबकि दूसरे चरण में 26 अप्रैल को किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में चुनाव होगा. तीसरे चरण में सात मई को झांझरपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया, चौथे चरण में 13 मई को दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा. आयोग के अनुसार 20 मई को पांचवें चरण के तहत सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर सीटों पर, वहीं 25 मई को छठे चरण के तहत वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में मतदान होगा. इनके अलावा नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद सीटों के लिए मतदान सातवें चरण में एक जून को होगा.

  • Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव केवल तीन या चार चरणों में कराने चाहिए थे- कांग्रेस अध्यक्ष खरगे

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों में चुनाव का मतलब है कि ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर जगह दौरा करना चाहते हैं.’ खरगे ने कहा कि लोकसभा चुनाव तीन या चार चरणों में पूरा होना चाहिए था. खरगे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें इस बात की चिंता नहीं है कि क्या होने वाला है, लेकिन मोदी जी सात चरण रख रहे हैं, इसका मतलब है कि वह हर जगह दौरा करना चाहते हैं. इस देश में मैंने भी लगभग 12 चुनाव लड़े हैं और मुश्किल से चार चरण होते थे. कभी-कभी यह एक चरण का भी होता था. मैंने दो चरण भी देखे हैं, लेकिन अक्सर इसके अधिकतम चार चरण होते थे.’’

  • Himachal Pradesh Bypolls: विधानसभा की छह सीट के लिए उपचुनाव एक जून को होंगे

    हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के बागी विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद रिक्त हुईं छह विधानसभा सीट पर उपचुनाव एक जून को होंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने शनिवार को यह जानकारी दी. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने यहां संवाददाताओं को बताया कि धर्मशाला, सुजानपुर, लाहौल एवं स्पीति, बड़सर, गगरेट और कुटलैहड़ में उपचुनाव होंगे. ये सीट छह बागी कांग्रेस विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद रिक्त हो गईं. ये विधायक विधानसभा में कटौती प्रस्ताव और वित्त विधेयक (बजट) पर मतदान से दूर रहे थे.

  • Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने जारी की 6 उम्मीदवारों की लिस्ट

  • Jharkhand Loksabha Election 2024: झारखंड में लोकसभा चुनाव चार चरणों में होंगे

    झारखंड की 14 लोकसभा सीट के लिये चार चरणों में चुनाव होंगे. निर्वाचन आयोग ने शनिवार को घोषणा की कि राज्य में मतदान 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को होंगे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि देश में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से एक जून तक सात चरणों में होंगे. मतगणना चार जून को होगी. झारखंड की कुल 14 लोकसभा सीट में से पांच अनुसूचित जनजाति और एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. राज्य में 2.54 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, जिनमें 1.29 करोड़ पुरुष, 1.24 करोड़ महिलाएं और 413 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. इनमें 22 लाख मतदाता पहली बार वोट देंगे.

  • Narendra Modi On Elections Dates: हम पूरी तरह तैयार- प्रधानमंत्री मोदी

    लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला रिएक्शन आ गया है. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार आ गया है. चुनाव आयोग ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. हम, बीजेपी-एनडीए, इलेक्शन के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हम सभी क्षेत्रों में सुशासन और सर्विस डिलीवरी के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर लोगों के पास जा रहे हैं.

  • Lok Sabha Election 2024 Dates: छत्तीसगढ़ में तीन चरण में चुनाव

    छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में लोकसभा चुनाव होगा. 19 अप्रैल को पहले चरण में बस्तर, 26 अप्रैल को दूसरे चरण में कांकेर, महासमुंद, राजनांदगांव और 7 मई को तीसरे चरण में सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और कोरबा में वोटिंग होगी.

  • Loksabha Election 2024 Date: उत्तराखंड में 1 चरण में चुनाव

    चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान कर दिया है. इसके बाद उत्तराखंड में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. हमेशा की तरह इस बार भी उतराखंड में 1 चरण में चुनाव संपन्न किए जाएंगे. उत्तराखंड में हमेशा से ही ऐसा ट्रेंड रहा है. उत्तराखंड में पहले चरण के लिए 19 अप्रैल के दिन मतदान होंगे. उत्तराखंड में कितने चरण होंगे? उत्तराखंड के खाते में लोकसभा की बहुत कम सीटें हैं, इसलिए राज्य में आम चुनाव आमतौर पर एक ही चरण में आयोजित किए जाते हैं. उत्तराखंड में हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल और अल्मोड़ा लोकसभा सीटें हैं.

  • Lok Sabha Election 2024 Date List: 7 चरण कब-कब हैं?

    चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार के मुताबिक, पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 जून को होगा.

  • Lok Sabha Election 2024 Date Live: 7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव

    चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा. 19 अप्रैल को पहले फेज के वोट डाले जाएंगे. वहीं 4 जून का नतीजे आएंगे. पहले चरण के लिए 20 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा. (पूरी खबर डिटेल में पढ़ने के लिए क्लिक करें)

  • Lok Sabha Chunav 2024 Date Live: 4 राज्यों में होगा विधानसभा चुनाव

    चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के साथ ही सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव होगा. जिस फेज में राज्य में लोकसभा चुनाव होगा, उसी के साथ में विधानसभा चुनाव होगा.

  • Lok Sabha Chunav 2024 Date Phase Wise: फेक न्यूज़ रोकने का इंतजाम

    गलत सूचना रोकने के लिए व्यापक इंतजाम हमने किया है. राजनीतिक पार्टियों को कई एडवाइजरी जारी की हैं. जितने भी स्टार प्रचारक हैं उनको EC की गाइडलाइन पता हो ये जिम्मेदारी राजनीतिक पार्टियों को दी है. मतदान के दौरान कहीं भी हिंसा हुई तो हम सभी कदम उठाएंगे और इसे रोकेंगे.

  • Lok Sabha Election 2024 Date: चुनाव आयोग की नेताओं को चेतावनी

    मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पोस्ट को हटाने के लिए प्रशासन आदेश दे सकता है. हर राज्य में नोडल अधिकारी बनाए जाएंगे. अगर कोई आलोचना की रेखा लांघता है या गलत न्यूज़ फैलाता है तो उस पर कार्रवाई होगी. चुनाव के दौरान लक्ष्मण रेखा क्रॉस न करें.

  • Lok Sabha Election Schedule In Hindi: सीनियर सिटीजन के लिए हर तरह का अरेंजमेंट

    सीनियर सिटीजन के लिए हर तरह का अरेंजमेंट होगा. हम एक आदमी का वोट लेने के लिए भी उनके घर जाएंगे. चुनाव के दौरान स्वच्छता और पर्यावरण का खास तौर पर ख्याल रखा गया है. हर जिले में चौबीसों घंटे का कंट्रोल रूम होगा जो एक सीनियर अधिकारी की निगरानी में काम करेगा. शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई होगी. चुनाव में हिंसा की कोई जगह नहीं मिलनी चाहिए. मसल पावर को कंट्रोल करने के लिए आयोग के व्यापक इंतजाम करेगा. हम हिंसा मुक्त चुनाव देना चाहते हैं.

  • Lok Sabha Election Date: फ्रीब्रीज पर लगाएंगे रोक

    राजीव कुमार ने कहा कि हम पैसे का बेजा इस्तेमाल नहीं होने देंगे. फ्रीब्रीज और शराब बांटने की शिकायत जहां पर भी आए, वहां पर उसे रोकेंगे. बैंक 1-1 हजार के ट्रांजेक्शन पर नजर रखेंगे.

  • Chunav Aayog Live: अवैध पैसे का नहीं हो पाएगा इस्तेमाल

    चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा कि चुनावों में अवैध धन भी चुनावी प्रक्रिया के लिए गंभीर विषय है. इस पर रोक लगाने के लिए चुनाव आयोग ने एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक की है. ESMs पोर्टल और एजेंसियों के बीच कोऑर्डिनेशन से इसे रोकने में मदद मिली है. ये पिछले 11 चुनाव में देखने को मिला है.

  • Lok Sabha Election Date: हर बूथ पर होगी खास व्यवस्था

    चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर सामान्य सुविधा उपलब्ध रहेगी. हर बूथ पर पीने का पानी, रैंप की सुविधा रहेगी. महिला और पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग टॉयलेट होंगे. वोटर लिस्ट में 85 साल से अधिक उम्र के 82 लाख मतदाता हैं.

  • Chunav Aayog Press Conference: हर जगह पहुंचेगा चुनाव आयोग

    मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि चुनाव के लिए हमारे कर्मचारी पहाड़ हो या दूर-दराज जंगल हो सब जगह जाएंगे. हमें चाहे घोड़े, हाथी और हेलिकॉप्टर से जाना पड़े लेकिन हम पहुंचेंगे. हम बहुत मेहनत करते हैं कि हर वोटर वोट डाले. वोटर्स को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए.

  • Election Commission PC: 1.8 फर्स्ट टाइम वोटर करेंगे मतदान

    मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार के चुनाव में 1.8 करोड़ फर्स्ट टाइम वोटर वोट डालेंगे. 100 साल से ज्यादा के 2.18 लाख वोटर हैं. 21.5 करोड़ युवा वोटर हैं जो 18 साल से 29 साल के हैं. देश के 12 राज्यों में महिला वोटर्स की संख्या पुरुषों से ज्यादा है. 48,000 ट्रांसजेंडर वोटर हैं. 49 करोड़ पुरुष और 48 करोड़ महिला वोटर हैं.

  • Lok Sabha Chunav Date: 55 लाख EVM से डाले जाएंगे वोट

    मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग पूरी तरह से तैयार है. 16 जून को वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. 97 करोड़ से ज्यादा वोटर हैं. करीब 10.5 लाख पोलिंग बूथ होंगे. 55 लाख EVM का इस्तेमाल होगा. 1.5 करोड़ ऑफिशियल चुनाव कराएंगे.

  • Lok Sabha Chunav 2024 Live: 97 करोड़ वोटर चुनाव में लेंगे हिस्सा

    ECI राजीव कुमार ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. 'चुनाव का पर्व, देश का गर्व' इस चुनाव में EC की टैग लाइन है. इस चुनाव में 97 करोड़ वोटर वोट डालेंगे.

  • Lok Sabha Chunav Date 2024 Live: चुनाव की तारीखों के ऐलान के लिए निकले ECI

    लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान बस कुछ ही मिनटों में होने वाला है. चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार काला कोट पहनकर और हाथ में फाइल लेकर चुनाव की तारीखों के ऐलान के लिए घर से निकल गए हैं. दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.

  • Lok Sabha Election 2024: जम्मू-कश्मीर में अभी नहीं होंगे विधानसभा चुनाव

    लोकसभा चुनाव 2024 की रणभेरी बज चुकी है. चुनाव आयोग आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. इसके अलावा अरुणाचल, सिक्किम, आंध्र और ओडिशा में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिनकी तारीखों का भी ऐलान किया जाएगा. अटकलें लगाई जा रही थीं कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो सकता है. लेकिन अब इन अटकलों पर फुल स्टॉप लग गया है. सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव की तारीखों के साथ जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया जाएगा. 

  • Lok Sabha Chunav 2024 Live: तब 17 घंटे की शिफ्ट में बना था पहला बैलट बॉक्स, पढ़िए रोचक किस्सा

    लोकसभा चुनाव का मौसम शुरू हो चुका है. इस बार तो EVM से वोटिंग होगी लेकिन आजादी मिलने के बाद पहले लोकसभा चुनाव के समय सीन अलग था. तब बैलट पेपर से चुनाव कराए गए थे. उस समय संसाधन भी नहीं थे. तब एक कंपनी के कर्मचारियों ने 17-17 घंटे की शिफ्ट में काम करके बैलट बॉक्स बनाया था, पर ताले में पेंच फंस गया. पढ़िए आगे क्या हुआ 

  • Lok Sabha Chunav Date 2024 Live: परीक्षा, त्योहार, मौसम... पता है चुनाव की तारीखें कैसे तय करता है आयोग? 

    - 25 अक्टूबर 1951 को शुरू हुए पहले आम चुनाव की प्रक्रिया चार महीनों तक चली थी.
    - पहले चार आम चुनाव लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा के लिए भी समकालिक रूप से आयोजित किए गए थे.
    - 1971 में पहली बार लोकसभा के लिए आम चुनाव जल्दी आयोजित किए गए क्योंकि यह अपने कार्यकाल से पहले ही भंग कर दी गई थी.
    - चुनावों का समय-निर्धारण और चरणवार योजना सामाजिक, शैक्षिक, जलवायु और दूसरे फैक्टर्स पर निर्भर करती है. भारत निर्वाचन आयोग के योजनाकार तारीखों की घोषणा करने से पहले विभिन्न कारकों जैसे राजनीतिक दलों और मतदाताओं के सरोकार, राष्ट्रीय/क्षेत्रीय/स्थानीय त्योहारों, स्कूल/कॉलेज की परीक्षाओं, कानून और व्यवस्था, बल की तैनाती, मतदान केंद्र के लिए बुनियादी ढांचे की जरूरत और मौसम / फसल चक्रों और कई बातों को ध्यान में रखते हैं.

  • Anuradha Paudwal BJP: सिंगर अनुराधा पौडवाल BJP में शामिल

    सिंगर अनुराधा पौडवाल आज BJP में शामिल हो गई हैं. इसके साथ ही अनुराधा पौडवाल ने राजनीति में अपना कदम रख दिया है. अनुराधा पौडवाल ने कहा कि सनातन से बीजेपी का गहरा नाता है. बीजेपी ज्वाइन करते वक्त अनुराधा पौडवाल ने ॐ सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके। शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते श्लोक भी गाया.

  • Rajasthan Politics: कांग्रेस को आज लग सकता है बड़ा झटका

    राजस्थान कांग्रेस को आज बड़ा झटका लगा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, पूर्व सांसद डॉक्टर करण सिंह यादव, किशनगढ़ के पूर्व विधायक सुरेश टांक, जिला प्रमुख बालवीर छिल्लर, जालोर से पूर्व विधायक राम लाल मेघवाल और संगरिया पूर्व विधायक परम नवदीप बीजेपी में जा सकते हैं.

  • Lok Sabah Chunav 2024 Date Live: लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव शुरू होने वाला है, बस घोषणा का इंतजार

    Lok Sabha chunav latest news: जी हां, आज लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव आम चुनाव की रणभेरी बजने वाली है. पूरे देश को दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस का इंतजार है. नेताओं से लेकर कार्यकर्ता बार-बार घड़ी देख रहे हैं. टीवी स्टूडियो से लेकर चाय की दुकानों पर यही चर्चा हो रही है. साउथ मिशन पर निकले पीएम मोदी ने भी आज रैली में इसकी चर्चा की. आज चुनाव आयोग कुछ राज्यों के विधानसभा चुनावों की भी घोषणा करने वाला है. मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा असेंबली के कार्यकाल जून में समाप्त होंगे. आगामी चुनावों के लिए करीब 97 करोड़ लोग वोटर हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 303 सीटें जीती थीं जबकि कांग्रेस केवल 52 सीटें जीत सकी थी.

  • Lok Sabha Chunav 2024 Dates Live: लोकसभा चुनाव कब-कब हुए?

    देश में अब तक लोकसभा के 17 चुनाव हो चुके हैं. आज की पीढ़ी को शायद नहीं पता होगा कि पहला आम चुनाव काफी लंबा चला था. आजादी के बाद दुनिया की नजरों में यह देश का सबसे बड़ा टेस्ट था और भारत ने सफलतापूर्वक चुनाव कराए थे. पहला आम चुनाव 25 अक्‍टूबर 1951 से 21 फरवरी 1952 तक चला था. दूसरा 24 फरवरी से 14 मार्च, 1957 तक और तीसरा 19 से 25 फरवरी 1962, चौथा 17 से 21 फरवरी 1967, पांचवां 1 से 10 मार्च 1971, छठा 16 से 20 मार्च 1977, सातवां 3 से 6 जनवरी 1980, आठवां 24 से 28 दिसंबर 1984, नौवां 22 से 26 नवंबर 1989, दसवां 20 मई से 15 जून 1991, ग्‍यारहवां 27 अप्रैल से 30 मई 1996, बारहवां 16 फरवरी से 23 फरवरी 1998, तेरहवां 5 सितम्‍बर से 6 अक्‍तूबर 1999, चौदहवां 20 अप्रैल से 10 मई 2004, पंद्रहवां 16 अप्रैल से 13 मई 2009 के बीच, सोलहवां 7 अप्रैल 2014 से 12 मई 2014 के बीच और सत्रहवां आम चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई 2019 के बीच हुआ था.

  • Lok Sabha Chunav Live: चुनाव के ऐलान से पहले PM मोदी का उद्घोष

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपका स्नेह ये बता रहा है कि तेलगाना भी यही ऐलान कर रहा है कि अबकी बार 400 सौ पार है. मैंने इसकी प्रंचड झलक मलकानगिरी में भी देखी थी. वो नजारा अद्भुत था. विधानसभा में हमने देखा कि बीआरएस का क्या हाल हुआ. यहां तेंलगाना भी कह रहा है तीसरी बार मोदी सरकार. आज मैंने टीवी पर देखा कि 2024 चुनाव का बिगुल बजने वाला है. अब से कुछ देर बाद दिल्ली में चुनाव का ऐलान हो जाएगा. मगर चुनाव के ऐलान से पहले ही देश की जनता ने नतीजों का ऐलान कर दिया है अबकी बार 400 पार.

  • Lok Sabha Chanav Dates: मनोज झा का बीजेपी पर हमला

    आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि बीजेपी आजाद भारत की सबसे भष्ट्र सरकार है. इन्होंने इलेक्ट्रोरल बॉन्ड की लीगल कर दिया. चुनाव के दौर में बीजेपी को पीओके याद आता है. मनोज झा ने पशुपति पारस के बयान पर कहा कि आने वाले दिनों मे देखना है कि क्या होता है. बीजेपी यूज एंड थ्रो की राजनीति करती है.

  • Bihar Seat Sharing: बिहार में इंडिया गठबंधन का नया फॉर्मूला!

    सूत्रों के मुताबिक, बिहार में इंडिया गठबंधन का सीटों का फॉर्मूला तय हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, RJD के खाते में 28 सीटें जाएंगी, जबकि कांग्रेस को 9 सीटें मिलने की संभावना है. CPIML को 2, CPI को एक सीट और CPM को जनाधार के अभाव में एक भी सीट नहीं मिलेगी. 18 मार्च को सीट बंटवारे का ऐलान हो सकता है.

  • Lok Sabha Chunav: बंगाल में खून की होली की इजाजत नहीं- पश्चिम बंगाल गवर्नर

    लोकसभा चुनाव पर पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने कहा कि मेरी दो प्राथमिकताएं हैं कि चुनाव में हिंसा और भ्रष्टाचार का अंत हो. मैं लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा. बंगाल में इंसानों के खून से होली खेलने की इजाजत और नहीं दी जा सकती.

  • Lok Sabha Chunav: बीजेपी में कोई बड़ा नेता हो सकता है शामिल

    चुनाव आयोग आज दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने वाला है. इससे पहले बीजेपी दफ्तर पर बड़ी हलचल दिख रही है. सूत्रों के मुताबिक, आज कोई बड़ा नेता बीजेपी में शामिल हो सकता है.

  • Shivpal Yadav News: शिवपाल यादव भतीजे से नाराज

    समाजवादी पार्टी में उपेक्षा पर शिवपाल यादव का दर्द छलका है. शिवपाल यादव ने कहा कि हमने तो कभी मन भी नहीं बनाया था सांसद बनने का, हम तो यही चाहते थे कि नए नौजवानों को मौका मिले. खबर है कि बदायूं से उम्मीदवार बनाने पर शिवपाल, अखिलेश यादव से नाराज हैं.

  • Lok Sabha Chunav Dates: 4 घंटे बाद लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

    सिर्फ 4 घंटे बाद लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है. चुनाव आयोग आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. आप चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फेंस लाइव देख सकते हैं. आप चुनाव आयोग के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस देख सकते हैं. इसके अलावा ज़ी न्यूज़ पर भी आप चुनाव आयोग की प्रेस कॉफ्रेंस देख सकते हैं.

  • Lok Sabha Election 2024 Dates Live: 7 से 8 चरणों में वोटिंग संभव

    चुनाव आयोग आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा और चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा. 7 से 8 चरणों में वोटिंग संभव है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लग जाएगी और चुनाव का बिगुल फूंक दिया जाएगा.

  • Lok Sabha Chunav 2024 Dates Live : आज दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

    5 घंटे बाद लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान में होगा. दोपहर तीन बजे चुनाव आयोग 2024 आम चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान करेगा. इसी के साथ चुनाव आयोग आंध्र प्रदेश, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी करेगा. कहा जा रहा है कि 7 से 8 चरणों में मतदान हो सकता है.

  • Lok Sabha Chunav 2024 Date Live: चुनाव के लिए कांग्रेस कितनी तैयार

    कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता और कांग्रेस पार्टी चुनाव के लिए तैयार है. मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करना है. ये मकसद कांग्रेस पार्टी और जनता का है. 2014 और 2019 में मोदी सरकार ने सपने बेचे थे और अब जनता जान गई है. महाविकास अघाड़ी की बैठक पर कहा कि जो हमारा धर्म है उसका पालन करना चाहिए. आज हमारे नेता शरद पवार और उद्धव से मिल रहे हैं. महाविकास अघाड़ी महाराष्ट्र में 48 की 48 सीटें जीतेगी. बीजेपी जीरो पर रहेगी.

  • Chandrashekhar Azad Statement: भीम आर्मी के चीफ का सपा को जवाब

    समाजवादी पार्टी के कोटे से टिकट न मिलने के बाद भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने इशारों में जवाब दिया. चंद्रशेखर आजाद ने लिखा कि जो कमजोर होते हैं वही किस्मत का रोना रोते हैं. जिन्हें उगना होता है वो पत्थर का सीना चीर कर भी उगते हैं.

  • Adhir Ranjan Chowdhury News: चुनाव आयोग पर अधीर रंजन चौधरी के सवाल

    लोकसभा चुनाव पर एनडीए के 400 पार वाले नारे पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बोलने से कुछ नहीं होने वाला है. मोदी का अंहकार उनके लिए बर्बादी साबित होगा. चुनाव आयोग किसी पक्ष का नहीं होना चाहिए. पिछले कई चुनाव में आचार संहिता के नियमों का सत्ता दल ने बेजा इस्तेमाल किया है. चुनाव आयोग कोई कदम नहीं उठाता है. लोग निडर और बिना भय के चुनाव में शामिल हों. सत्ता दल आम वोटर को बरगलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. चुनाव आयोग का तराजू सबके लिए समान होना चाहिए. ईवीएम के मुद्दे पर कहा कि उसका इस्तेमाल इस तरह होना चाहिए कि लोगों के मन में इसके प्रति कोई चिंता ना रहे.

  • West Bengal Lok Sabha Elections: ममता बनर्जी पर अधीर रंजन चौधरी का निशाना

    कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हमने टीएमसी पार्टी से इंडिया गठबंधन में शामिल होने के लिए कहा था. मगर वो शामिल नहीं हुईं. अंदर की बात क्या है इस बात का पता लगाना चाहिए. पिछले लोकसभा से इस लोकसभा चुनाव में हमारे नतीजे अच्छे होंगे. लेफ्ट की जहां पर ताकत है वो लड़ेंगे और जहां पर हमारी ताकत है वहां पर हम लड़ेंगे.

  • Lok Sabha Election: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का बयान

    आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उधमपुर से अपनी उम्मीदवारी पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह कहते हैं कि 2014 के बाद से तस्वीर काफी बदल गई है. पिछले 10 साल में, पीएमजीएसवाई के तहत उधमपुर में सड़कों का निर्माण किया गया है. तीन मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं. एक रेडियो स्टेशन और यहां तक ​​कि एक पासपोर्ट ऑफिस भी अब यहां खुल गया है. हमें सभी पहली बार मतदाताओं से उम्मीदें हैं.

  • PM Modi Letter: पीएम मोदी के लेटर में क्या लिखा है?

    विकास और विरासत को साथ लेकर आगे बढ़ते भारत ने बीते एक दशक में जहां बुनियादी ढांचों का अभूतपूर्व निर्माण देखा, तो वहीं हमें अपनी समृद्ध सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय धरोहरों के पुनरुत्थान का साक्षी बनने का गौरव भी प्राप्त हुआ. अपनी समृद्ध संस्कृति और परंपरा को सहेजकर आगे बढ़ते देश पर आज हर देशवासी को गर्व है. यह आपका विश्वास और समर्थन ही था कि जीएसटी लागू करना, धारा 370 समाप्त करना, तीन तलाक पर नया कानून, संसद में महिलाओं के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम, नये संसद भवन का निर्माण, आतंकवाद और नक्सलवाद पर कठोर प्रहार जैसे अनेक ऐतिहासिक और बड़े फैसले लेने से हम चूके नहीं. लोकतंत्र की खूबसूरती जनभागीदारी और जनसहयोग में है. देशहित के लिए बड़े फैसले लेने, बड़ी योजनाएं बनाने और उन्हें सुचारू रूप से लागू कर पाने की शक्ति और ऊर्जा मुझे आपके विश्वास और सहयोग से ही प्राप्त होती रही है. विकसित भारत के निर्माण के जिस संकल्प के साथ देश आगे बढ़ रहा है, उसकी पूर्ति में मुझे आपके विचारों, सुझावों, साथ और सहयोग की आवश्यकता है. मुझे विश्वास है कि आपका आशीर्वाद और समर्थन हमें निरंतर मिलता रहेगा. राष्ट्रनिर्माण के लिए हमारे प्रयास बिना थके, बिना रुके अनवरत जारी रहेंगे, यह मोदी की गारंटी है. आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ. आपका नरेन्द्र मोदी.

  • Modi Sarkar Message: आ गया मोदी सरकार का मैसेज

    चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले व्हाट्सऐप पर मोदी सरकार का मैसेज आया है. मैसेज में मोदी सरकार की योजनाओं पर फीडबैक मांगा गया है. मैसेज में लिखा है कि यह पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भारत सरकार के विकसित भारत संपर्क केंद्र द्वारा भेजा गया है. पिछले 10 वर्षों में भारत सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ देश के 140 करोड़ से ज्यादा नागरिकों को मिला है एवं भविष्य में भी मिलता रहेगा. विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए आपका साथ और आपका सुझाव बहुत आवश्यक है. आपसे अनुरोध है कि योजनाओं को लेकर आपके विचार जरूर लिखें.

  • PM Modi Rally: 3 राज्यों में रैलियां और रोड शो करेंगे प्रधानमंत्री

    प्रधानमंत्री मोदी 2 दिन में दक्षिण भारत के 3 राज्यों में रैलियां और रोड शो करेंगे. पीएम मोदी 17 मार्च को आंध्र प्रदेश में रैली करेंगे और 18 मार्च को कर्नाटक और तमिलनाडु जाएंगे और कई रैलियों को संबोधित करेंगे. 17 मार्च को अपने आंध्र प्रदेश दौरे के दौरान PM मोदी पलनाडु जिले में NDA की बैठक में भी शामिल होंगे. बैठक में 10 साल बाद तीनों गठबंधन सहयोगी टीडीपी, जनसेना और बीजेपी शामिल होंगी. पीएम मोदी, चंद्रबाबू नायडू और कल्याण एक साथ नजर आएंगे. NDA की इस बैठक में लोकसभा और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. आंध्र प्रदेश में NDA के सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे पर 11 मार्च को सहमति बन गई थी. जिसके मुताबिक आंध्र में बीजेपी लोकसभा की 6 ,TDP 17 और पवन कल्याण की जनसेना दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

  • Naredra Modi South India Rally: पीएम मोदी खोलेंगे साउथ का द्वार?

    चुनाव आयोग आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. तो इसके अगले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 370 सीटें जीतने के मिशन पर दक्षिण भारत के राज्यों में रैलियां करेंगे. बीजेपी इस लोकसभा चुनाव में 370+ का लक्ष्य लेकर चल रही है. और इस लक्ष्य को पाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी देशभर में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 मार्च से अगले 2 दिन आंध्र प्रदेश और कर्नाटक और तमिलनाडु में कई रैलियां और रोड शो करेंगे.

  • 2024 Election Opinion Poll: एमपी-गुजरात में कितनी सीटों का अनुमान?

    ZEE NEWS और MATRIZE के ओपिनियन पोल के मुताबिक, महाराष्ट्र में 48 में से 45 सीट, बिहार में 37 सीट, मध्य प्रदेश में 28 सीट, गुजरात में 26 सीट, राजस्थान में 25 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, NDA को पश्चिम बंगाल में 17, हरियाणा में 9 सीट और दिल्ली की सभी 7 लोकसभी सीट मिलती दिख रही है.

  • 2024 Election Opinion Poll: यूपी में किसकी हो सकती है जीत?

    ZEE NEWS और MATRIZE के सर्वे में आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 सीटों में मोदी लहर साफ-साफ नजर आ रही है. NDA को 78 सीट मिलती नजर आ रही हैं जबकि इंडिया गठबंधन सिर्फ 2 सीटों पर सिमटता दिख रहा है. वहीं, बाकी राज्यों के ओपिनियन पोल में भी बीजेपी की दबदबा साफ दिखाई दे रहा है.

  • Lok Sabha Election Opinion Poll: ओपिनियन पोल में किसकी जीत का अनुमान?

    लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान से पहले ZEE NEWS के लिए MATRIZE ने ओपिनियन पोल किया है. ये ओपिनयन पोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीनगर दौरे और पूरे देश में CAA लागू होने के ठीक बाद किया गया. वैसे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 चुनाव में बीजेपी के 370 और NDA के 400 प्लस सीट जीतने का दावा कर चुके हैं. और Zee News & Matrize के Opinion Poll में उनका ये दावा करीब करीब सही होता दिख रहा है. Opinion Poll के मुताबिक, BJP के साथ-साथ NDA को भी इस बार 2019 के लोकसभा चुनाव से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही है. Zee News & Matrize के सर्वे में NDA गठबंधन को 390 सीटें मिल सकती है. I.N.D.I.A. गठबंधन को 96 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि अन्य के खाते में 57 सीटें जाती दिख रही हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link